Posts

Showing posts from May, 2023

Beautiful Painting with Great Meaning

Image
Found this incredible picture with the following explanation -  1. Elephant represents past karma 2. The snake represents Future karma 3. Tree branch is present life 4. white and black rats - day and night - eating away present life 5. Honeycomb is Maya and material Life ... Mahavishnu extends his hands to the human to give him moksha and release him from this cycle of Misery of rebirth, But the human is so engrossed in the dripping honey/nectar that he fails to see the extended hand of Mahavishnu. Everything in Life is temporary.   What ever level, condition or status you are now, it's for a while. Anything can happen anytime, either good or bad.   Pls ensure you are close  to God, keep improving on your spiritual life, take good care of your health and be good to others  at all times.    May God make our today and tomorrow better, healthier and glorious than our yesterday🙏🙏🙏🙏

आज का अमृत कलश*

Image
* आज का अमृत कलश* *कैसे आज का दु:ख कल का सौभाग्य बनता है..* 〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️ राजा दशरथ को जब संतान प्राप्ति नहीं हो रही थी तब वो बड़े दुःखी रहते थे...पर ऐसे समय में उनको एक ही बात से होंसला मिलता था जो कभी उन्हें आशाहीन नहीं होने देता था... मजे की बात ये कि इस होंसले की वजह किसी ऋषि-मुनि या देवता का वरदान नहीं बल्कि श्रवण के पिता का श्राप था.... दशरथ जब-जब दुःखी होते थे तो उन्हें श्रवण के पिता का दिया श्राप याद आ जाता था... (कालिदास ने रघुवंशम में इसका वर्णन किया है) श्रवण के पिता ने ये श्राप दिया था कि ''जैसे मैं पुत्र वियोग में तड़प-तड़प के मर रहा हूँ वैसे ही तू भी तड़प-तड़प कर मरेगा.....'' दशरथ को पता था कि ये श्राप अवश्य फलीभूत होगा और इसका मतलब है कि मुझे इस जन्म में तो जरूर पुत्र प्राप्त होगा.... (तभी तो उसके शोक में मैं तड़प के मरूँगा) यानि यह श्राप दशरथ के लिए संतान प्राप्ति का सौभाग्य लेकर आया.. ऐसी ही एक घटना सुग्रीव के साथ भी हुई.. सुग्रीव जब माता सीता की खोज में वानर वीरों को पृथ्वी की अलग - अलग दिशाओं में भेज रहे थे..तो उसके साथ-साथ

घर_वापसी_का_सकून*

Image
एक नाग मस्जिद में एक बिल में रहता था। प्रतिदिन 5 बार नमाज सुनता, प्रतिदिन की तक़रीर भी ध्यान लगाकर सुनता रहता था। एक दिन उसका मन हुआ नमाज की इतनी महिमा है तो एक दिन नमाज पढ़ ही लेता हूँ, शायद मुझे भी जन्नत मिल जाय। बस क्या था, बेचारा एक दिन ठीक नमाज के समय बाहर निकल के नमाजियों की लाईन में लगने चल पड़ा। नमाजियों ने नाग देखा तो लाठी डंडा लेकर दौड़ा लिया, अब नाग आगे आगे भागे, नमाजी पीछे पीछे डंडा लेकर। भागते भागते नाग को एक पुराना सा मंदिर दिख गया। बेचारा वहीं घुस कर शिवलिंग से लिपट गया, जान बच गयी। हिन्दुओं ने जब शिवलिंग पर नाग लिपटा देखा शोर मच गया, भीड़ जमा हो गयी, आरती पूजा शुरू हो गयी, लोग दूध पिलाने लगे। नाग सोच रहा था, यार  मैं भी कहाँ फंसा पड़ा था, मैं तो नमाज पढ़ना चाहता था, उन्होंने लट्ठ लेकर दौड़ा लिया, पत्थर मारने लगे। यहाँ तो पत्थर के भोलेनाथ की शरण में दो घड़ी क्या आया, स्वयं ही नाग से शेषनाग हो गया। यही अँतर है इस्लाम और सनातन मे💐🙏⛳  *घर_वापसी_का_सकून*   वैदिक सनातन धर्म की जय 🚩🚩 ये सनातन धर्म है भाइयों यहां तो जहर को भी बेइंतेहा मोहब्बत की जाती है ।। जय श्री राम 🙏

