Posts

Showing posts from August, 2023

बेटियां*♥️

Image
*♥️♥️बेटियां*♥️♥️ आज मन हुआ कि उन *भाग्यशाली पापा* और *मम्मी* को *बधाई* दी जाए जिन्होंने कम से कम एक *बेटी* को दो कुल की रक्षा के लिए जन्म दिया । आप सब को *बहुत बहुत बधाई* । *मेहंदी रोली कंगन* का सिँगार नही होता *रक्षा बँधन भईया दूज* का त्योहार नहीं होता  रह जाते है वो घर सूने आँगन बन कर जिस घर मे *बेटियों* का *अवतार* नहीं होता *जन्म* देने के लिए *माँ* चाहिए *राखी* बाँधने के लिए *बहन* चाहिए *कहानी* सुनाने के लिए *दादी* चाहिए *ज़िद* पूरी करने के लिए *मौसी* चाहिए *खीर* खिलाने के लिए *मामी* चाहिए *साथ* निभाने के लिए *पत्नी* चाहिए पर यह सभी रिश्ते निभाने के लिए *बेटियां* तो *जिन्दा* रहनी चाहिए घर आने पर दौड़ कर जो पास आये उसे कहते हैं *बेटियां*👧 ।। थक जाने पर प्यार से जो *माथा* सहलाए उसे कहते हैं *बेटियां*👧 ।। *कल दिला देंगें* कहने पर जो *मान* जाये उसे कहते हैं *बेटियां* 👧 ।। हर रोज़ समय पर *दवा* की जो याद दिलाये उसे कहते हैं *बेटियां*👧 ।। घर को मन से फूल सा जो सजाये उसे कहते हैं *बेटियां*👧 ।। सहते हुए भी अपने *दुःख* जो छुपा जाये उसे कहते हैं *बेटियां*👧 ।। दूर जाने पर जो बहु

पुरानी तस्वीर

Image
एक पुराने दुकान मे यह फोटो दिखा, देखते ही फोटो दिल को भा गया। काली घनी दाडी और बडी बडी मुछे रखनेवाला शिकारी और अपने शिकार किया हुआ शेर के उपर पैर रखकर निकाला हुआ फोटो था.. वाह..क्या बात         मैने उस दुकानदार से उस फोटो की किमत पुछी. उसने कहा..      "दस हजार" मै: It is so expensive..भैया कुछ कम करो ना. दुकानदार : This is very rare pic, किमत बिलकुल कम नही होगी... फिर मैने अपना पर्स निकाला, उसमे सिर्फ नौ हजार ही थे।  और फिर मै वहा से निराश होकार लौट आया. दुसरे दिन पुरे दस हजार लेकर उसी दुकान पर पहुचा वही तस्वीर खरीदने तो पता चला के वो फोटो कल ही बिक गया था, मै अपने नसिब को ही कोस कर घर पे चला आया.         फिर ऐसी ही  एक दिन अपने दोस्त के घर पे गया तो देखा के वही फोटो उसके घर के डायनिंग हाँल मे लगाया हुआ था। यानी वह फोटो खरीदने वाला मेरा दोस्त ही था।  मै टुककूर टुककूर फोटो की तरफ देखता देख मेरा दोस्त बोला...     *"अबे देख क्या रहा है, मेरे नानाजी है वह, बहुत बडे शिकारी थे"*        _*मै मन ही मन बोला, बेटा उस दिन अगर एक हजार कम नही पडे होते तो आज ये मेरे न

God's Garden

Image
God's Garden Poem by Lionel B.Dyke Plant three rows of peas: Peace of mind Peace of heart Peace of soul Plant four rows of squash: Squash gossip Squash indifference Squash grumbling Squash selfishness Plant four rows of lettuce: Lettuce be faithful Lettuce be kind Lettuce be obedient Lettuce really love one another No garden should be without turnips: Turnip for meetings Turnip for service Turnip to help one another Water freely with patience and Cultivate with love. There is abundence in your garden.... Because you reap what you sow. To conclude our garden, We must have thyme: Thyme for God Thyme for study Thyme for prayer Pretty nice garden!

