HAPPY FRIENDSHIP DAY.
और दोस्ती का कोई founder नहीं होता
मन मिल जाने की बात है सारी
कब क्यूँ कहाँ का कोई calender नहीं होता !!
बिन कहे देख पाता है
तकलीफ दिल की
रिश्तों जैसा इसमें कोई
Blunder नहीं होता!
साथ निभाने की कोई
सीमा नहीं होती
छोड़ जाने का कोई
Wonder नहीं होता !
साथ देते हैं दोस्त
आखिरी सांस तक
क्यूंकि दोस्ती का कोई
Tender नहीं होता !
दोस्त हैं ऑक्सीजन
ज़िन्दगी की
मगर इस गैस का कोई
Cylender नहीं होता !
पहचान लें जो आँख का
ऑंसू बारिशों में भी
वो दोस्त है कोई
All rounder नहीं होता !
खींच लेते हैं दोस्त
हर ग़म की चादर
इन जैसा कोई
Allexender नहीं होता !
लाइफ लाइन हैं
दोस्त ज़िन्दगी की
और दोस्ती का कोई
Gender नहीं होता !!!! 💫 🌹❤️HAPPY FRIENDSHIP DAY..
Comments
Post a Comment