इसको भी अपनाता चल,* सुंदर कविता

Image
* इसको भी अपनाता चल,* *उसको भी अपनाता चल,* *राही हैं सब एक डगर के, सब पर प्यार* *लुटाता चल।* *बिना प्यार के चले न कोई, आँधी हो या पानी हो,* *नई उमर की चुनरी हो या कमरी फटी पुरानी हो* *तपे प्रेम के लिए, धरिवी, जले प्रेम के लिए दिया,* *कौन हृदय है नहीं प्यार की जिसने की दरबानी हो,* *तट-तट रास रचाता चल,* *पनघट-पनघट गाता चल,* *प्यासी है हर गागर दृग का गंगाजल छलकाता चल।* *राही हैं सब एक डगर के सब पर प्यार लुटाता चल।।* *कोई नहीं पराया, सारी धरती एक बसेरा है,* *इसका खेमा पश्चिम में तो उसका पूरब डेरा है,* *श्वेत बरन या श्याम बरन हो सुन्दर या कि असुन्दर हो*, *सभी मछरियाँ एक ताल की क्या मेरा क्या तेरा है?* *गलियाँ गाँव गुँजाता चल,* *पथ-पथ फूल बिछाता चल,* *हर दरवाजा रामदुआरा सबको शीश झुकाता चल।* *राही हैं सब एक डगर के सब पर प्यार लुटाता चल।।* *हृदय हृदय के बीच खाइयाँ, लहू बिछा मैदानों में,* *धूम रहे हैं युद्ध सड़क पर, शान्ति छिपी शमशानों में,* *जंजीरें कट गई, मगर आजाद नहीं इन्सान अभी* *दुनियाँ भर की खुशी कैद है चाँदी जड़े मकानों में,* *सोई किरन जगाता चल,* *रूठी सुबह मनाता चल,* *प्यार

One Rupee Coin, the seed

Image
* DID YOU KNOW WHY WE ADD ONE RUPEE COIN IN THE GIFT COVER.*😟😟 On an auspicious occasion , we prefer giving a gift in the envelope that is never like Rs. 100, 500 or 1000; but it is always Rs. 101, 501 or 1001 so on. . Have you ever thought why we add that extra one rupee? Well, there are four age-old reasons for doing that: 1  "Zero" signifies an end, while "One" signifies a new beginning. That extra one rupee ensures that the receiver does not come across a zero. 2  Mathematically, the numbers 100, 500 and 1000 are divisible; but the numbers 101, 501 and 1001 are indivisible. we want our good wishes and blessings to remain indivisible. 3  The added one rupee is a symbol of continuity, ahead of the basic amount. It strengthens the bond between the giver and the receiver. It simply means, "our good relationship will continue".  4  However, the added rupee must be a coin, and never a one rupee note. A coin is made of metal, which comes from Mo

*🌼🌸चरित्र पर भरोसा🌸🌼*

Image
* आज की अमृत कथा* *🌼🌸चरित्र पर भरोसा🌸🌼* लक्ष्मण जी के द्वारा मारे गये मेघनाद की दाहिनी भुजा सती सुलोचना के समीप जा गिरी। सुलोचना ने कहाः 'अगर यह मेरे पति की भुजा है तो हस्ताक्षर करके इस बात को प्रमाणित कर दे।' कटी भुजा ने हस्ताक्षर करके सच्चाई स्पष्ट कर दी। सुलोचना ने निश्चय किया कि 'मुझे अब सती हो जाना चाहिए।' किंतु पति का शव तो राम-दल में पड़ा हुआ था। फिर वह कैसे सती होती ! जब अपने ससुर रावण से उसने अपना अभिप्राय कहकर अपने पति का शव मँगवाने के लिए कहा, तब रावण ने उत्तर दिया देवी ! तुम स्वयं ही राम-दल में जाकर अपने पति का शव प्राप्त करो। जिस समाज में बालब्रह्मचारी श्रीहनुमान, परम जितेन्द्रिय श्री लक्ष्मण तथा एक पत्नीव्रती भगवान श्रीराम विद्यमान हैं, उस समाज में तुम्हें जाने से डरना नहीं चाहिए।  मुझे विश्वास है कि इन स्तुत्य महापुरुषों के द्वारा तुम निराश नहीं लौटायी जाओगी। जब रावण सुलोचना से ये बातें कह रहा था, उस समय कुछ मंत्री भी उसके पास बैठे थे। उन लोगों ने कहाः जिनकी पत्नी को आपने बंदिनी बनाकर अशोक वाटिका में रख छोड़ा है, उनके पास आपकी बहू का जाना

Choose Right n Live Well

Image
Problems happen automatically, Happiness is a choice we all have to make. "Hatred" happens automatically; "love" is a choice we all have to make. Being negative happens automatically A positive attitude is a choice we all have to make. "Complaining" is automatic; "Gratitude" is a choice we all have to make. Let's choose right and live well. A lady, who was over 90 years old, had a great flair towards dressing up well, applying makeup and arranging her hair in beautiful patterns. She and her husband had been married to each other for 70 years. After the departure of her beloved partner, having no children and no one in the family to care for her, she decided to move to a nursing home. Even on the day when she vacated her home for good, she dressed up elegantly and looked gorgeous. After arriving at the nursing home, she had to wait patiently in the lobby for hours before the room was ready. When an attendant helped her make her way

