Posts

Showing posts from December, 2024

अलविदा 2024🪷

*🪷 अलविदा 2024🪷* एयर कमांडर विशाल एक जेट पायलट था।  एक लड़ाई में उसके फाइटर प्लेन पर एक मिसाइल लगी पर वह पैराशूट की सहायता से बाहर आ गया । उसने कई अवार्ड जीते और कई मेडल भी। 5 साल बाद एक दिन में एक रेस्टोरेंट में विशाल अपनी पत्नी के साथ बैठा था। एक आदमी दूसरी टेबल से उसके पास आया और पूछा "आप कैप्टन विशाल हो ना ।  जो फाइटर प्लेन चलाते थे, जिसको मिसाइल लगी थी" विशाल ने आश्चर्य से पूछा "आपको कैसे पता"? वह आदमी मुस्कुराया और उस ने जवाब दिया "मैंने ही तुम्हारा पैराशूट पैक किया था" विशाल आश्चर्यचकित हो गया और उसने सोचा कि यदि उसका पैराशूट उस दिन काम नहीं किया  होता तो वह आज यहां नहीं होता! विशाल उस पूरी रात सो नहीं पाया वह उस आदमी के बारे में सोचता रहा , उसने सोचा मैंने इस आदमी को कितनी बार देखा पर कभी उसे यह नहीं कहा गुड मॉर्निंग आप कैसे हो या कुछ और क्योंकि मैं फाइटर पायलट था और वह आदमी सिर्फ एक सेफ्टी वर्कर। इसलिए दोस्तों यह हमेशा ध्यान रखें कि  आपका पैराशूट कौन पैक कर रहा है, हर आदमी के साथ ऐसा कोई है जो उसे वह देता  है जिससे हमारा जीवन चलता है। हमें जीवन ...

अतिविद्वान सरदारजी।

एक छोटे से जंक्शन स्टेशन पर एक लोकल पैसेंजर ट्रेन रुकी।  क्योंकि रेल्वे को सूचना मिली थी कि इस ट्रेन में रोज 400 - 500 यात्री बिना टिकिट यात्रा करते है। तो रेल्वे का टिकिट चेकिंग दस्ता 4  - 5 उच्चाधिकारियों सहित प्लेटफॉर्म पर चौकन्ना खड़ा था। ज्योहीं ट्रैन रुकी, एक पढ़े लिखे, सूटेड बूटेड, सौम्य से दिखने वाले सरदारजी ट्रैन से उतरे।  टिकिट चेकिंग दस्ते ने उन्हें घेर कर उनसे टिकिट पूछा,  सरदारजी दस्ते को गच्चा देकर प्लेटफॉर्म के एक छोर की ओर भागने लगे।  आगे आगे सरदारजी, पीछे पीछे अधिकारी। लगभग 200 मीटर भागने के बाद प्लेटफॉर्म के एक छोर पर दस्ते ने सरदार जी को धर दबोचा। सरदारजी ने अधिकारियों से कड़क कर पूछा, "आपने मुझे क्यों पकड़ा ?" अधिकारी बोले, "एक तो तुम बिना टिकिट यात्रा कर रहे हो और ऊपर से चोरों की तरह भाग भी रहे हो।" सरदारजी ने फिर कड़क कर पूछा, "मुहँ सम्भाल कर बार करो, मुझे चोर कहने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, मैं बहुत ही पढा लिखा अर्थशास्त्री हूँ, मेरी लिखी पुस्तकें ऑक्सफोर्ड और केम्ब्रिज में पढ़ाई जाती है, मैं एक घनघोर कट्टर ईमानदार के रूप में दुनिया में प्रसि...

राधे - राधे - आज का भगवद् चिन्तन

राधे - राधे - आज का भगवद् चिन्तन                   30 - 12 - 2024            || संबंध निर्वाह की कला ||   🌞    मधुर संबंधों के पुष्प ही हमारी जीवन बगिया को सुंदर एवं सुगंधित बनाते हैं। जीवन में संबंध आसानी से बन तो जाते हैं लेकिन आसानी से सम्भल नहीं पाते इसलिए प्रेम के शीतल जल व विश्वास की खाद के नित्य प्रयोग से इनकी जड़ों को मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। अविश्वास की आँच एवं क्रोध की बाढ़ में संबंध का पौधा कभी नहीं पनप सकता है।  🌞     संबंधों की कदर भी पैसों के जैसे ही करनी चाहिए क्योंकि दोनों को कमाना मुश्किल है पर गँवाना बहुत आसान। छोटी-छोटी बातें ही हमारे संबंधो में कड़वाहट घोल देती हैं इसलिए संबधों की मधुरता बनाये रखने के लिए छोटी-छोटी बातों को अनदेखा कर देना भी जीवन की एक बहुत बड़ी कला है। यदि हमारे लिए स्व प्रतिष्ठा से अधिक मूल्य हमारे संबंधों का है तो जीवन में बहुत सारी बातों को अनसुना करके आगे बढ़ जाना ही इनको टिकाऊ रखने का एकमात्र उपाय है।🙏🏻

