Posts

Showing posts from October, 2024

खांसी दमा सांस फूलना

खांसी दमा सांस फूलना आज हम आपको पुरानी खांसी सांस फूलना दमा जिसका खांसते खांसते पेशाब निकल जाता हो और मरीज की हालत बहुत बुरी तरह बिगड़ जाती है डॉक्टर लोग उसको पंप देने की सलाह देते हैं उसके लिए एक बहुत बढ़िया योग दे रहा हूं..डॉ रोहित गुप्ता  इसको घर पर बनाकर रखें यह बड़ों से लेकर बच्चों तक बहुत ही कारगर दवा है आसानी से मिलने वाली दवाएं हैं जो बाजार से किसी भी पंसारी की दुकान से मिल जाती। काली मिर्च 50 ग्राम  सौंठ 50 ग्राम  काकड़ सिंगी 50 ग्राम  पोकर मूल 50 ग्राम  कलौंजी 50 ग्राम सब को अलग अलग कोटकर बाद में वजन करना है और अच्छी तरह से खरल करें और जंगली बेर के बराबर गोली  बना ले और एक गोली सुबह एक गोली शाम अदरक के रस में थोड़ा शहद मिलाकर उसके साथ दें 1 महीने में पूरी तरह आराम होगा बाद में कभी भी दवाई लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसको अधिक से अधिक शेयर करें साके जरूरतमंद को यह नुस्खा मिल सके। अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें..  किसी भी जानकारी के लिए या ट्रीटमेंट के लिए आप पहले हमें अपनी प्रॉब्लम व्हाट्सप्प कर दीजिये समय मिलते ही आपको जवाब दिया जायेगा......

दीपावली पर एक लेख

अधिकतर घरों में बच्चे यह दो प्रश्न अवश्य पूछते हैं जब दीपावली भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास से अयोध्या लौटने की खुशी में मनाई जाती है तो दीपावली पर लक्ष्मी पूजन क्यों होता है?  राम और सीता की पूजा क्यों नही?  दूसरा यह कि दीपावली पर लक्ष्मी जी के साथ गणेश जी की पूजा क्यों होती है, विष्णु भगवान की क्यों नहीं? इन प्रश्नों का उत्तर अधिकांशतः बच्चों को नहीं मिल पाता और जो मिलता है उससे बच्चे संतुष्ट नहीं हो पाते।आज की शब्दावली के अनुसार कुछ ‘लिबरर्ल्स लोग’  युवाओं और बच्चों के मस्तिष्क में यह प्रश्न डाल रहें हैं कि लक्ष्मी पूजन का औचित्य क्या है, जबकि दीपावली का उत्सव राम से जुड़ा हुआ है। कुल मिलाकर वह बच्चों का ब्रेनवॉश कर रहे हैं कि सनातन धर्म और सनातन त्यौहारों का आपस में कोई तारतम्य नहीं है।सनातन धर्म बेकार है।आप अपने बच्चों को इन प्रश्नों के सही उत्तर बतायें। दीपावली का उत्सव दो युग, सतयुग और त्रेता युग से जुड़ा हुआ है। सतयुग में समुद्र मंथन से माता लक्ष्मी उस दिन प्रगट हुई थी इसलिए लक्ष्मीजी का पूजन होता है। भगवान राम भी त्रेता युग में इसी दिन अयोध्या लौटे थे तो अयोध्या वा...

शुभ दीपावली

* हम दीपावली का त्यौहार क्यूँ मनाते हैं?* इसका अधिकतर उत्तर मिलता है राम जी के वनवास से लौटने की ख़ुशी में सच है पर अधूरा। अगर ऐसा ही है तो फिर हम सब दीपावली पर भगवन राम की पूजा क्यों नहीं करते? लक्ष्मी जी और गणेश भगवन की क्यों करते हैं? सोच में पड़ गए न आप भी। इसका उत्तर आप तक पहुँचाने का प्रयत्न कर रहा हूँ अगर कोई त्रुटि रह जाये तो क्षमा कीजियेगा। 1. देवी लक्ष्मी जी का प्राकट्य:  देवी लक्ष्मी जी कार्तिक मॉस की अमावस्या के दिन समुन्दर मंथन में से अवतार लेकर प्रकट हुई थीं। 2. भगवन विष्णु द्वारा लक्ष्मी जी को बचाना: भगवन विष्णु ने आज ही के दिन अपने पांचवे अवतार वामन अवतार में देवी लक्ष्मी को राजा बालि से मुक्त करवाया था। 3. नरकासुर वध कृष्ण द्वारा: इस दिन भगवन कृष्ण ने राक्षसों के राजा नरकासुर का वध कर उसके चंगुल से 16000 औरतों को मुक्त करवाया था। इसी ख़ुशी में दीपावली का त्यौहार दो दिन तक मनाया गया। इसे विजय पर्व के नाम से भी जाना जाता है। 4. पांडवो की वापसी: महाभारत में लिखे अनुसार कार्तिक अमावस्या को पांडव अपना 12 साल का वनवास काट कर वापिस आये थे जो की उन्हें चौसर में कौरवों द्वारा ...