Kitchen Audit

Image
FROM A RETIRED G. M. I tried to help my wife in the kitchen after retiring from the Bank. My first observations were... 1. There is no stock ledger maintained. Procurement is not in line with the provision factor. Purchase orders are placed verbally. Inventory maintenance is very low. 2. There are no budgeting documents. 3. There is no indexing of products. 4. No bin cards were displayed. 5. No annual, monthly or quarterly stock-taking has been done. 6. No inspection has been carried out for years. Most of the spoons and plates are of the wrong pattern and do not match the original numbers. 7. No procedure for inventory valuation. 8. Weighing scale not present. 9. No handing over/taking over files maintained. 10. No SOP and menu displayed. 11. Firefighting equipment not held. 12. Sufficient reserves are not maintained. 13. Annual balance sheets and other financial statements have not been prepared since inception. 14. Lot of unaccounted cash was found in many boxes in the k

शीशी का ढक्कन*

Image
🌹 * शीशी का ढक्कन* 🌹 ............................................. *एक युवा युगल के पड़ोस में एक वरिष्ठ नागरिक युगल रहते थे , जिनमे पति की आयु लगभग अस्सी वर्ष थी , और पत्नी की आयु उनसे लगभग पांच वर्ष कम थी .*  *युवा युगल उन वरिष्ठ युगल से बहुत अधिक लगाव रखते थे , और उन्हें दादा दादी की तरह सम्मान देते थे . इसलिए हर रविवार को वो उनके घर उनके स्वास्थ्य आदि की जानकारी लेने और कॉफी पीने जाते थे .* *युवा युगल ने देखा कि हर बार दादी जी जब कॉफ़ी बनाने रसोईघर में जाती थी तो कॉफ़ी की शीशी के ढक्कन को दादा जी से खुलवाती थी .* *इस बात का संज्ञान लेकर युवा पुरुष ने एक ढक्कन खोलने के यंत्र को लाकर दादी जी को उपहार स्वरूप दिया ताकि उन्हें कॉफी की शीशी के ढक्कन को खोलने की सुविधा हो सके .*  *उस युवा पुरुष ने ये उपहार देते वक्त इस बात की सावधानी बरती की दादा जी को इस उपहार का पता न चले ! उस यंत्र के प्रयोग की विधि भी दादी जी को अच्छी तरह समझा दी .* *उसके अगले रविवार जब वो युवा युगल उन वरिष्ठ नागरिक के घर गया तो वो ये देख के आश्चर्य में रह गया कि दादी जी उस दिन भी कॉफी की शीशी के ढक्कन को खु

Cows don't give milk

Image
A father used to say to his children when they were young: —When you all  reach the age of 12  I will tell you the secret of life. One day when the oldest turned 12, he anxiously asked his father what was the secret of life. The father replied that he was going to tell him, but that he should not reveal it to his brothers. —The secret of life is this: The cow does not give milk. "What are you saying?" Asked the boy incredulously. —As you hear it, son: The cow does not give milk, you have to milk it. You have to get up at 4 in the morning, go to the field, walk through the corral full of manure, tie the tail, hobble the legs of the cow, sit on the stool, place the bucket and do the work yourself. That is the secret of life, the cow does not give milk. You milk her or you don't get milk. There is this generation that thinks that cows GIVE milk. That things are automatic and free: their mentality is that if "I wish, I ask..... I obtain." "They have

Jai Hind

Image
🌷" परी हो तुम गुजरात की, रूप तेरा मद्रासी ! 🌿💕🌿 सुन्दरता कश्मीर की तुम में, सिक्किम जैसा शर्माती !! . 🌿💕🌿 खान-पान पंजाबी जैसा, बंगाली जैसी बोली ! 🌿💕🌿 केरल जैसी आंख तुम्हारी, है दिल तो तुम्हारा दिल्ली !! 🌿💕🌿 महाराष्ट्र तुम्हारा फ़ैशन है, तो गोवा नया जमाना ! 🌿💕🌿 खुशबू हो तुम कर्नाटक की, बल तो तेरा हरियाणा !! 🌿💕🌿 सीधी-सादी उड़ीसा जैसी, एम.पी. जैसा मुस्काना ! 🌿💕🌿 दुल्हन तुम राजस्थानी जैसी, त्रिपुरा जैसा इठलाना !! 🌿💕🌿 झारखंड तुम्हारा आभूषण, तो मेघालय तुम्हारी बिन्दीया है ! 🌿💕🌿 सीना तुम्हारा यू.पी है तो, हिमाचल तुम्हारी निन्दिया है !! 🌿💕🌿 कानों का कुंडल छत्तीसगढ़, तो मिज़ोरम तुम्हारी पायल है 🌿💕🌿 बिहार गले का हार तुम्हारा,  तो आसाम तुम्हारा आंचल है !! 🌿💕🌿 नागालैंड- आन्ध्र दो हाथ तुम्हारे, तो ज़ुल्फ़ तुम्हारा अरुणाचल है ! 🌿💕🌿 नाम तुम्हारा भारत माता,  तो पवित्र तुम्हारा उत्तरांचल है !! 🌿💕🌿 सागर है परिधान तुम्हारा,  तिल जैसे है दमन-द्वीव ! 🌿💕🌿 मोहित हो जाता है सारा जग,  रहती हो तुम कितनी सजीव !! 🌿💕🌿 अंडमान और निकोबार द्वीप,  पुष्प

