अलविदा 2024🪷

*🪷अलविदा 2024🪷*


एयर कमांडर विशाल एक जेट पायलट था। 

एक लड़ाई में उसके फाइटर प्लेन पर एक मिसाइल लगी पर वह पैराशूट की सहायता से बाहर आ गया ।

उसने कई अवार्ड जीते और कई मेडल भी।

5 साल बाद एक दिन में एक रेस्टोरेंट में विशाल अपनी पत्नी के साथ बैठा था।

एक आदमी दूसरी टेबल से उसके पास आया और पूछा "आप कैप्टन विशाल हो ना । 
जो फाइटर प्लेन चलाते थे, जिसको मिसाइल लगी थी"
विशाल ने आश्चर्य से पूछा "आपको कैसे पता"?

वह आदमी मुस्कुराया और उस ने जवाब दिया "मैंने ही तुम्हारा पैराशूट पैक किया था"

विशाल आश्चर्यचकित हो गया और उसने सोचा कि यदि उसका पैराशूट उस दिन काम नहीं किया
 होता तो वह आज यहां नहीं होता!

विशाल उस पूरी रात सो नहीं पाया वह उस आदमी के बारे में सोचता रहा ,
उसने सोचा मैंने इस आदमी को कितनी बार देखा पर कभी उसे यह नहीं कहा गुड मॉर्निंग आप कैसे हो या कुछ और क्योंकि मैं फाइटर पायलट था और वह आदमी सिर्फ एक सेफ्टी वर्कर।

इसलिए दोस्तों यह हमेशा ध्यान रखें कि 
आपका पैराशूट कौन पैक कर रहा है,
हर आदमी के साथ ऐसा कोई है जो उसे वह देता 
है जिससे हमारा जीवन चलता है।

हमें जीवन में बहुत सारे पैराशूट की जरूरत पड़ती है ,जब हमारा प्लेन गिर जाता है 
हमें कई बार फिजिकल पैराशूट लगता है ,कई बार मेंटल पैराशूट ,कई बार इमोशनल पैराशूट ,स्पिरिचुअल पैराशूट और 
फाइनेंसियल पैराशूट भी लगता है।

हम इन सब को सपोर्ट बोल सकते हैं सुरक्षित होने के पहले का सपोर्ट 
और कई बार जीवन की आपाधापी में हम कई बार हेलो ,प्लीज ,थैंक्यू कहना और किसी को बधाई देना भूल जाते हैं ,
यह भूल जाते हैं कि यह सब चीजें भी महत्व रखती हैं
इस साल के आखरी महीने के आखरी हफ्ते के आखरी दिन उन लोगों को याद करिए जिन्होंने आपके जीवन में पैराशूट का काम किया है. 

*मैं उन सब लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने 2024 में मेरा पैराशूट पैक करने में मेरी मदद की ,शब्दों से, भावनाओं से या किसी और तरीके से मेरे लिए 2025 का रास्ता आगे बढ़ाया,धन्यवाद।।।।*

🙏🙏🙏
*स्नेह वंदन स्वस्थ रहें,व्यस्त रहें ,मस्त रहें।*

Comments

Popular posts from this blog

Dil To Hai Dil”

Science of Namaste 🙏

Happy Birthday Dear Osho