Song of the Day

Let’s start the day and week with L V Prasad’s 1959 family drama film *”Chhoti Behan”* directed by L V Prasad.  The film starred Balraj Sahni, Nanda, Shyama, Rehman, Dhumal, Shubha Khote, Veena, Mehmood.  Chhoti Bahen is the story about the delicate but powerful bond of love. Rajendra and Shekhar lose their parents, and the all they have is each other, and their younger sister Meena. Though in love, Rajendra swears that he will not marry till his younger brother and sister are settled. Shekhar falls in love with a rich girl Shobha. Meanwhile, Meena's marriage is fixed. Misfortune strikes when Meena meets with an accident and is blinded forever. Shekhar, pressed on by an impatient Shobha, marries her and they go away to live with her rich father. Rajendra loses his job. To support his poor blind sister, he is desperate for a job Today’s song is a duet which is sung by Subir Sen and Lata. Subir Sen, like Dwijen Mukherji sang in the same style as Hemant Kumar and if one was not a...

SOME INTERESTING STATISTICS

SOME INTERESTING STATISTICS  The current population of Earth is around 7.8 billion. Someone has condensed this7.8 billion in the world into 100 persons, and then into various percentage statistics.  The resulting analysis is relatively much easier to comprehend. *Out of 100 persons:* 11 are in Europe 5 are in North America 9 are in South America 15 are in Africa 60 are in Asia *Out of 100 persons:* 49 live in the countryside 51 live in towns/ cities *Out of 100 persons:* 77 have their own houses 23 have no own houses. *Out of 100 persons:* 21 are over-nourished 63 are nourished 15 are under-nourished 1 has the last meal, but did not make it to the next meal. *Out of 100 persons:* The daily cost of living for 48 is less than US $2. *Out of 100 persons:* 87 have clean drinking water 13 either lack clean drinking water or have access to a water source that is not clean/ polluted. *Out of 100 persons:* 75 have mobile phones 25 do not. *Out of 100 persons:* 30 have internet access ...

ज़िन्दगी चार दिन की है,*

* उम्रदराज* न बनें *उम्र को दराज़* में रख दें।  खो जाएं ज़िन्दगी में, *मौत का इन्तज़ार  न करें* जिनको आना है आए, जिसको जाना है जाए। *पर हमें जीना है*।          ये न भूल जाएं। जिनसे मिलता है प्यार,  उनसे ही मिलें बार बार।  महफिलों का शौक रखें *दोस्तों से प्यार करें*    जो रिश्ते हमें समझ सकें, उन रिश्तों की कद्र करें। *बंधें नहीं किसी से भी,* ना किसी को बँधने पर मजबूर करें। दिल से जोड़ें हर रिश्ता,    और उन रिश्तों से दिल से जुड़े रहें। *हँसना अच्छा होता है* पर अपनों के लिये, रोया भी करें।                 याद आएं कभी अपने तो, आँखें अपनी नम भी करें।  *ज़िन्दगी चार दिन की है,* तो फिर शिकवे शिकायतें कम ही करें।                    *उम्र को दराज़ में रख दें* उम्रदराज़ न बनें !!        *हमेशा मुस्कुराते रहिए* ❣️❣️