Lie Vs LIAR

Image
😂😂😂🤣🤣🤣 * *Lie Vs LIAR* *An 83-year-old elderly woman, lying on the bed, said to her 87-year-old elderly husband: * *"Listen.....I just looked out the window and thought the garage light was on. Will you go and turn off the garage light ?"* *The old man got up from the bed with great difficulty, opened a window and saw five or six thieves trying to break into his garage door.*   *The elder called the nearest police station from there:* *"Look......write my address. We're the only two elderly husband and wife at home. Right now five or six burglars are breaking into our garage door. Send a police team quickly."*   *From the other side came the dispatcher's voice:* *"We've written your address. We don't have any free teams right now. As soon as we get in touch with a team, I'll send them to your home."*   *Hearing this, the elders were disappointed but on the other hand, thieves were still engaged in breaking the lock of

एक सुंदर कविता

Image
खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की। आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है। अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे। क्यों की जीसकी जीतनी जरुरत थी उसने उतना ही पहचाना मुझे। ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा भी कितना अजीब है, शामें कटती नहीं, और साल गुज़रते चले जा रहे हैं....!! एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी, जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं, और हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं। मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा, चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना ।। ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई ऐब नहीं है पर सच कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं है जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!. एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली.. वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..!! सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से.. पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!! सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब.... बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं आता | जीवन की भाग-दौड़ में - क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ? हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है.. एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम और आज कई बार

जय संस्कृत, जय संस्कृति !

Image
विश्व की सबसे ज्यादा समृद्ध भाषा कौन सी है ?  अंग्रेजी में 'THE QUICK BROWN FOX JUMPS OVER A LAZY DOG' एक प्रसिद्ध वाक्य है। जिसमें अंग्रेजी वर्णमाला के सभी अक्षर समाहित कर लिए गए हैं। मज़ेदार बात यह है की अंग्रेज़ी वर्णमाला में कुल 26 अक्षर ही उप्लब्ध हैं जबकि इस वाक्य में 33 अक्षरों का प्रयोग किया गया है। जिसमें चार बार O और A, E, U तथा R अक्षर का प्रयोग क्रमशः 2 बार किया गया है। इसके अलावा इस वाक्य में अक्षरों का क्रम भी सही नहीं है। जहां वाक्य T से शुरु होता है वहीं G से खत्म हो रहा है।  अब ज़रा संस्कृत के इस श्लोक को पढिये।- *क:खगीघाङ्चिच्छौजाझाञ्ज्ञोSटौठीडढण:।* *तथोदधीन पफर्बाभीर्मयोSरिल्वाशिषां सह।।*  अर्थात: पक्षियों का प्रेम, शुद्ध बुद्धि का, दूसरे का बल अपहरण करने में पारंगत, शत्रु-संहारकों में अग्रणी, मन से निश्चल तथा निडर और महासागर का सर्जन करनार कौन ?? राजा मय ! जिसको शत्रुओं के भी आशीर्वाद मिले हैं। श्लोक को ध्यान से पढ़ने पर आप पाते हैं की संस्कृत वर्णमाला के सभी 33 व्यंजन इस श्लोक में दिखाई दे रहे हैं वो भी क्रमानुसार। यह खूबसूरती केवल और केवल संस्कृत ज

मदर्स -डे

Image
* (मदर्स -डे)*                          *गुरुजी ने कहा कि मां के पल्लू पर निबन्ध लिखो...* *तो लिखने वाले छात्र ने क्या खूब लिखा...* *"पूरा पढ़िएगा आपके दिल को छू जाएगा"* आदरणीय गुरुजी, मां के पल्लू का सिद्धांत मां को गरिमामई छवि प्रदान करने के लिए था। इसके साथ ही...यह गरम बर्तन को चूल्हे से हटाते समय गरम बर्तन को पकड़ने के काम भी आता था। पल्लू की बात ही निराली थी, पल्लू पर तो बहुत कुछ  लिखा जा सकता है। पल्लू...बच्चों का पसीना, आंसू पोंछने, गंदे कान, मुंह की सफाई के लिए भी इस्तेमाल किया जाता था। मां इसको अपना हाथ पोंछने के लिए तौलिए के रूप में भी इस्तेमाल करती थी। खाना खाने के बाद  पल्लू से मुंह साफ़ करने का अपना ही आनन्द होता था। कभी आंख में दर्द होने पर मां अपने पल्लू को गोल बनाकर, फूंक मारकर, गरम कर के, आंख पर लगा देती थी, दर्द उसी समय गायब हो जाता था। मां की गोद में सोने वाले बच्चों के लिए उसकी गोद गद्दा और उसका पल्लू चादर का काम करता था। जब भी कोई अनजान घर में आता तो बच्चा उसको मां के पल्लू की ओट लेकर देखता था। जब भी बच्चों को किसी बात पर शर्म आती, वो पल्लू से