🎉🎉आज की कहानी🎉🎉

Image
🎉🎉आज की कहानी🎉🎉 🦚 *बन्द मुठ्ठी लाख की* 🦚  एक समय एक राज्य में राजा ने घोषणा की कि वह राज्य के मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए अमुक दिन जाएगा।      इतना सुनते ही मंदिर के पुजारी ने मंदिर की रंग रोगन और सजावट करना शुरू कर दिया, क्योंकि राजा आने वाले थे और राजा के आगमन और प्रतिष्ठा सम्मान के दृष्टिगत ये खर्चे के लिए उसने  ₹6000/- का कर्ज  ले ले कर किये थे  ।    नियत तिथि पर राजा मंदिर में दर्शन, पूजा, अर्चना के लिए पहुंचे और पूजा अर्चना करने के बाद आरती की थाली में *चार आने दक्षिणा* स्वरूप रखें और अपने महल में प्रस्थान कर गए !      पूजा की थाली में चार आने देखकर पुजारी जी को बड़ा बुरा लगा , उसे लगा था कि राजा जब मंदिर में आएंगे तो काफी दक्षिणा मिलेगी पर चार आने !! बहुत ही दुखी हुआ कि कर्ज कैसे चुका पाएगा, इसलिए उसने एक उपाय सोचा !!!      गांव भर में ढिंढोरा पिटवाया की मंदिर के कार्यों के लिये राजा की दी हुई वस्तु को वह नीलाम कर रहा है। नीलामी पर उसने अपनी मुट्ठी में चार आने रखे पर मुट्ठी बंद रखी और किसी को दिखाई नहीं।       लोग समझे की राजा की दी हुई वस्तु बहुत अमूल्य

Smart Salesman

Image
I left my job and joined a sales job in a big departmental store. On the first day, the I worked with full vigour. At 6 pm..... Boss :- How much of sales did you do on the first day? Me : Sir, I attended to 1 Sales call. Boss : Only 1 sale the whole day? Usually every salesman here does 20 to 30 Sale transactions a day. Well, tell me what is the value of your today's one sale? Me : $93300... Boss : What?? Unbelievable! But how did you do that? Me : Sir... 1 customer came in and I sold him a small fishing hook. Then a mazola and then finally sold a big hook. Then I sold him 1 big fishing rod and some fishing gear. Then I asked him where does he go to catch fish and he said to the coastal area. Then I said to him that he would need a boat. So I took him down to the boat department and sold him a 20 ft double engine scooner boat. When he said the boat won't come in his Volkas Wagon, I took him to the auto mobile section and sold him the new Deluxe 4 x 4 blazer to carr

आत्मा से तृप्त लोग-

Image
😊 *- --आत्मा से तृप्त लोग---* 😊 *दिल्ली बस स्टैंड पर बैठा मैं पंजाब जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था। अभी बस काउंटर पर नही लगी थी।* *मैं बैठा हुआ एक किताब पढ़ रहा* *था। मेरे को देखकर कोई 10 एक* *साल की बच्ची मेरे पास आकर* *बोली, "बाबू पैन ले लो,10 के चार* *दे दूंगी। बहुत भूख लगी है कुछ खा* *लूंगी।"* *उसके साथ एक छोटा-सा लड़का भी था, शायद भाई हो उसका।* *मैंने कहा: मुझे पैन तो नहीं चाहिए।* *उसका जवाब इतना प्यारा था,* *उसने कहा, फिर हम कुछ खाएंगे* कैसे ?* *मैंने कहा: मुझे पैन तो नहीं चाहिए पर तुम खाओगे कुछ जरूर।* *मेरे बैग में बिस्कुट के दो पैकेट थे, मैने बैग से निकाल एक-एक पैकेट दोनों को पकड़ा दिया। पर मेरी हैरानी की कोई हद ना रही जब उसने एक पैकेट वापिस करके कहा,"बाबूजी, एक ही काफी है, हम बाँट लेंगे"।* *मैं हैरान हो गया जवाब सुन के !* *मैंने दुबारा कहा: "रख लो, दोनों* *कोई बात नहीं।"* *फिर आत्मा को झिझोड़ दिया उसके के जवाब ने उसने कहा: "तो फिर आप क्या खाओगे"?* *मैंने अंदर ही अंदर अपने आप से कहा कि ये होते हैं आत्मा के तृप्त लोग।* *बेशक कप