आराधना का स्वरुप ||*

🛕🚩🛕🚩🛕🚩🛕🚩🛕🚩🛕🚩🛕                             * 26 - 10 - 2024*                      *|| आराधना का स्वरुप ||*             *मंदिर में पूजा करने के साथ-साथ अपने प्रत्येक कर्म को भी पूजा बनाना सीखिए। जीवन को इतनी निष्ठा, दिव्यता एवं उच्चता के साथ जिया जाना चाहिए कि हमारा प्रत्येक कर्म ही धर्म बन जाए। धर्म को कर्म से अलग करने जैसा भी नहीं है। धर्म को अलग से करने की अपेक्षा हमारा प्रत्येक कर्म ही धर्ममय बन जाए इस बात के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए।।*          *हमारा बोलना, सुनना, देखना और सोचना प्रत्येक आचरण इतना विवेकपूर्ण, ज्ञानमय एवं मर्यादित हो कि ये सब अनुष्ठान जैसे ही लगने लग जाएँ। धर्म के लिए अलग से कर्म करने की आवश्यकता नहीं है अपितु जो हो रहा है, उसी को ऐसे पवित्र भाव से करें कि वही धर्म बन जाए। हमारा प्रत्येक कर्म, हमारा व्यवहार एवं हमारा आचरण धर्ममय बन सके यही तो प्रभु आराधना का स्वरूप है।।* *?...

गहराई से सोचिए❓

जलती रही जोहर में नारियां  भेड़िये फ़िर भी मौन थे।  हमें पढाया गया अकबर'' महान, तो फिर महाराणा प्रताप कौन थे। 😇😇 सड़ती रही लाशें सड़को पर   गांधी फिर भी मौन थे, हमें पढ़ाया गांधी के चरखे से आजादी आयी, तो फांसी चढ़ने वाले 25-25 साल के वो जवान कौन थे  😇😇 वो रस्सी आज भी  संग्रहालय में है जिस्से गांधीजी बकरी बांधा करते थे किन्तु वो रस्सी कहां है जिस पे भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरु हसते हुए झूले थे 😇😇 " हालात.ए.मुल्क देख के रोया न गया... कोशिश तो की पर मूंह ढक के सोया न गया".  जाने कितने झूले थे फाँसी पर,कितनो ने गोली खाई थी.... क्यो झूठ बोलते हो साहब, कि चरखे से आजादी आई थी.... 😥😥😥😥😥😥 मंगल पांडे को फाँसी❓ तात्या टोपे को फाँसी❓ रानी लक्ष्मीबाई को अंग्रेज सेना ने घेर कर मारा❓ भगत सिंह को फाँसी❓ सुखदेव को फाँसी❓ राजगुरु को फाँसी❓ चंद्रशेखर आजाद का एनकाउंटर अंग्रेज पुलिस द्वारा❓ सुभाषचन्द्र बोस को गायब करा दिया गया❓ भगवती चरण वोहरा बम विस्फोट में मृत्यु❓ रामप्रसाद बिस्मिल को फाँसी❓ अशफाकउल्लाह खान को फाँसी❓ रोशन सिंह को फाँसी❓ लाला लाजपत राय की लाठ...

बुराई जड़ से ख़त्म करो

* 🌳🦚आज की कहानी🦚🌳* *💐💐बुराई जड़ से ख़त्म करो💐💐* बुराई की ऊपरी कांट-छांट से वह नहीं मिटती,उसे तो  उसकी जड़ से मिटाना होता है। जब तक जड़ को नष्ट नहीं किया जाएगा तब तक कोई लाभ नहीं होगा। किसी नगर में एक आदमी रहता था। उसके आँगन में एक पौधा उग आया। कुछ दिनों बाद वह बड़ा हो गया  और उस पर फल लगने लगे। एक बार एक फल पककर नीचे गिर गया। उस फल को एक कुत्ते ने खा लिया। जैसे ही कुत्ते ने फल खाया, उसके प्राण निकल गए। आदमी ने सोचा--कोई बात होगी जिससे कुत्ता मर गया। पर उसने पेड़ के फल पर ध्यान नहीं दिया।                                        कुछ समय बाद उधर से एक लड़का निकला। फल देखकर उसके मन में लालच आ गया और उसने किसी तरह फल तोड़कर खा लिया। फल को खाते ही लड़का मर गया। मरे हुए लड़के को देख आदमी की समझ में आ गया कि यह जहरीला पेड़ है। उसने कुल्हाड़ी ली और वृक्ष के सारे फल काटकर गिरा दिए। थोड़े दिन बाद पेड़ में फिर फल लग गए। लेकिन इस बार पहले से भी ज्यादा बड़े फल लगे थे। आदमी ने फिर कुल्हाड़ी से फल के सा...

