पुरानी तस्वीर

एक पुराने दुकान मे यह फोटो दिखा, देखते ही फोटो दिल को भा गया। काली घनी दाडी और बडी बडी मुछे रखनेवाला शिकारी और अपने शिकार किया हुआ शेर के उपर पैर रखकर निकाला हुआ फोटो था.. वाह..क्या बात
      
 मैने उस दुकानदार से उस फोटो की किमत पुछी. उसने कहा..
    
"दस हजार"

मै: It is so expensive..भैया कुछ कम करो ना.

दुकानदार : This is very rare pic, किमत बिलकुल कम नही होगी...

फिर मैने अपना पर्स निकाला, उसमे सिर्फ नौ हजार ही थे।  और फिर मै वहा से निराश होकार लौट आया.
दुसरे दिन पुरे दस हजार लेकर उसी दुकान पर पहुचा वही तस्वीर खरीदने तो पता चला के वो फोटो कल ही बिक गया था, मै अपने नसिब को ही कोस कर घर पे चला आया.
        फिर ऐसी ही  एक दिन अपने दोस्त के घर पे गया तो देखा के वही फोटो उसके घर के डायनिंग हाँल मे लगाया हुआ था। यानी वह फोटो खरीदने वाला मेरा दोस्त ही था।  मै टुककूर टुककूर फोटो की तरफ देखता देख मेरा दोस्त बोला...
   
*"अबे देख क्या रहा है, मेरे नानाजी है वह, बहुत बडे शिकारी थे"*

       _*मै मन ही मन बोला, बेटा उस दिन अगर एक हजार कम नही पडे होते तो आज ये मेरे नानाजी होते.*_
😀😁😁😀

Comments

Popular posts from this blog

Science of Namaste 🙏

Dil To Hai Dil”

Children And Animals