चौमुख नाथ महादेव मंदिर

Image
" *घुमक्कड़*" नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय भस्माङ्गरागाय महेश्वराय।  नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय तस्मै नकाराय नमः शिवायः॥ आज चलते है पांचवीं शताब्दी गुप्त काल का दुर्लभ चौमुखनाथ शिव मंदिर यह पन्ना जिले से 55 किलोमीटर दूर सलेहा जिला के 6 किलोमीटर दूर नचना-कुठार गाव मे स्थित है । जो की देश के सबसे पुराने मन्दिरों में से एक है चौमुख नाथ महादेव मंदिर (Chaumukh Nath Shiva Temple) का इतिहास ही अनोखा है . . .  कहते है अति प्राचीन इस मंदिर में भगवान शिव के चार मुख वाली प्रतिमा स्थापित है। प्रतिमा का हर मुख अलग-अलग रूप वाला है। चौमुखनाथ मंदिर के गर्भगृह में एक पांच फुट ऊंचा चतुर्मुखी शिवलिंग है जिसके चार मुख है अर्थातचतुर्मुखी प्रतिमा में एक मुख पहला विषपान का रौद्र रूप,दूसरा अर्धनारीश्वर का रूप,तीसरा मुख भगवान का समाधि में लीन तपस्वी रूप,और चौथा विवाह के समय का श्रंगार रूप अर्थात् चौथा मुख भगवान के दूल्हे के वेष का है। इसको गौर से देखने पर भगवान के दूल्हे के रूप के दर्शन होते हैं।  प्रतिमा का सूक्ष्मता के साथ दर्शन करने पर सभी रूप उभरकर आते हैं। यह प्रतिमा अपने आप में अद्भुद ह

सकरात्मक दृष्टिकोण*

Image
* सकरात्मक दृष्टिकोण* *एक गरीब आदमी बड़ी मेहनत से एक-एक रूपया जोड़ कर मकान बनवाता है। उस मकान को बनवाने के लिए वह पिछले 20 वर्षों से एक-एक पैसा बचत करता है, ताकि उसका परिवार छोटे से झोपड़े से निकलकर पक्के मकान में सुखी से रह सके।* *आखिरकार एक दिन मकान बन कर तैयार हो जाता है। तत्पश्चात पंडित से पूछ कर गृह प्रवेश के लिए शुभ तिथि निश्चित की जाती है लेकिन गृहप्रवेश के 2 दिन पहले ही भूकंप आता है, और उसका मकान पूरी तरह ध्वस्त हो जाता है।* *यह खबर जब उस आदमी को पता चलती है तो वह दौड़ा दौड़ा बाजार जाता है और मिठाई खरीद कर ले आता है। मिठाई लेकर वह घटनास्थल पर पहुंचता है, जहां पर काफी लोग इकट्ठे होकर उसके मकान गिरने पर अफसोस जाहिर कर रहे थे।* *ओह बेचारे के साथ बहुत बुरा हुआ, कितनी मुश्किल से एक - एक पैसा जोड़कर मकान बनवाया था। इसी प्रकार लोग आपस में तरह तरह की बातें कर रहे थे।* *वह आदमी वहाँ पहुंचता है और झोले से मिठाई निकाल कर सबको बाँटने लगता है। यह देखकर सभी लोग हैरान हो जाते हैं। तभी उसका एक मित्र उससे कहता है, कहीं तुम पागल तो नहीं हो गए हो, घर गिर गया, तुम्हारी जीवन भर की कमाई