*!! आशा !!*

*♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*                *!! आशा !!* ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ एक राजा ने दो लोगों को मौत की सजा सुनाई। उसमें से एक यह जानता था कि राजा को अपने घोड़े से बहुत ज्यादा प्यार है। उसने राजा से कहा कि यदि मेरी जान बख्श दी जाए तो मैं एक साल में उसके घोड़े को उड़ना सीखा दूँगा। यह सुनकर राजा खुश हो गया कि वह दुनिया के इकलौते उड़ने वाले घोड़े की सवारी कर सकता है। दूसरे कैदी ने अपने मित्र की ओर अविश्वास की नजर से देखा और बोला, तुम जानते हो कि कोई भी घोड़ा उड़ नहीं सकता! तुमने इस तरह पागलपन की बात सोची भी कैसे? तुम तो अपनी मौत को एक साल के लिए टाल रहे हो। पहला कैदी बोला, ऐसी बात नहीं है। मैंने दरअसल खुद को स्वतंत्रता के चार मौके दिए हैं... १. पहली बात राजा एक साल के भीतर मर सकता है! २. दूसरी बात मैं मर सकता हूं ! ३. तीसरी बात घोड़ा मर सकता है ! ४. और चौथी बात… हो सकता है, मैं घोड़े को उड़ना सीखा दूं !! *शिक्षा:-* बुरी से बुरी परिस्थितियों में भी आशा नहीं छोड़नी चाहिए। *सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।* *जिसका मन मस्त है - उ...

गहराई से सोचिए❓

जलती रही जोहर में नारियां  भेड़िये फ़िर भी मौन थे।  हमें पढाया गया अकबर'' महान, तो फिर महाराणा प्रताप कौन थे। 😇😇 सड़ती रही लाशें सड़को पर   गांधी फिर भी मौन थे, हमें पढ़ाया गांधी के चरखे से आजादी आयी, तो फांसी चढ़ने वाले 25-25 साल के वो जवान कौन थे  😇😇 वो रस्सी आज भी  संग्रहालय में है जिस्से गांधीजी बकरी बांधा करते थे किन्तु वो रस्सी कहां है जिस पे भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरु हसते हुए झूले थे 😇😇 " हालात.ए.मुल्क देख के रोया न गया... कोशिश तो की पर मूंह ढक के सोया न गया".  जाने कितने झूले थे फाँसी पर,कितनो ने गोली खाई थी.... क्यो झूठ बोलते हो साहब, कि चरखे से आजादी आई थी.... 😥😥😥😥😥😥 मंगल पांडे को फाँसी❓ तात्या टोपे को फाँसी❓ रानी लक्ष्मीबाई को अंग्रेज सेना ने घेर कर मारा❓ भगत सिंह को फाँसी❓ सुखदेव को फाँसी❓ राजगुरु को फाँसी❓ चंद्रशेखर आजाद का एनकाउंटर अंग्रेज पुलिस द्वारा❓ सुभाषचन्द्र बोस को गायब करा दिया गया❓ भगवती चरण वोहरा बम विस्फोट में मृत्यु❓ रामप्रसाद बिस्मिल को फाँसी❓ अशफाकउल्लाह खान को फाँसी❓ रोशन सिंह को फाँसी❓ लाला लाजपत राय की लाठ...

World Bank to sanyasam🙏

Image
V.Ramkumar, who was a consultant in the world Bank, resigned from it and became an ascetic, took sanyasam, became an ardent devotee of Lord Shiva and started identifying  all temple properties in South-India.  Appreciating his services, the Prime Minister's Office has hired him as a consultant in the e-governance project to manage our temples. Considering this as a great privilege, Ramkumar has identifying all the temple properties across India and is currently presenting them to the central government.  He is in daily contact with the Prime Minister's Office through video conferencing facility.  Ramkumar says that there will be a big change if temple properties are identified and managed properly and sincerely.  Isn't it the special characteristic of world leader Narendra Modi ji to protect SANATANA DHARMA through this kind of selfless persons.  I bow at the feet of such nobles and our great leader Modiji who have born and took charge to protec...