Sa Re Ga Ma Pa... Song Review

Let’s start the day with me wishing my darling wife *”Happy Wali Anniversary”* and dedicating this song, which signifies how we learned to live and sing the tunes, bring love and happiness in our married life with the melody and rhythm and sur provided by God.  Nothing is complete in life without the love and support of loved ones, family and friends old and new. We wish thank you all from the bottom of our hearts for being part of our journey, dreams and memories and making it more enjoyable, and happy and fun.  Today’s song is from from Subodh Mukherjee’s 1970 romantic drama film *”Abhinetri”* directed by Abhinetri.  The film starred Shashi Kapoor and Hema Malini. They were supported by Nirupa Roy, Nazir Hussain, Bella Bose, Mac Mohan and Asit Sen.  Abhinetri was one of the earlier movies of Hema Malini. Here she was paired up with Shashi Kapoor. First film of Shashi Kapoor and Hema Malini together as lead actors. Hema in one if her interview taken after demise of ...

सुंदर राजस्थान

राजस्थानी लोगों को छोड़कर शेष दुनिया को लगता है कि राजस्थान में पानी नहीं है और यहाँ खून सस्ता व पानी महँगा हैं... जबकि यहाँ सबसे शुद्धता वाला पानी जमीन में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। राजस्थान के लोगों को पूरे विश्व में सबसे बड़े कंजूस कृपण समझा जाता है... जबकि पूरे भारत के 95% बड़े उद्योगपति राजस्थान के हैं, राममंदिर के लिए सबसे ज्यादा धन राजस्थान से मिला है...  राममंदिर निर्माण में उपयोग होने वाला पत्थर भी राजस्थान का ही है..! राजस्थान के लोगों के बारे में दुनिया समझती है ये प्याज और मिर्च के साथ रोटी खाने वाले लोग हैं... जबकि पूरे विश्व मे सर्वोत्तम और सबसे शुद्ध भोजन परम्परा राजस्थान की हैं...  पूरे विश्व मे सबसे ज्यादा देशी घी की खपत राजस्थान में होती हैं, यहाँ का बाजरा विश्व के सबसे पौष्टिक अनाज का खिताब लिये हुए है..! राजस्थानी लोगों को छोड़कर शेष दुनिया को लगता है कि राजस्थान के लोग छप्पर और झौपड़ियों में रहते हैं इन्हें पक्के मकानों की जानकारी कम हैं... जबकि यहाँ के किले,इमारतें और उन पर अद्भुत नक्काशी विश्व में दूसरी जगह कहीं नही हैं...  यहाँ अजेय किले और हवेलियाँ ...

कृतघ्नता से बचें

🚩                  il.Joy.of.Truth.चिंतन.li                     || कृतघ्नता से बचें ||         *किसी के द्वारा किये गये उपकार को भूल जाना दुनिया का सबसे निम्न कार्य है। कृतघ्न मनुष्य इस दुनिया में सबसे अभागा है। दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं, जिनका कितना भी भला कर दो पर वो याद नहीं रखेंगे लेकिन कभी उनका सहयोग न कर सको तो उस बात को अवश्य याद रखेंगे। उनके भीतर कृतज्ञता नहीं होती, वो कृतघ्न होते हैं। ये समष्टि भी उस व्यक्ति को दण्डित करती है जो किसी के किये उपकार को भूल जाता है।*      *जिसने संकट के समय में जब चारों तरफ निराशा का अंधकार छाया था और कोई भी तुम्हारे साथ खड़ा न था, तब कंधे पर हाथ रखा हो, प्यार दिया हो, संभाला हो, उत्साह के वचन कहे हों उनके प्रति सदैव कृतज्ञ अवश्य रहना चाहिए। यदि किसी ने कभी भी और थोड़ा भी आपके साथ कुछ अच्छा किया है तो उसके प्रति सदैव कृतज्ञता का भाव बना रहना चाहिए। जिसके जीवन में कृतज्ञता है, उसके सहयोग के लिए हजारों हाथ स्वतः ...

मूली खाने के फायदे*

* मूली खाने के फायदे* 1. रोजाना सुबह खाने में मूली का सेवन करने से डायबिटीज से जल्द छुटकारा मिल सकता है। 2. मूली खाने से जुखाम रोग में लाभ होता है।इसीलिए मुली को स्लाद के रूप में जरूर खाना चाहिए! 3. हर-रोज मूली के ऊपर काला नमक डालकर खाने से भूख न लगने की समस्या दूर हो जाती हैं! 4. मूली खाने से हमें विटामिन ए मिलता है।जिससे हमारे दांतो को  मजबूती मिलती है। 5. मूली खाने से बाल झड़ने की समस्या दूर हो जाती है। 6. बवासीर रोग में कच्ची मूली या मूली के पत्तो की सब्जी बनाकर खाना फायदेमंद होता है। 7. अगर पेशाब का बनना बंद हो जाये तो मूली का रस पीने से पेशाब दोबारा बनने लगता है। 8. हर-रोज 1 कच्ची मूली सुबह उठते ही खाने पीलीया रोग में आराम मिलता है। 9. अगर आपको भी खट्टी डकारे आती हैं, तो मूली के 1 कप रस में अदरक का रस मिलाकर पीने से लाभ मिलता है। 10. नियमित रूप से मूली खाने से मुँह,आंत और किडनी की कैंसर का खतरा कम रहता है। 11. थकान मिटाने और नींद लाने में भी मूली सहायक है। 12. मोटापा दूर करने के लिए मूली के रस में नींबू और नमक मिलाकर सेवन करें। 13. पायरिया से परेशान लोग मूली के रस से दिन में 2...