शानदार जानकारी

Image
शानदार जानकारी ■ 7 दिवस = 1 सप्ताह ■ 4 सप्ताह = 1 माह , ■ 2 माह = 1 ऋतू ■ 6 ऋतू = 1 वर्ष , ■ 100 वर्ष = 1 शताब्दी ■ 10 शताब्दी = 1 सहस्राब्दी , ■ 432 सहस्राब्दी = 1 युग ■ 2 युग = 1 द्वापर युग , ■ 3 युग = 1 त्रैता युग , ■ 4 युग = सतयुग ■ सतयुग + त्रेतायुग + द्वापरयुग + कलियुग = 1 महायुग ■ 72 महायुग = मनवन्तर , ■ 1000 महायुग = 1 कल्प ■ 1 नित्य प्रलय = 1 महायुग (धरती पर जीवन अन्त और फिर आरम्भ ) ■ 1 नैमितिका प्रलय = 1 कल्प ।(देवों का अन्त और जन्म ) ■ महालय  = 730 कल्प ।(ब्राह्मा का अन्त और जन्म ) सम्पूर्ण विश्व का सबसे बड़ा और वैज्ञानिक समय गणना तन्त्र यही है। जो हमारे देश भारत में बना। ये हमारा भारत जिस पर हमको गर्व है l दो लिंग : नर और नारी । दो पक्ष : शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष। दो पूजा : वैदिकी और तांत्रिकी (पुराणोक्त)। दो अयन : उत्तरायन और दक्षिणायन। तीन देव : ब्रह्मा, विष्णु, शंकर। तीन देवियाँ : महा सरस्वती, महा लक्ष्मी, महा गौरी। तीन लोक : पृथ्वी, आकाश, पाताल। तीन गुण : सत्वगुण, रजोगुण, तमोगुण। तीन स्थिति : ठोस, द्रव, वायु। तीन स्तर : प्रारंभ, मध्य, अंत। तीन पड़ाव : बचपन, ज

भोले मत बनो*

Image
* भोले मत बनो* एक बार की बात है, शेर को भूख लगी और उसने लोमड़ी से कहा: _'मुझे खाने के लिए कुछ लाओ, नहीं तो मैं तुम्हें खा लूंगा।'_ लोमड़ी एक गधे के पास गई और बोली: _'शेर तुम्हें राजा बनाना चाहता है, मेरे साथ चलो।'_ जब शेर ने गधे को देखा तो उस पर हमला कर दिया, उसके कान काट दिए, लेकिन गधा भागने में सफल रहा। गधे ने लोमड़ी से कहा: _'तुमने मुझे धोखा दिया! शेर ने मुझे मारने की कोशिश की!' लोमड़ी ने कहा: _'मूर्ख मत बनो! उसने तेरे कान हटा दिए, कि तेरे सिर पर मुकुट रखे! चलो वापस चलते हैं।'_ गधे को यह बात समझ में आ गई, इसलिए वह वापस चला गया। शेर ने फिर किया गधे पर हमला, इस बार उसकी पूंछ काट दी! गधा फिर भाग निकला, लोमड़ी से कह रहा था: _'तुम झूठ बोल रहे थे! फ़ॉलो करें लोमड़ी ने कहा: _'उसने तुम्हारी पूंछ केवल इसलिए हटाई कि तुम सिंहासन पर आराम से बैठ सको! मेरे साथ वापस आना।'_ लोमड़ी ने गधे को फिर से लौटने के लिए मना लिया। इस बार शेर ने गधे को पकड़ लिया और उसे मार डाला। शेर ने लोमड़ी से कहा: _'गधे को वापस लाने के लिए बहुत अच्छा किया। अब, आगे

Sharanagathi

Image
Everyday Krishna would visit  the garden and say to all the plants, “I love you”. The plants were very happy and responded saying “Krishna, we love You too”. One day Krishna rushed quickly into the garden very alarmed. He went to the bamboo plant and the bamboo plant asked, “Krishna, what´s wrong?” Krishna said “I have something to ask you, but it is very   difficult”. The bamboo said “Tell me: if I can, I will give it to you”. So Krishna said “I need your life. I need to cut you”. The bamboo thought for a while and then said “You don´t have any other choice. You don’t have any other way ?” Krishna said, “No, no other way”. And it said “OK” and gave himself up. So Krishna cut the bamboo n made holes in it, and each time, he carved the holes, the bamboo was crying in pain ... Krishna made a beautiful flute out of it n this flute was with   him all the time. 24 hours a day, it was with Krishna. Even the Gopis were   jealous of the flute. They said, “Look, Krishna is our Lord,

Lord Krishna's Explanation

Image
_ *Why did Krishna not save the Pandavas when they played dice with Duryodhana & Shakuni?*_ _Wonderful explanation by Krishna himself:_ _*From his childhood, Uddhava had been with Krishna, charioting him and serving him in many ways.*_ _*He never asked for any wish or boon from Sri Krishna.*_ _*When Krishna was at the verge of completing His Avatar, he called Uddhava and said,*_ _‘Dear Uddhava, in this avatar of mine, many people have asked and received boons from me; but you never asked me anything._ _Why don’t you ask something now? I will give you._ _Let me complete this avatar with the satisfaction of doing something good for you also’._ _Even though Uddhava did not ask anything for himself, he had been observing Krishna from his childhood._ _He had always wondered about the apparent disconnect between Krishna’s teachings and actions, and wanted to understand the reasons for the same._ _He asked Krishna,_ _*‘Lord, you taught us to live in one way, but you lived in a