🙏🙏🙏 राम राम जी 🙏🙏🙏

हम भारतीय हर स्थिति में "प्रभु श्री राम को साक्षी बनाने का आदी है। दुःख में -- "हे राम" पीड़ा में -- "अरे राम" लज्जा में -- "हाय राम" अशुभ में -- "अरे राम राम" अभिवादन में-- "राम राम" शपथ में-- "राम दुहाई" अज्ञानता में -- "राम जाने" अनिश्चितता में -- "राम भरोसे" अचूकता के लिए--  "रामबाण" सुशासन के लिए--  "रामराज्य" मृत्यु के लिए -- "राम नाम सत्य"  जैसी अभिव्यक्तियां पग-पग पर "राम" को साथ खड़ा करतीं हैं। "राम" भी इतने सरल हैं कि. हर जगह खड़े हो जाते हैं ! जिसका कोई नहीं... उसके है "राम" हैं-  "निर्बल" के बल "राम" बोलो जय जय श्री राम  🙏🙏🙏 राम राम जी 🙏🙏🙏

जीने की तरीका

* उम्रदराज* न बनें *उम्र को दराज़* में रख दें।  खो जाएं ज़िन्दगी में, *मौत का इन्तज़ार  न करें* जिनको आना है आए, जिसको जाना है जाए। *पर हमें जीना है*।          ये न भूल जाएं। जिनसे मिलता है प्यार,  उनसे ही मिलें बार बार।  महफिलों का शौक रखें *दोस्तों से प्यार करें*    जो रिश्ते हमें समझ सकें, उन रिश्तों की कद्र करें। *बंधें नहीं किसी से भी,* ना किसी को बँधने पर मजबूर करें। दिल से जोड़ें हर रिश्ता,    और उन रिश्तों से दिल से जुड़े रहें। *हँसना अच्छा होता है* पर अपनों के लिये, रोया भी करें।                 याद आएं कभी अपने तो, आँखें अपनी नम भी करें।  *ज़िन्दगी चार दिन की है,* तो फिर शिकवे शिकायतें कम ही करें।                    *उम्र को दराज़ में रख दें* उम्रदराज़ न बनें !!  *हमेशा मुस्कुराते रहिए* 😊🙃😊

नारायण भंडारी

एक गांव के स्कूल में नए मास्टरजी आए । उन्होंने सोचा कि किसी अच्छे लड़के को मोनिटर बना दूं ! अब उन्होंने एक के बाद एक लड़कों से सवाल पूछना शुरू किया....." स्कूल से छूटने के बाद अपने घर पर जाकर क्या करते हो बेटे ?" एक लड़के ने कहा, "मैं नारायण भंडारी के घर से मेरे दादाजी के लिए भांग की गोलियां लाता हूँ !" दूसरे ने कहा, "मैं नारायण भंडारी के घर से मेरे बापू के लिए देसी दारू का खंभा लाता हूँ !" तीसरे ने कहा, "मैं नारायण भंडारी के घर से मेरे काका के लिए गांजे की पूड़ियाँ लाता हूँ !" चौथे लड़के ने कहा..."मैं अपने घर जाकर सबसे पहले हाथ पैर धोकर थोड़ा नास्ता करता हूं ! फिर थोड़ी देर आराम करने के बाद मैं अपने माँ बाप को उनके काम में मदद करता हूं और अंत में स्कूल का होम वर्क करता हूं !" मास्टरजी तो एकदम गदगद हो गए ! बोले, "बेटा, इस कक्षा में तो मोनिटर बनने लायक तुम एक ही हो, आज से तुम इस कक्षा के मोनिटर हो ," वैसे नाम क्या है तुम्हारा ?" लड़के ने कहा....' नारायण भंडारी '......! #संकल्प

Mother's love is unconditional !!

Rohitash Singh Ahlawat, a Jat boy from Haryana got selected for NDA and then went on to become an ace fighter pilot. The Indian Air Force had organised an air show at Yalhanka Air Base in Bengaluru, and daredevil aerobatic stunt flying was the main attraction.  Rohitash was part of the aerobatic display team, and he was to go solo in his MiG-29. His parents were in town visiting their son at his station of posting, so they were there among the spectators.  The old couple's chests swelled with pride as Flt Lt Rohitash Singh Ahlawat's name was announced. The father proudly said to everyone sitting around  "म्हारा ए छोरा सै!" Rohitash took off with a thunderous boom and for the next 10 minutes he did all the aerobatic stunts that he could make his supersonic bird perform the loop, the twist, the spin, the roll, the Cuban 8, the vertical Charlie, the tail slide... everything ! The highly graded and widely acclaimed Combat Pilot Rohtash Ahlawat then landed smoothly, parked...