*मैं हिन्दू हूं*मैं पहचान हूँ अखंड भारत की .!!!

* ओशो का महानतम कथन* *ओशो ने कहा* - जब से मैंने होश संभाला है लगातार सुनता आ रहा हूँ कि- *बनिया* कंजूस होता है !! *नाई* चतुर होता है !! *ब्राह्मण* धर्म के नाम पर सबको बेवकूफ बनाता है !! *यादव* की बुद्धि कमजोर होती है !! *राजपूत*;अत्याचारी होते हैं !! *दलित* गंदे होते हैं !! *जाट, गड़रिया और गुर्जर* बेवजह लड़ने वाले होते हैं !! *मारवाड़ी* लालची होते हैं !!  और ना जाने ऐसी कितनी *असत्य बातें* सभी हिन्दुओं को आहिस्ते-आहिस्ते सिखाई गयी ...!! *नतीजा!*  -- हीन भावना ...!!  -- एक दूसरे की जाति पर "शक" और "द्वेष"। धीरे-धीरे आपस में टकराव होना शुरू हुआ और अंतिम परिणाम हुआ कि "मजबूत", "कर्मयोगी" और "सहिष्णु" *हिन्दू समाज* आपस में ही लड़कर कमजोर होने लगा .....!! उनको उनका लक्ष्य प्राप्त हुआ ! हजारों साल से आप साथ थे! आपसे लड़ना मुश्किल था !! अब आपको मिटाना आसान है !! आपको पूछना चाहिए था कि *अत्याचारी राजपूतों* ने सभी जातियों की रक्षा के लिए हमेशा अपना "खून" क्यों बहाया?... आपको पूछना था कि अगर *दलित* को "ब्राह्मण" इतना ही गन्दा समझ...

Company Matters...!!!😀😀

Sit for 10 mins with an alcoholic - u will feel life is very stress free. Sit for 10 mins with sadhus & sanyasis - u will feel like gifting away everything to charity. Sit for 10 mins with a politician - u will feel all ur studies are useless. *Sit for 10 mins with a LIC agent - u will feel that it is better to die.* Sit for 10 mins with traders - u will feel ur earnings are too meagre. Sit for 10 mins with scientists - u will feel the enormity of ur ignorance. *Sit for 10 mins with good teachers - u will feel like wanting to become a student again.* Sit for 10 mins with a farmer or a worker - u will feel u are not working hard enough. *Sit for 10 mins with a soldier - u will feel ur services & sacrifices are insignificant.* Sit for 10 mins with a good friend - u will feel ur life is heaven!   This one is the best  Sit for 10 mins with ur wife - u will feel u are the most useless person on earth. Company Matters...!!!😀😀

Song info :"Jhumka Gira Re", "

Let’s start the day and week with Premji’s 1966 thriller film *”Mera Saaya”* directed by Raj Khosla.  The film starred Sunil Dutt and Sadhna. They were supported by Shivraj, Anwar Hussain, K N Singh, Manmohan, Dhumal, Mukri and Prem Chopra.  The film was remake of Marathi film Pathlag 1964 staring well known actor Kashinath Ghanekar. It won the Filmfare Best Sound Award for Manohar Amberkar. The songs "Jhumka Gira Re", "Naino Mein Badara Chhaye", "Tu Jahan Jahan Chalega" became Superhit.  “Mera Saaya” was full of outstanding Lata-Madan Mohan songs that have gone on to become immortal evergreen songs. But pray which of “Mera Saaya” songs became the most popular those days? It was none of these Lata songs, or even the Rafi one. The song that caught the imagination of the audience those ways was the light hearted song sung by Asha Bhonsle viz “jhumka gira re Bareli ke bazaar me”. It is difficult to imagine that the racy music of this song was a Madan Mohan co...