कैफी आजमी जी🙏

Image
*‘ मैं ये सोचकर उसके दर से उठा था...’* _कैफ़ी आज़मी की पुण्यतिथि पर आलेख_ कैफ़ी आज़मी छोटी से उम्र में ही कविताएं पढ़ने लगे थे।  फिर भाइयों के कहने पर खुद भी लिखने लगे।  मात्र 11 वर्ष की उम्र में ही अपने पहली ग़ज़ल लिखी।  14 जनवरी 1919 को जन्मे कैफ़ी आज़मी 1936 में ही साम्यवादी विचारधारा वालों के साथ जुड़ गए।  1943 में अपनी पार्टी के मुंबई कार्यालय में जाकर उर्दू जर्नल ‘मजदूर मोहल्ला’ के संपादक की ज़िम्मेदारी सँभाल ली।  इसके साथ ही उन्होंने अपना लेखन कार्य भी जारी रखा।  कैफ़ी भावुक और रोमांटिक शायरी में भी प्रेरणा, देश भक्ति से संबंधित शब्दों का प्रयोग करते थे।  आज़ादी के लड़ाई में भी वह शामिल थे।  ऐसे में उनकी मुलाक़ात शौकत नाम की महिला से हुई जो वैसे तो आर्थिक रूप से संपन्न परिवार से थी और साहित्य प्रेमी भी लेकिन कैफ़ी से 1947 में विवाह के पश्चात उसने अपना सारा ऐश्वर्य त्याग दिया और दोनों केवल अपने बूते पर ज़िंदगी गुजारने लगे। कैफ़ी आज़मी फ़िल्मी दुनिया से वर्ष 1951 में जुड़े।  विख्यात उर्दू लेखिका इस्मत चुगताई ने जब देखा कि शौकत एक बच्चे को जन्म देने वाली है लेकिन उसके पास खाने-पीने के लिए भ

World Red Cross Day

Image
🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹🙏🙏🙏🙏🙏 * विश्व रेड क्रॉस दिवस (World Red Cross Day)* *विश्व रेड क्रॉस दिवस हर साल 8 मई को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट आंदोलन (red crescent movement) के सिद्धांतों को याद करने के लिए मनाया जाता है. वर्ल्ड रेड क्रॉस डे का मुख्य उद्देश्य असहाय और घायल सैनिकों और नागरिकों की रक्षा करना है. ये दिवस 8 मई को हेनरी डुनेंट (Henry Dunant) की जयंती पर मनाया जाता है, जो रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति के संस्थापक थे. इस दिन लोग इस मानवतावादी संगंठन और उसकी ओर से मानवता की सहायता के लिए अभूतपूर्व योगदान के लिए श्रद्धांजलि देने के लिए याद करते हैं.* *रेड क्रॉस एक इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन है. इसका हेडक्वाटर स्विटजरलैंड के जिनेवा में स्थित है. इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेड क्रास और कई नेशनल सोसाइटी मिलकर इस संस्था का संचालन करती है. पिछले कुछ दो सालों से जारी कोविड-19 महामारी (Corona Pandemic) में रेड क्रॉस आंदोलन की अहमियत और भी अधिक प्रासंगिक हो गई है.* *वर्ल्ड रेड क्रॉस डे का महत्व* *वैसे तो वर्ल्ड रेड क्रॉस सोसाइटी का काम हमेशा जारी र

What is Medicine*?

Image
* What is Medicine*?  It's not pills. *Exercise* is medicine. *Morning/evening walk* is medicine. *Fasting* is medicine. *Eating with family* is medicine. *Healthy food* is medicine. *Laughter and humour* are also medicines.  *Deep Sleep* is medicine. *Sleeping early* and *waking up early* is medicine. *Getting along with everyone* is medicine. *Wishing good for everyone* is medicine. *Praying for others* is medicine. *Deciding to be happy* is medicine. *Positivity in one's mind*, is medicine. *Positive manifestation* is medicine.  *Allah’s Zikr* with focus on His Noor/light is medicine. *Reading Darood* while imagining sitting at the Roza with Nabi sallal la Hu wassalam is medicine. *Meditation* is medicine. Sometimes, *Silence* is medicine. *Talking to God* is medicine. *Love* is medicine. *Peace of mind* is medicine. *Every sincere friend* is a perfect medical store.