कविता

Image
*जीवन से लम्बे हैं बंधू* *जीवन से लम्बे हैं बंधू* *यह जीवन के रस्ते* *यह जीवन के रस्ते* *इक पल थम के रोना होगा* *इक पल चलना हस के* *यह जीवन के रस्ते* *यह जीवन के रस्ते* *जीवन से लम्बे हैं बंधू* *राहों से राही का रिश्ता* *कितने जनम पुराना* *एक को चलते जाना आगे* *एक को पीछे आना* *मोड़ पे मत रुक जाना बंधू* *दोराहो में फँस के* *यह जीवन के रस्ते* *यह जीवन के रस्ते* *जीवन से लम्बे हैं बंधू* *दिन और रात के हाथो नापी* *नापी एक उमरिया* *साँस की डोरी छोटी पड़* *गयी लम्बी आस डगरिया* *भोर के मंजिलवाले उठकर* *भोर से पहले चलते* *यह जीवन के रस्ते* *यह जीवन के रस्ते* *जीवन से लम्बे हैं बंधू* *गुलजार* 🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄

हम में से बडी कौन है ⁉️

Image
* हम में से बडी कौन है ⁉️* 〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️ चार बुढिया थीं।  उनमें विवाद का विषय था कि हम में से बडी कौन है? जब वे बहस करते-करते थक गयीं तो उन्होंने तय किया कि पडौस में जो नयी बहू आयी है, उसके पास चल कर फैसला करवायें। वह चारों बहू के पास गयीं। बहु- बहु हमारा फैसला कर दो कि हम में से कौन बडी है? बहू ने कहा कि आप  अपना-अपना परिचय दो! पहली बुढिया ने कहा : मैं भूख हूं।मैं बडी हूं न? बहू ने कहा कि : भूख में विकल्प है , 56 प्रकार के भोज व्यंजन से भी भूख मिट सकती है और बासी रोटी से भी ! दूसरी बुढिया ने कहा :    मैं प्यास हूं,  मैं बडी हूं न ? बहू ने कहा कि : प्यास में भी विकल्प है, प्यास गंगाजल और मधुर- रस  से भी शान्त हो जाती है और वक्त पर तालाब का गन्दा पानी पीने से भी प्यास बुझ जाती है। तीसरी बुढिया ने कहा: मैं नींद हूं, मैं बडी हूं न ? बहू ने कहा कि : नींद में भी विकल्प है। नींद सुकोमल-सेज पर आती है किन्तु वक्त पर लोग कंकड-पत्थर पर भी सो जाते हैं। अन्त में चौथी बुढिया ने कहा : मैं आस (आशा) हूं, मैं बडी हूं न ? बहू ने उसके पैर छूकर कहा कि : आशा का कोई विकल्प नहीं है। आशा से मनु

पैदल चलिए*

Image
* पैदल चलिए*  🌺🌺🌺🌺🌺  *किसी व्यक्ति की हड्डियों और माँसपेशियों का ५०% दोनों पैरों में होता है। इसलिए पैदल चलिए।*  *मानव शरीर की हड्डियों का सबसे बड़ा और सबसे मज़बूत जोड़ पैरों में होता है। इसलिए प्रतिदिन १० हज़ार कदम पैदल चलें।* *मज़बूत हड्डियाँ, मज़बूत माँसपेशियाँ और लचकदार जोड़ों का “लौह त्रिकोण” पैरों में होता है, जो पूरे शरीर का बोझ ढोते हैं।* *मनुष्य जीवन में ७०% गतिविधियाँ और ऊर्जा का क्षय दोनों पैरों द्वारा किया जाता है।*  *जवान मनुष्य की जाँघें इतनी मज़बूत होती हैं कि ८०० किग्रा वजन की एक छोटी कार को भी उठा सकती हैं।*  *शरीर के इंजन का केन्द्र पैर में होता है।*  *दोनों पैरों में मिलाकर पूरे मानव शरीर की ५०% नाड़ियाँ होती हैं। उनमें होकर ५०% रक्त कोशिकाएँ और ५०% रक्त बहता है।*  *यह रक्त प्रवाह का सबसे बड़ा नेटवर्क है। इसलिए प्रतिदिन पैदल चलिए।*  *यदि पैर स्वस्थ होंगे, तो रक्त का प्रवाह सामान्य रहता है। इसलिए जिनके पैरों की माँसपेशियाँ मज़बूत हैं, उनका हृदय भी मज़बूत होगा। इसलिए पैदल चलिए।* *वृद्धावस्था पैरों से ऊपर की ओर शुरू होती है। उम्र बढ़ने पर मस्तिष्क से पै

HAPPY FRIENDSHIP DAY.

