कृतघ्नता से बचें

🚩 
                il.Joy.of.Truth.चिंतन.li
                    || कृतघ्नता से बचें || 

       *किसी के द्वारा किये गये उपकार को भूल जाना दुनिया का सबसे निम्न कार्य है। कृतघ्न मनुष्य इस दुनिया में सबसे अभागा है। दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं, जिनका कितना भी भला कर दो पर वो याद नहीं रखेंगे लेकिन कभी उनका सहयोग न कर सको तो उस बात को अवश्य याद रखेंगे। उनके भीतर कृतज्ञता नहीं होती, वो कृतघ्न होते हैं। ये समष्टि भी उस व्यक्ति को दण्डित करती है जो किसी के किये उपकार को भूल जाता है।*

     *जिसने संकट के समय में जब चारों तरफ निराशा का अंधकार छाया था और कोई भी तुम्हारे साथ खड़ा न था, तब कंधे पर हाथ रखा हो, प्यार दिया हो, संभाला हो, उत्साह के वचन कहे हों उनके प्रति सदैव कृतज्ञ अवश्य रहना चाहिए। यदि किसी ने कभी भी और थोड़ा भी आपके साथ कुछ अच्छा किया है तो उसके प्रति सदैव कृतज्ञता का भाव बना रहना चाहिए। जिसके जीवन में कृतज्ञता है, उसके सहयोग के लिए हजारों हाथ स्वतः उठ जाया करते हैं।*

          *🌷जय श्री कृष्ण🙏🏻*

Comments

Popular posts from this blog

Science of Namaste 🙏

Children And Animals

Dil To Hai Dil”