*💐💐चतुर चिड़िया💐💐*

Image
* 🌳🦚आज की कहानी🦚🌳* *💐💐चतुर चिड़िया💐💐* एक दिन की बात है, एक चिड़िया आकाश में अपनी उड़ान भर रही होती है। रास्ते में उसे गरुड़ मिल जाता है। गरुड़ उस चिड़िया को खाने को दौड़ता है। चिड़िया उससे अपनी जान की भीख मांगती है। लेकिन गरुड़ उस पर रहम करने को तैयार नहीं होता। तब चिड़िया उसे बताती है कि मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं और उनके लालन पालन के लिए मेरा जीवित रहना जरूरी है। तब गरुड़ इस पर चिड़िया के सामने एक शर्त रखता है कि मेरे साथ दौड़ लगाओ और अगर तुमने मुझे हरा दिया तो मैं तुम्हारी जान बख्श दूंगा और तुम्हें यहां से जाने दूंगा।   गरुड़ इस बात को जानता था कि चिड़िया का उसे दौड़ में हराना असंभव है। इसलिए उसके सामने इतनी कठिन शर्त रख देता है। चिड़िया के पास इस दौड़ के लिए हां करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचता। लेकिन चिड़िया को इस बात का अंदाजा था कि गरुड़ को दौड़ में हराना नामुमकिन है लेकिन फिर भी वह इस दौड़ के लिए हां कर देती है। पर वह गरुड़ से कहती है कि जब तक ये दौड़ ख़त्म नहीं होता वह उसे नहीं मरेगा। गरुड़ इस बात पर राजी हो जाता है। दौड़ शुरू होती है चिड़िया फट से जाकर गरुड़ के सिर पर बैठ जाती है औ

वाणी पर नियंत्रण,,,,,

Image
एक बार एक बूढ़े आदमी ने अफवाह फैलाई कि उसके पड़ोस में रहने वाला नौजवान चोर है। यह बात दूर - दूर तक फैल गई आस - पास के लोग उस नौजवान से बचने लगे। नौजवान परेशान हो गया कोई उस पर विश्वास ही नहीं करता था। तभी गाँव में चोरी की एक वारदात हुई और शक उस नौजवान पर गया उसे गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन कुछ दिनों के बाद सबूत के अभाव में वह निर्दोष साबित हो गया। निर्दोष साबित होने के बाद वह नौजवान चुप नहीं बैठा उसने बूढ़े आदमी पर गलत आरोप लगाने के लिए मुकदमा दायर कर दिया। पंचायत में बूढ़े आदमी ने अपने बचाव में सरपंच से कहा.. मैंने जो कुछ कहा था, वह एक टिप्पणी से अधिक कुछ नहीं था किसी को नुकसान पहुंचाना मेरा मकसद नहीं था। सरपंच ने बूढ़े आदमी से कहा... आप एक कागज के टुकड़े पर वो सब बातें लिखें, जो आपने उस नौजवान के बारे में कहीं थीं.. ...और जाते समय उस कागज के टुकड़े - टुकड़े करके घर के रस्ते पर फ़ेंक दें कल फैसला सुनने के लिए आ जाएँ.. बूढ़े व्यक्ति ने वैसा ही किया.. अगले दिन सरपंच ने बूढ़े आदमी से कहा कि फैसला सुनने से पहले आप बाहर जाएँ और उन कागज के टुकड़ों को... जो आपने कल बाहर फ़ेंक दिए थे, इकट्ठा क

मुस्कराहट का महत्व"

Image
.                       " 01. अगर आप एक अध्यापक हैं और जब आप मुस्कुराते हुए कक्षा में प्रवेश करेंगे तो देखिये सारे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा जाएगी। 02. अगर आप डॉक्टर हैं और मुस्कराते हुए मरीज का इलाज करेंगे तो मरीज का आत्मविश्वास दोगुना हो जायेगा। 03. अगर आप एक ग्रहणी है तो मुस्कुराते हुए घर का हर काम किजिये फिर देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा। 04. अगर आप घर के मुखिया है तो मुस्कुराते हुए शाम को घर में घुसेंगे तो देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा। 05. अगर आप एक बिजनेसमैन हैं और आप खुश होकर कंपनी में घुसते हैं तो देखिये सारे कर्मचारियों के मन का प्रेशर कम हो जायेगा और माहौल खुशनुमा हो जायेगा। 06. अगर आप दुकानदार हैं और मुस्कुराकर अपने ग्राहक का सम्मान करेंगे तो ग्राहक खुश होकर आपकी दुकान से ही सामान लेगा। 07. कभी सड़क पर चलते हुए अनजान आदमी को देखकर मुस्कुराएं, देखिये उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी। 08. मुस्कुराइए,  क्योंकि मुस्कराहट के पैसे नहीं लगते ये तो ख़ुशी और संपन्नता की पहचान है। 09. मुस्कुराइए,  क्योंकि आपकी मुस्कराहट कई च