आज अन्तर्राष्ट्रीय साड़ी दिवस 🙏

जय श्री कृष्ण🙏🙏 आज अन्तर्राष्ट्रीय साड़ी दिवस  भारतीय नारी का मर्यादित सौन्दर्य  * मैं साड़ी हूं*  मैं साड़ी हूॅ, मैं धोती हूँ,  मैं पट्टू हूँ , मैं लुगड़ा हूँ , *तुम ये मत मुझे समझ लेना,*  *बस छः मीटर का टुकड़ा हूँ ।* 🌷*मैं भारत मां का आंचल हूँ,*  *मैं भारत मां का मुखड़ा हूँ।*🌹 कश्मीर मे मैं पशमीना हूँ,  पंजाब मे मै फुलकारी हूँ,  रावी-चनाब की धड़कन हूँ,  मैं जम्मू -तवी की आरी हूँ  । राजस्थानी बंधेज हूँ मैं  गुजराती भुज-रैबारी हूँ,  कोंकण -गोवा की कुनबी हूँ,  मैं मुम्बईया नौवारी हूँ  । मैं छत्तीसगढ़ का कोसा हूं, आसाम नंदिनी ऐरी हूं, मै अमर महेश्वर के तट पर,   हूँ बाग़ प्रिंट , चंदेरी हूं। मैं संबलपुरी हूँ, गमछा हूँ,  मैं तंतुज हूँ, टंगाइल हूँ मैं कांजीवरम हूँ रेखा की,  बालीवुड की स्टाइल हूँ । मै लखनऊ की हूँ चिकनकारी,  मैं रंग-बिरंगी दिल्ली हूँ,  मशहूर बनारस की साड़ी आंध्रा की पोचमपल्ली हूँ । दक्षिण भारत मे चेट्टिनाड हूँ,  उडुपी हूॅ, मै इल्कल हूँ,  हूँ कालहस्ती की क़लमकारी , मलखा...

अनमोल संदेश

* 4,85,56,75,90,000.00/- ₹ (चार खरव पिच्चासी अरब छप्पन करोड़ पचहत्तर लाख नव्वे हजार रु मात्र)की संपत्ति रखने वाले राकेश झुनझुनवाला (बिगबुल/स्टॉक ट्रेडर) के निधन से पहले के अंतिम शब्द.....*  मैं व्यापार जगत में सफलता के शिखर पर पहुँच चुका हूँ। मेरा जीवन दूसरों की नज़र में एक उपलब्धि है। हालाँकि, काम के अलावा मेरे पास कोई खुशी नहीं थी। पैसे केवल एक सत्य हैं जिसका मैं उपयोग करता हूँ।   इस समय अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए और अपनी पूरी जिंदगी को याद करते हुए, मुझे एहसास होता है कि मुझे जो पहचान और पैसे पर गर्व था, वह मृत्यु से पहले झूठा और बेकार हो गया है।   आप अपनी कार चलाने या पैसे कमाने के लिए किसी को किराए पर ले सकते हैं। लेकिन, आप किसी को पीड़ित होने और मरने के लिए किराए पर नहीं ले सकते।   खोई हुई भौतिक वस्तुएँ मिल सकती हैं। लेकिन एक चीज़ है, जो खो जाने पर कभी नहीं मिलती - और वह है "जीवन"।   हम जीवन के किसी भी चरण में हों, समय के साथ हमें उस दिन का सामना करना होगा, जब दिल बंद हो जाएगा।   अपने परिवार, जीवनसाथी और दोस्तों से प्यार कर...

आप को जीवित रहना है क्या?

😇 * मशहूर हस्तियों की मौजूदगी वाली एक पार्टी में, एक बुजुर्ग सज्जन  लाठी के सहारे मंच पर आए और अपनी सीट पर बैठ गए...* होस्ट ने पूछा, "क्या आप अभी भी अक्सर डॉक्टर के पास जाते हैं ? *बुजुर्ग ने कहा, "हाँ, अक्सर जाता हूं !* होस्ट ने पूछा, "क्यों ?" बुजुर्ग ने कहा, *"रोगियों को अक्सर डॉक्टर के पास जाना चाहिए ! तभी डॉक्टर जीवित रह सकता है !!* दर्शकों ने  बुजुर्ग की मजाकिया भाषा के लिए तालियाँ बजाईं।  होस्ट ने फिर पूछा: *"क्या आप फिर फार्मासिस्ट के पास भी जाते हैं..."* बुजुर्ग ने जवाब दिया, *"बेशक... क्योंकि फार्मासिस्ट को भी जीवित रहना है।"* इस पर लोगो ने और तालियाँ फिर से बजाई। होस्ट ने  फिर पूछा, " तो क्या आप फार्मासिस्ट के द्वारा दी गई दवा खाते भी हैं ?"  बुजुर्ग ने कहा, *"नहीं ! मैं अक्सर फेंक देता हूँ क्योंकि मुझे भी जीवित रहना हैं !!"* इस पर दर्शक और भी हँसे। अंत में मेजबान ने कहा: "इस साक्षात्कार के लिए आने के लिए धन्यवाद!" बुजुर्ग ने उत्तर दिया, *"आपका स्वागत है ! मुझे पता है, आपको भी जीवित रहना है !!...

