सफलता- असफलता*

🌹🚩*सफलता- असफलता*

    *किसी व्यक्ति की सफलता का आंकलन उसकी गिर कर उठने की क्षमता से ही किया जाता है। सही अर्थों में सफलता इस बात से नहीं मापी जाती कि हमने जिंदगी में कितनी ऊँचाई प्राप्त की है, अपितु इस बात से मापी जाती है कि हम जिंदगी के रास्तों में कितनी बार गिर कर खड़े हुए हैं।*

             *सफल जीवन और असफल जीवन में बल और बुद्धि का अंतर नहीं होता। बल और बुद्धि तो असफल लोगों में भी बहुतायत में मिल जाती है मगर उनमें अगर किसी बात का मुख्य अंतर है तो वो है, दृढ़ इच्छा शक्ति।*

      *जीवन में सफलता पाने का एक अचूक मंत्र यह भी है कि हम बस उन सीखों पर चलते रहें जो सीख हम अक्सर दूसरे लोगों को दिया करते हैं। जिस दिन आदमी अपने द्वारा दूसरों को दी जाने वाली सीखों पर चलना सीख जायेगा, उसी दिन उसकी सफलता भी सुनिश्चित हो जायेगी।*

*सत्य व्यक्ति को कभी कमजोर नहीं होने देता है ज्ञान कभी भी दुखी और भयभीत नहीं होने देता है प्रेम किसी से विश्वासघात और घृणा नहीं करने देता है*

*जहाँ विश्वास हैं,वहीं प्रभु का वास है*

*हम बदलें तो दुनिया बदले*

🌹🚩सनातन शिक्षा

Comments

Popular posts from this blog

Dil To Hai Dil”

Secret Mantra For Happiness

Happy Birthday Dear Osho