जनेऊ का चमत्कार !
!! जनेऊ का चमत्कार !!
कुछ दिन पूर्व मुझे उच्च रक्तचाप 210/160 हो गया था विशेषज्ञ को दिखाया उन्होंने जांच करके दवा लिख दी 4 दिन दवाखाने के बाद भी रक्तचाप कम नहीं हुआ पुनः संपर्क करने पर उन्हें एक दवा और बढ़ा दी फिर भी 185, 190 चलता रहा,
उसी मेरे एक मित्र ने फोन करके समाचार पूछे तो उन्हें स्थिति बताई तब उन्होंने कहा कि आप जनेऊ को किसी भी कान में 15 मिनिट लपेटकर रखिए और फिर BP नाप लीजिए मैने वैसा ही किया और फिर BP चैक किया तो जैसे चमत्कार हो गया 145/90 हो गया। आज समझ में आया कि हमारे पूर्वज क्यों सभी को जनेऊ धारण करने को कहते थे और क्यों तब उच्च रक्तचाप रोग नहीं होता था। धन्य है सनातन को।
Comments
Post a Comment