Song Review

Let’s start the day with paying homage to the *”Ustad”* who bought Indian classical music to the global audience, *”Zakir Hussain Allarakha Qureshi (9 March 1951 – 15 December 2024)”*  Hussain was awarded the titles of Padma Shri in 1988, Padma Bhushan in 2002,  and Padma Vibhushan in 2023. Presented with the Sangeet Natak Akademi Award in 1990 by the President of India, making him one of the youngest musicians to receive this recognition given by the Sangeet Natak Academy, India's National Academy of Music, Dance & Drama. On 8 February 2009 for the 51st Grammy Awards, Hussain won the Grammy in the Contemporary World Music Album category for his collaborative album Global Drum Project along with Mickey Hart, Sikiru Adepoju & Giovanni Hidalgo. In 2024 he made history at the 66th Grammy Awards by becoming the first Indian musician to win three Grammy Awards in a single night. He was as great a man as he was a tabla player, composer, percussionist, music producer, and fil...

परमेश्वर!! कृपा🙏

🙏🌹🌹🙏 *!! हे परमेश्वर!!* कोई आवेदन नहीं किया था, किसी की सिफारिश नहीं थी, फिर भी यह स्वस्थ शरीर प्राप्त हुआ। *सिर से लेकर पैर के अंगूठे तक* हर क्षण *रक्त* प्रवाह हो रहा है... *जीभ पर* नियमित लार का अभिषेक हो रहा है... न जाने कौनसा *यंत्र* लगाया है कि निरंतर *हृदय* धड़कता है... *पूरे शरीर, हर अंग* में बिना रुकावट संदेशवाहन करने वाली प्रणाली  कैसे चल रही है कुछ समझ नहीं आता! *हड्डियों और मांस में* बहने वाला *रक्त* कौन सा अद्वितीय *आर्किटेक्चर* है, इसका किसी को अंदाजा भी नहीं है। *हजार-हजार मेगापिक्सल वाले दो-दो कैमरे* के रूप में आंखें संसार के दृश्य कैद कर रही हैं! *दस-दस हजार* टेस्ट करने वाली *जीभ* नाम की टेस्टर कितने प्रकार के स्वाद का परीक्षण कर रही हैं! सैकड़ों *संवेदनाओं* का अनुभव कराने वाली *त्वचा* नाम की *सेंसर प्रणाली* का विज्ञान जाना ही नहीं जा सकता। अलग-अलग *फ्रीक्वेंसी की* आवाज पैदा करने वाली *स्वर प्रणाली* शरीर में कंठ के रूप में है। उन फ्रीक्वेंसी को *कोडिंग-डीकोडिंग* करने वाले *कान* नाम का यंत्र इस शरीर की विशेषता है। *पचहत्तर प्रतिशत पानी से भरा शरीर लाखों रोमकूप होने...

Humor

कुछ बातें जो आज भी दिल में ही हैं…. बात उन दिनों की है, जब  *मैं स्कूल में पढ़ा करता था..!* मैंने अपने घरवालों को मार्कशीट दिखाई जिसमें मुझे *गणित में 100 में से 90 अंक प्राप्त हुए थे..!* घर वालों ने मार्कशीट देखी और मुझे पीटने लगे *तुम इतने समझदार कब से हो गए, जरूर 9 के 90 करें है....* *"0" अपने आप बढ़ाते  हो बोल-बोल कर मुझे  पीट रहे थे* और मैं रो रहा था, मैं हाथ जोड़-जोड़ कर बोल रहा था कि मैंने "0" नहीं बढ़ाया..! मगर घरवाले सच्चाई सुनने के मूड में नहीं थे और मुझे पीटे जा रहे थे। आज भी मैं इतने सालों बाद यही कहूंगा कि मैंने "0" नहीं बढ़ाया था...! *मैंने 00 की जगह पहले जीरो को "9" बनाया था* 😂😂😜😞😞

हार्ट अटैक.

हार्ट अटैक..हमारे  देश  भारत  में  3000 साल  पहले  एक  बहुत  बड़े ऋषि  हुये थे महाऋषि वागवट.. इसे सेव कर सुरक्षित कर लें, ऐसी पोस्ट कम ही आती है..अंत तक जरुर पढ़े🧵 उनका  नाम  था महाऋषि वागवट  जी उन्होंने एक   पुस्तक   लिखी थी जिसका  नाम  है अष्टांग हृदयम (Astang    hrudayam) और  इस  पुस्तक  में  उन्होंने बीमारियों  को  ठीक  करने  के लिए 7000 सूत्र  लिखें  थे  यह  उनमें  से  ही  एक  सूत्र है वागवट  जी  लिखते  हैं  कि कभी  भी  हृदय  को  घात  हो रहा  है मतलब  दिल  की  नलियों  मे blockage  होना  शुरू  हो  रहा   है ! तो  इसका  मतलब  है  कि रक्त  (blood)  में , acidity (अम्लता )  बढ़ी  हुई  है अम्लता  आप  समझते  हैं जिसको  अँग्रेजी  में  कहते...

