Posts

Showing posts from October, 2022

आज की अमृत कथा*

Image
* आज की अमृत कथा*      !! *परेशानी का अनोखा हल* !! 🟨⭐⭐🙏🙏⭐⭐🟨 एक शहर में एक अमीर आदमी रहता था। उसको पैसों का बहुत घमण्ड था। एक बार किसी कारण से उसकी आँखों मे इन्फेक्शन हो गया और उसकी आँखों मे बुरी तरह जलन होने लगी। वह कई डॉक्टरों के पास गया, लेकिन किसी भी डॉक्टर को उसकी परेशानी समझ नही आयी। वह बहुत परेशान होने लगा। वह अपना इलाज कराने विदेश चला गया। वहाँ एक बड़े डॉक्टर ने उसकी आँखे देखी और कहा – मैंने अपनी पूरी लाइफ में अभी तक ऐसा केस नही देखा है। ( वह आदमी बहुत डर जाता है ) वह डॉक्टर से पूछता है – क्या हुआ डॉक्टर।  डॉक्टर कहते है – आपकी आंखों में एलर्जी हो गयी है। आप सिर्फ ‘ हरा रंग देख सकते है। यदि आप हरे कलर के अलावा’ दूसरे कलर’ देखोगे, तो आपकी आंखों में जलन होने लगेगी और धीरे-धीरे आपकी आंखों की रोशनी चली जायेगी। ( वह बहुत उदास हो जाता है )। उसके पास पैसा तो बहुत होता है, इसलिए वह पेंटर को बुलाता है और कहता है – तुम इस घर को ‘ हरा कलर ‘ कर दो और जहाँ भी, मैं जाता हूं, पूरी जगह को हरा कर दो। उसने अपनी गली, सड़क ,बोर्ड सब कुछ हरा करवा दिया। उसने बहुत पैसा खर्च कर दिया, फिर

जंक खाना भूल जाओगे

Image
* जंक खाना भूल जाओगे, जब इसे खाओगे, बाय गॉड की कसम❣️* जंक हमारी रूटीन लाइफ का एक हिस्सा सा बन चुका है। जब भी हल्की सी भूख लगे, सीधे पाउच फाड़ देते हैं, फिर चाहे पाउच के भीतर हवा हो या कचरा... सारा का सारा मलबा पेट में घुसेड़ देते हैं, है ना? *कुछ नमूने तो कचरा निगलने के बाद उंगलियाँ भी चाटते दिख जाते* हैं😉। इसमें किसी की गलती नहीं है भाई... ये पाउच बंद 'जंक' में कुछ ऐसे ही केमिकल्स डाले जाते हैं जो आपके भीतर लत पैदा करने में सक्षम होते हैं। आप एडिक्ट होते चले जाते हैं और कई बार ठूँसते ठूँसते ध्यान भी नहीं रख पाते कि आप ओवर ईटिंग कर चुके हैं। *बटुआ भी ढीला करो और सेहत भी*... क्या दौर चल रहा है कस्सम से। लोग खिचड़ी से नफरत करने लगे हैं, प्लास्टिक और केमिकल्स से मोहब्बत। 'जंक फूड' कहते हैं लोग इसे... 'जंक फूड' कुछ होता ही नहीं है दद्दा, या तो वो जंक है या फूड... दुकानों में झालर बनाकर लटकते आयटम क्या हैं, ये हम सभी जानते हैं... स्वीकारते नहीं। ये 'जंक' चबाने की आदत आपको या आपके परिवार में पनप चुकी है, तो उखाड़ फेंकिये इसे। अब क्या हम कोई जादू करेंग