ईश्वर की अद्भुत रचना हैं

👏🙏🙏
*माता पिता के प्यार की प्रतिमूर्ति और ईश्वर की अद्भुत रचना हैं -: आप*
""""""""""""""""""""""""
           *एक दिन राह चलता हुआ एक आदमी फूलों की एक दुकान को देखते ही अपनी गाड़ी को रोककर दुकानदार के पास गया और अपनी माँ के जन्म दिन पर गिफ्ट के साथ फूल कोरियर से भेजने के लिए फूलो के गुलदस्ते को पैक करने का आर्डर दिया । इतने में एक छोटी बच्ची वहा आयी और उस आदमी से बोली “अंकल मै अपनी माँ के लिए लाल गुलाब खरीदना चाहती हूं लेकिन मेरे पास 2 रूपये कम पड़ रहे है इसलिए अगर मेरी 2 रूपये की मदद कर दे तो मै इन फूलो को खरीद सकती हूं। यह सुनकर वह व्यक्ति मुस्कुराया और बोला ठीक है तुम खरीद लो 2 रूपये मै दे देता हूं। फिर जैसे ही वह व्यक्ति फूलो का आर्डर देने के पश्चात वहा से जाने लगा  तो लड़की बोली आप आगे जा रहे है तो मुझे भी अपने गाड़ी से आगे रास्ते में छोड़ देना । उस व्यक्ति ने उस लड़की को अपनी गाड़ी में बिठा लिया और कुछ देर चलने के बाद वह लड़की एक कब्रिस्तान के पास रुकने को बोलकर गाड़ी से उतर गई और बोली मेरी माँ यही रहती है। इसके बाद वह लड़की कब्रिस्तान की ओर जाने लगी । गाडी थोड़ा आगे बढ़ाकर उत्सुकतावश वह व्यक्ति भी उस लड़की के पीछे पीछे चल दिया तो देखा की एक कब्र पर वह लड़की फूलो को सजा रही है और फिर कब्र से लिपट गयी ।*
      *यह देखकर उस व्यक्ति की आखे खुल गयी वह अब समझ चुका था की अपनों के खोने का क्या गम होता है और वह व्यक्ति तुरंत वहा से वापस फूलो की दुकान पर गया और अपने कूरियर के आर्डर को निरस्त करके खुद फूलो का गुलदस्ता लेते हुए अपने हाथो से माँ को देने के लिए निकल पड़ा ।*
नैतिक शिक्षा :-
         *हमारा जीवन छोटा है आप जिन्हें चाहते हैं , उनके साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत करिये क्योंकि सबको अपनो के प्यार की जरूरत पड़ती है। और ऐसा करने में हम देरी करते है तो क्या पता कब हम अपनों से दूर हो जाए। और फिर अपनों का प्यार पाना नामुमकिन हो जाये। इसलिए जीवन के प्रत्येक क्षण में जीवन का आनन्द ले क्योंकि आपके अपनों से बढकर कुछ भी महत्वपूर्ण नही है ।*
        *आपके सत्कर्मो व महानता के  चर्चे अनवरत होते रहते हैं , क्योंकि आप.........*
     
🌹🌹🦚💐👏🙏👏💐🦚🌹🌹

Comments

Popular posts from this blog

Dil To Hai Dil”

Secret Mantra For Happiness

Happy Birthday Dear Osho