मानवता 🌷

        *♨️ आज की प्रेरणा प्रसंग ♨️*                  *🌷 मानवता 🌷* एकादशी से अगले दिन एक भिखारी  एक सज्जन की दुकान पर भीख मांगने पहुंचा। सज्जन व्यक्ति ने 1 रुपये का सिक्का निकाल कर उसे दे दिया।भिखारी को प्यास भी लगी थी,वो बोला बाबूजी एक गिलास पानी भी पिलवा दो,गला सूखा जा रहा है। सज्जन व्यक्ति गुस्से में बोले - तुम्हारे बाप के नौकर बैठे हैं क्या हम यहां, पहले पैसे अब पानी थोड़ी देर में रोटी मांगेगा चल भाग यहां से। भिखारी बोला:-बाबूजी गुस्सा मत कीजिये मैं आगे कहीं पानी पी लूंगा।पर जहां तक मुझे याद है,कल इसी दुकान के बाहर मीठे पानी की छबील लगी थी और आप स्वयं लोगों को रोक रोक कर जबरदस्ती अपने हाथों से गिलास पकड़ा रहे थे, मुझे भी कल आपके हाथों से दो गिलास शर्बत पीने को मिला था।मैंने तो यही सोचा था आप बड़े धर्मात्मा आदमी है पर आज मेरा भरम टूट गया। कल की छबील तो शायद आपने लोगों को दिखाने के लिये लगाई थी। मुझे आज आपने कड़वे वचन बोलकर अपना कल का सारा पुण्य खो दिया। मुझे माफ़ करना अगर मैं कुछ ज्यादा बोल गया हूँ तो। सज्जन व्यक्ति क...

महत्वपूर्ण जानकारी

*🛕 जय श्री कृष्ण🙏* *🔔 महत्वपूर्ण जानकारी 🔔* दो लिंग : नर और नारी । दो पक्ष : शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष। दो पूजा : वैदिकी और तांत्रिकी (पुराणोक्त)। दो अयन : उत्तरायन और दक्षिणायन। तीन देव : ब्रह्मा, विष्णु, शंकर। तीन देवियाँ : महा सरस्वती, महा लक्ष्मी, महा गौरी। तीन लोक : पृथ्वी, आकाश, पाताल। तीन गुण : सत्वगुण, रजोगुण, तमोगुण। तीन स्थिति : ठोस, द्रव, वायु। तीन स्तर : प्रारंभ, मध्य, अंत। तीन पड़ाव : बचपन, जवानी, बुढ़ापा। तीन रचनाएँ : देव, दानव, मानव। तीन अवस्था : जागृत, मृत, बेहोशी। तीन काल : भूत, भविष्य, वर्तमान। तीन नाड़ी : इडा, पिंगला, सुषुम्ना। तीन संध्या : प्रात:, मध्याह्न, सायं। तीन शक्ति : इच्छाशक्ति, ज्ञानशक्ति, क्रियाशक्ति। चार धाम : बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम्, द्वारका। चार मुनि : सनत, सनातन, सनंद, सनत कुमार। चार वर्ण : ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र। चार निति : साम, दाम, दंड, भेद। चार वेद : सामवेद, ॠग्वेद, यजुर्वेद, अथर्ववेद। चार स्त्री : माता, पत्नी, बहन, पुत्री। चार युग : सतयुग, त्रेतायुग, द्वापर युग, कलयुग। चार समय : सुबह, शाम, दिन, रात। चार अप्सरा : उर्वशी, रंभा, ...

Ustad Zakir Hussain ji🙏

Image
Home / India Zakir Hussain: Exploring the Family Tree of the Tabla Maestro By Madhuri Adnal  Updated: Monday, December 16, 2024, 1:35 [IST] Ustad Zakir Hussain, recognized globally for his unparalleled skill on the tabla, stands as a testament to the transformative power of music that transcends cultural boundaries. Born into a family deeply rooted in musical tradition, with his father Ustad Alla Rakha being a legendary tabla virtuoso, Hussain was destined to follow in the grand musical footsteps laid before him. His journey into the realms of music began early, with his professional debut at the tender age of 12, under the watchful guidance of his father. This early start was the foundation of a career that would later see Hussain become a luminary in the world of music, blending the rich tones of Indian classical music with the vibrant rhythms of global genres. Throughout his career, Hussain has been at the forefront of musical innovation, collaborating with a myriad ...

महत्वपूर्ण जानकारी

*🛕 जय श्री कृष्ण🙏* *🔔 महत्वपूर्ण जानकारी 🔔* दो लिंग : नर और नारी । दो पक्ष : शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष। दो पूजा : वैदिकी और तांत्रिकी (पुराणोक्त)। दो अयन : उत्तरायन और दक्षिणायन। तीन देव : ब्रह्मा, विष्णु, शंकर। तीन देवियाँ : महा सरस्वती, महा लक्ष्मी, महा गौरी। तीन लोक : पृथ्वी, आकाश, पाताल। तीन गुण : सत्वगुण, रजोगुण, तमोगुण। तीन स्थिति : ठोस, द्रव, वायु। तीन स्तर : प्रारंभ, मध्य, अंत। तीन पड़ाव : बचपन, जवानी, बुढ़ापा। तीन रचनाएँ : देव, दानव, मानव। तीन अवस्था : जागृत, मृत, बेहोशी। तीन काल : भूत, भविष्य, वर्तमान। तीन नाड़ी : इडा, पिंगला, सुषुम्ना। तीन संध्या : प्रात:, मध्याह्न, सायं। तीन शक्ति : इच्छाशक्ति, ज्ञानशक्ति, क्रियाशक्ति। चार धाम : बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम्, द्वारका। चार मुनि : सनत, सनातन, सनंद, सनत कुमार। चार वर्ण : ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र। चार निति : साम, दाम, दंड, भेद। चार वेद : सामवेद, ॠग्वेद, यजुर्वेद, अथर्ववेद। चार स्त्री : माता, पत्नी, बहन, पुत्री। चार युग : सतयुग, त्रेतायुग, द्वापर युग, कलयुग। चार समय : सुबह, शाम, दिन, रात। चार अप्सरा : उर्वशी, रंभा, ...