Image
दोस्त का कोई gender नहीं होता और दोस्ती का कोई founder नहीं होता मन मिल जाने की बात है सारी कब क्यूँ कहाँ का कोई calender नहीं होता !! बिन कहे देख पाता है  तकलीफ दिल की रिश्तों जैसा इसमें कोई Blunder नहीं होता! साथ निभाने की कोई सीमा नहीं होती छोड़ जाने का कोई Wonder नहीं होता ! साथ देते हैं दोस्त  आखिरी सांस तक क्यूंकि दोस्ती का कोई Tender नहीं होता ! दोस्त हैं ऑक्सीजन ज़िन्दगी की मगर इस गैस का कोई Cylender नहीं होता ! पहचान लें जो आँख का ऑंसू बारिशों में भी वो दोस्त है कोई All rounder नहीं होता ! खींच लेते हैं दोस्त हर ग़म की चादर इन जैसा कोई Allexender नहीं होता ! लाइफ लाइन हैं दोस्त ज़िन्दगी की और दोस्ती का कोई Gender नहीं होता !!!!                                                                                                  💫 🌹❤️HAPPY FRIENDSHIP DAY..

*💐💐सेहत का रहस्य💐💐

Image
* 🌳🦚आज की कहानी🦚🌳* *💐💐सेहत का रहस्य💐💐*   बहुत समय पहले की बात है , किसी गाँव में शंकर नाम का एक वृद्ध व्यक्ति रहता था। उसकी उम्र अस्सी साल से भी ऊपर थी पर वो चालीस साल के व्यक्ति से भी स्वस्थ लगता था। लोग बार बार उससे उसकी सेहत का रहस्य जानना चाहते पर वो कभी कुछ नहीं बोलता था । एक दिन राजा को भी उसके बारे में पता चला और वो भी उसकी सेहत का रहस्य जाने के लिए उत्सुक हो गए। राजा ने अपने गुप्तचरों से शंकर पर नज़र रखने को कहा। गुप्तचर भेष बदल कर उस पर नज़र रखने लगे। अगले दिन उन्होंने देखा की शंकर भोर में उठ कर कहीं जा रहा है , वे भी उसके पीछे लग गए। शंकर तेजी से चलता चला जा रहा था , मीलों चलने के बाद वो एक पहाड़ी पर चढ़ने लगा और अचानक ही गुप्तचरों की नज़रों से गायब हो गया। गुप्तचर वहीँ रुक उसका इंतज़ार करने लगे। कुछ देर बाद वो लौटा , उसने मुट्ठी में कुछ छोटे-छोटे फल पकड़ रखे थे और उन्हें खाता हुआ चला जा रहा था। गुप्तचरों ने अंदाज़ा लगाया कि हो न हो , शंकर इन्ही रहस्यमयी फलों को खाकर इतना स्वस्थ है। अगले दिन दरबार में उन्होंने राजा को सारा किस्सा कह सुनाया। राजा ने उस पहाड़ी पर जाक

PUN and FUN of the English language.

Image
* When you have nothing better to do,* *Just try answers for these...* 1. If poison expires; is it more poisonous or is it no longer poisonous? 🤔 2. Which letter is silent in the word "Scent," the S or the C? 🤔 3. Do twins ever realize that one of them is "Unplanned"? 🤔 4. Why is the letter W, in English, called double U? Shouldn't it be called double V? 🤔 5. Maybe Oxygen is slowly killing you and It just takes 75-100 years to fully work. 🤔 6. Every time you clean something, you just make something else dirty. 🤔 7. The word "swims" upside-down is still "swims" 🤔 8. 100 years ago everyone owned a Horse and only the rich had Cars. Today everyone has Cars and only the rich own Horses. 🤔 9. If you replace "W" with "T" in "What, Where and When", you get the answer to each of them. 🤔 *Still have time to fun..?* *Let's try this* Six Great Confusions Which are still unresolved 😄😂 1. At a movie