आत्मा की भोजन
आत्मिक कल्याण विनय शब्द पुष्प --- ******************************************************* हमें अपने जीवन में अपने शरीर के भोजन के साथ साथ, अपनी आत्मा के भोजन पर भी ध्यान देना चाहिए, क्योंकि हम अपने शरीर के भोजन का ध्यान तो अपने पिछले हजारों लाखों जन्मों से रखते चले आ रहे हैं,जबकि हमें अपनी आत्मा के भोजन का ध्यान रखने का अवसर केवल इस मानव शरीर में ही मिला है । अतः श्रीराम चरित मानस के अनुसार हमें अपनी आत्मा का भोजन, भगवान का भजन,का ध्यान रखने का अवसर इस मानव शरीर में ही, भगवान ने उनकी बड़ी दया से प्रदान किया है । इस संदर्भ में गोस्वामी संत तुलसीदास जी ने श्रीराम चरित मानस में चौपाई लिखी है -- उमा कहहुं मैं अनुभव अपना । सत हरि भजन,जगत सब सपना । । अर्थात भगवान शिव जी माता पार्वती जी से कहते हैं कि, मैं अपने अनुभव की बात कहता हूं कि, इस संसार में केवल भगवान श्री राम जी का भजन ही सत्य है,शेष सभी संसार, स्वप्न के समान है । अतः हमें इस भौतिक संसार में अपनी जीवात्मा के आत्मिक कल्याण के लिए केवल भगवान के भजन का ही सहारा लेना च...