मैथी

जाड़े को ताड़ें मैथी की गर्मी के साथ। मैथी भारतीय गृहणियों द्वारा जांची परखी वह घरेलू औषधि है, जिसका लोहा विज्ञान भी मानता है।               मैथी के बीज मसाले, सब्जी व टॉनिक की तरह,  तथा पत्ते साग और पराठे में प्रयोग किये जाते हैं। हर एक का अपना अलग महत्व है। इसकी शक्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि छाछ और कढ़ी जैसे शीतल प्रवत्ति वाले भोज्य पदार्थ भी मैथी पड़ते ही शीत ऋतु में सेवन योग्य हो जाते हैं।              ये तो हुयी बड़े बुजुर्गों की सीख, चलिये कुछ अपनी सुनाता हूँ। मैथी के बीज याने मैथी दाना भारतीय मसालों में अग्रिम पंक्ति पर आता है। छाछ, कढ़ी जैसे व्यंजन बने, और इनमे मैथीदाना न पड़े तो जैसे मजा ही नही आता है। कई वैज्ञानिक शोध भी इसके पक्ष में गवाही देते नजर आते हैं कि इसके प्रयोग से कोलेस्ट्रॉल में कमी आकर हृदय रोगमुक्त होता है। मशाले में शामिल होने के कारण यह तो सभी जानते हैं कि ये भोजन को पचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन ये बहुत कम लोग जानते होंगे कि यह पेनक्रियाज के लेंगरहेंस की बीटा को ...

मूँगफली....

..... मूँगफली.... ठंड में मूँगफली खाने के बाद मैंने कुछ तथ्य इकट्ठे किए हैं । तथ्य कुछ इस प्रकार हैं : जब भी आप ये सोंचे कि अब बस करता हूँ तो आख़िरी वाली मूँगफली का कड़वा हुआ स्वाद आपको ५-६ मूँगफली और खाने को मजबूर कर देता है ।😁 कितना भी स्वच्छ भारत अभियान के समर्थक हों , मूँगफली के छिलके इधर उधर फेंकने के अपने अलग मज़े हैं । साथ ही अगर पास ही आग जल रही हो तो छिलके उसमे डालने का अलग ही आनंद है ।😁 अगर ४-५ लोग एकसाथ मूँगफली खा रहे हैं तो आपके खाने की स्पीड सामने वालों के खाने की स्पीड पर बहुत हद तक निर्भर करती है ।😁 जब मूँगफली का स्वाद अपने चरम पर होता है तो एक मूँगफली के अंदर भरी हुई मिट्टी / रेत या नमक आपकी स्वाद ग्रंथियों की ऐसी की तैसी कर देती हैं ।😁 मूँगफली के साथ मिलने वाली नमक की पुड़िया की भी अपनी ही अहमियत होती है । कुछ जगह मिर्च की चटनी भी मिलती है... छिलके में चटनी लगा के चाटने का आपना ही मज़ा है , इसको बयां कर पाना लगभग असंभव है ... 😁 और आख़िर में कितनी भी खा लो , लगता है कि और ले ली होती तो अच्छा होता ।😁 मूँगफली खाते हुए अगर एक दाना हाथ से छूटकर गिर जाये तो ऐसा फील होता ...

मैथी

जाड़े को ताड़ें मैथी की गर्मी के साथ। मैथी भारतीय गृहणियों द्वारा जांची परखी वह घरेलू औषधि है, जिसका लोहा विज्ञान भी मानता है।               मैथी के बीज मसाले, सब्जी व टॉनिक की तरह,  तथा पत्ते साग और पराठे में प्रयोग किये जाते हैं। हर एक का अपना अलग महत्व है। इसकी शक्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि छाछ और कढ़ी जैसे शीतल प्रवत्ति वाले भोज्य पदार्थ भी मैथी पड़ते ही शीत ऋतु में सेवन योग्य हो जाते हैं।              ये तो हुयी बड़े बुजुर्गों की सीख, चलिये कुछ अपनी सुनाता हूँ। मैथी के बीज याने मैथी दाना भारतीय मसालों में अग्रिम पंक्ति पर आता है। छाछ, कढ़ी जैसे व्यंजन बने, और इनमे मैथीदाना न पड़े तो जैसे मजा ही नही आता है। कई वैज्ञानिक शोध भी इसके पक्ष में गवाही देते नजर आते हैं कि इसके प्रयोग से कोलेस्ट्रॉल में कमी आकर हृदय रोगमुक्त होता है। मशाले में शामिल होने के कारण यह तो सभी जानते हैं कि ये भोजन को पचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन ये बहुत कम लोग जानते होंगे कि यह पेनक्रियाज के लेंगरहेंस की बीटा को ...