Heart Touching Story

Image
एक पुत्र अपने वृद्ध पिता को रात्रिभोज के लिये एक अच्छे रेस्टोरेंट में लेकर गया। खाने के दौरान वृद्ध पिता ने कई बार भोजन अपने कपड़ों पर गिराया। रेस्टोरेंट में बैठे दूसरे खाना खा रहे लोग वृद्ध को घृणा की नजरों से देख रहे थे लेकिन उसका पुत्र शांत था।  खाने के बाद पुत्र बिना किसी शर्म के वृद्ध को वॉशरूम ले गया। उनके कपड़े साफ़ किये, चेहरा साफ़ किया, बालों में कंघी की, चश्मा पहनाया, और फिर बाहर लाया। सभी लोग खामोशी से उन्हें ही देख रहे थे।  फ़िर उसने बिल का भुगतान किया और वृद्ध के साथ बाहर जाने लगा। तभी डिनर कर रहे एक अन्य वृद्ध ने उसे आवाज दी, और पूछा - क्या तुम्हें नहीं लगता कि यहाँ अपने पीछे तुम कुछ छोड़ कर जा रहे हो?  उसने जवाब दिया - नहीं सर, मैं कुछ भी छोड़कर नहीं जा रहा।   वृद्ध ने कहा - *बेटे, तुम यहाँ प्रत्येक पुत्र के लिए एक शिक्षा, सबक और प्रत्येक पिता के लिए उम्मीद छोड़कर जा रहे हो।*   आमतौर पर हम लोग अपने बुजुर्ग माता-पिता को अपने साथ बाहर ले जाना पसंद नहीं करते, और कहते हैं - क्या करोगे, आपसे चला तो जाता नहीं, ठीक से खाया भी नहीं जाता, आप तो घर पर ही रहो, वही अच्छा

We are Missing Real Life Heroes

Image
FIRST PART When Dr.Abdul Kalam Was The President , He Visited Coonoor. On Reaching , He Came To Know That Field Marshall Sir Sam Manekshaw Was In The Military Hospital there. Dr.Kalam Wanted To visit Sam , Which Was Unscheduled. Arrangements Were Made. At The Bedside , Kalam Spent About 15 Minutes.. Talking To Sam & Enquiring About His Health.   Just Before Leaving Kalam Asked Sam ' Are You Comfortable ? Is There Anything I Could Do ? Do You Have Any Grievance ? Or Any Requirement That Would Make You More Comfortable ?'         SEC0ND PART Sam Said 'Yes .. Your Excellency , I Have 0ne Grievance ' Shocked With Concern & Anguish , Kalam Asked Him What It Was.  Sam Replied ' Sir , My Grievance Is That I Am Not Able To Get Up & Salute My Most Respected President of My Beloved Country'. Kalam Held Sam's Hand As Both Were In Tears.          THIRD PART But The Remaining Part Of The Tale With Regarding This Meeting Is That Sam Did Tell APJ Th

कॉमन सेंस

Image
* कॉमन सेंस'* एक पंडितजी के घर में उनकी पहली संतान का जन्म होने वाला था।  उनका नाम पंडित विष्णुदत्त शास्त्री था। पंडितजी ज्योतिष के प्रकांड विद्वान थे और उन्होंने दाई से कह रखा था कि जैसे ही बालक का जन्म हो नींबू प्रसूतिकक्ष से बाहर लुढ़का देना।  बालक जन्मा लेकिन बालक रोया नहीं तो दाई ने हल्की सी चपत उसके तलवों में दी और पीठ को मला और अंततः बालक रोया।  दाई ने नींबू बाहर लुढ़काया और बच्चे की नाल आदि काटने की प्रक्रिया में व्यस्त हो गई।  उधर पंडितजी ने गणना की तो उन्होंने पाया कि बालक की कुंडली में पितृहंता योग है अर्थात उनके ही पुत्र के हाथों ही उनकी मृत्यु का योग है।  पंडितजी शोक में डूब गए और अपने पुत्र को इस लांक्षन से बचाने के लिए बिना कुछ कहे बताए घर छोड़कर चले गए।  सोलह साल बीते। बालक अपने पिता के विषय में पूछता लेकिन बेचारी पंडिताइन उसके जन्म की घटना के विषय में सबकुछ बताकर चुप हो जाती क्योंकि उसे इससे ज्यादा कुछ नहीं पता था।  अस्तु! पंडितजी का बेटा अपने पिता के पग चिन्हों पर चलते हुये प्रकांड ज्योतिषी बना।  उसी बरस राज्य में वर्षा नहीं हुई।  राजा ने डौंडी पिटवाई जो