खून की जांच (LIPID PROFILE)*

*खून की जांच (LIPID PROFILE)* ----------------------- एक प्रसिद्ध डॉक्टर ने खून की जांच के बाद जो Lipid Profile Report आती है उसको अनोखे तरीके से समझाते हुए एक सुंदर कहानी share की। खून की जांच (Lipid Profile) में जो *कोलेस्ट्रॉल (Colostral), ट्राइग्लिसराइड (Triglycerides), HDL, और LDL* आते है वो क्या हैं?  कल्पना कीजिए कि हमारा *शरीर एक छोटा शहर (City) है* तो इस शहर में मुख्य अपराधी *कोलेस्ट्रॉल (Colostral)* है। उनके कुछ साथी भी हैं. अपराध में मुख्य उपद्रवी भागीदार जो *ट्राइग्लिसराइड (Triglycerides)* है, उनका काम सड़कों पर घूमना, अराजकता फैलाना और सड़कों को *अवरुद्ध (Block)* करना है। *हमारा ❤️दिल* इस  *शहर* का "City Center" है। सभी रास्ते "दिल" तक जाते हैं. जब उपद्रवियों (कोलेस्ट्रॉल & ट्राइग्लिसराइड) की संख्या बढ़ जाती है तो आप जानते हैं कि क्या होता है. वे दिल की कार्यप्रणाली को बाधित (Disrupt) करने का प्रयास करते हैं। लेकिन हमारे शरीर के शहर में पुलिस बल भी है जिसे *HDL* कहते है जो एक अच्छा पुलिसकर्मी है जो उपद्रवियों को गिरफ्तार करता है और उन्हें सलाखों के ...

A must read

वसा प्रालेख* एक प्रसिद्ध डॉक्टर ने लिपिड प्रोफाइल को अनोखे तरीके से समझाते हुए एक सुंदर कहानी साझा की। कल्पना कीजिए कि हमारा शरीर एक छोटा शहर है। इस शहर में मुख्य समस्या _कोलेस्ट्रॉल_ है। उनके कुछ साथी भी हैं. अपराध में मुख्य भागीदार _ट्राइग्लिसराइड_ है। उनका काम सड़कों पर घूमना, अराजकता फैलाना और सड़कों को अवरुद्ध करना है। हृदय_ इस शहर का शहर केंद्र है। सभी रास्ते दिल तक जाते हैं. जब उपद्रवियों की संख्या बढ़ जाती है तो आप जानते हैं कि क्या होता है. वे हृदय की कार्यप्रणाली को बाधित करने का प्रयास करते हैं। लेकिन हमारे बॉडी-टाउन में पुलिस बल भी है। _एचडीएल_ एक अच्छा पुलिस वाला है जो उपद्रवियों को गिरफ्तार करता है और उन्हें सलाखों (जिगर) के पीछे डाल देता है। फिर लीवर उन्हें जल निकासी प्रणाली के माध्यम से शरीर से बाहर निकाल देता है। हालाँकि, एक बुरा पुलिस वाला भी है, _एलडीएल_, जो सत्ता का भूखा है। एलडीएल उपद्रवियों को जेल से रिहा करता है और उन्हें वापस सड़कों पर ला देता है। जब अच्छे पुलिस वाले (एचडीएल) की संख्या कम हो जाती है, तो शहर अराजक हो जाता है। ऐसे शहर में रहना किसे पसंद है?  *...

जनेऊ का चमत्कार !

!! जनेऊ का चमत्कार !! कुछ दिन पूर्व मुझे उच्च रक्तचाप 210/160 हो गया था विशेषज्ञ को दिखाया उन्होंने जांच करके दवा लिख दी 4 दिन दवाखाने के बाद भी रक्तचाप कम नहीं हुआ पुनः संपर्क करने पर उन्हें एक दवा और बढ़ा दी फिर भी 185, 190 चलता रहा, उसी मेरे एक मित्र ने फोन करके समाचार पूछे तो उन्हें स्थिति बताई तब उन्होंने कहा कि आप जनेऊ को किसी भी कान में 15 मिनिट लपेटकर रखिए और फिर BP नाप लीजिए मैने वैसा ही किया और फिर BP चैक किया तो जैसे चमत्कार हो गया 145/90 हो गया। आज समझ में आया कि हमारे पूर्वज क्यों सभी को जनेऊ धारण करने को कहते थे और क्यों तब उच्च रक्तचाप रोग नहीं होता था। धन्य है सनातन को।