प्रलोभन-चरित्र-मित्रता का मूल्य

        *♨️ आज की प्रेरणा प्रसंग ♨️* *🌷 प्रलोभन-चरित्र-मित्रता का मूल्य 🌷* एक नगर में रहने वाले एक पंडित जी की ख्याति दूर-दूर तक थी। पास ही के गाँव में स्थित मंदिर के पुजारी का आकस्मिक निधन होने की वजह से, उन्हें वहाँ का पुजारी नियुक्त किया गया था। एक बार वे अपने गंतव्य की और जाने के लिए बस में चढ़े, उन्होंने कंडक्टर को किराए के रुपये दिए और सीट पर जाकर बैठ गए। कंडक्टर ने जब किराया काटकर उन्हें रुपये वापस दिए तो पंडित जी ने पाया कि कंडक्टर ने दस रुपये ज्यादा दे दिए हैं। पंडित जी ने सोचा कि थोड़ी देर बाद कंडक्टर को रुपये वापस कर दूंगा। कुछ देर बाद मन में विचार आया कि बेवजह दस रुपये जैसी मामूली रकम को लेकर परेशान हो रहे है। आखिर ये बस कंपनी वाले भी तो लाखों कमाते हैं, बेहतर है इन रूपयों को भगवान की भेंट समझकर अपने पास ही रख लिया जाए। वह इनका सदुपयोग ही करेंगे। मन में चल रहे विचारों के बीच उनका गंतव्य स्थल आ गया। बस से उतरते ही उनके कदम अचानक ठिठके, उन्होंने जेब मे हाथ डाला और दस का नोट निकाल कर कंडक्टर को देते हुए कहा, भाई तुमने मुझे किराया काटने के बाद भी दस रुपये ज...

Interesting questions n Answers

To day is 9th death anniversary. D  E  V      A  N  A  N  D ----------  ::: ------------------- Police :- तुम्हारा नाम क्या है ? Thief : *जॉनी मेरा नाम!!!*😊 " रहते कहां हो ?" *" तेरे घर के सामने"*😊 " किराये पर? " *" पेइंग गेस्ट"*😊 " घर पे कौन कौन है? " *" हम दोनों"* 😊 " ओह. शादी हो गई? कैसे? " *" लव मैरेज"*😊 " तुम्हारी उम्र? " *" सोलहवा साल"*😊 " धंदा ?" *" ज्युवेल थीफ !!"*😊 " तो बोलो क्या चुराया तुमने? " *" हिरा पन्ना.. "*😀 " कितने का माल है? " *" सौ करोड"*😁 " तुम्हें मालूम है, तुम्हारे नाम क्या है ?" *" वॉरंट "*😊 " हाय राम!!! आदमी  ऐसे बुरे काम में कब फंस जाता है? " *" जब प्यार किसीसे होता है "*😀 " तुम्हारे साथ इस चोरी में और कौन शामिल है? " *" तीन देवियां"*😀 " तुम्हें मालूम है तुम्हें क्या सजा हो सकती है? " *" काला पानी "*😀 " बाप ...

मेरा भारत महान

🍃🌾🌾 🫵🏻यदि आप *“दक्षिण कोरिया”* की सीमा अवैध रूप से पार करते हैं तो, आपको 12 वर्ष के लिये सश्रम कारागार में डाल दिया जायेगा। 🫵🏻अगर आप *“ईरान”* की सीमा अवैध रूप से पार करते हैं तो आपको अनिश्चितकाल तक हिरासत में ले लिया जायेगा। 🫵🏻अगर आप *“अफ़गानिस्तान”* की सीमा अवैध रूप से पार करते हैं तो आपको देखते ही गोली मार दी जायेगी जायेगी। 🫵🏻यदि आप *"चीनी"* सीमा अवैध रूप से पार करते हैं तो, आपका अपहरण कर लिया जायेगा और आप फिर कभी नहीं मिलोगे। 🫵🏻यदि आप *"क्यूबा"* की सीमा अवैध रूप से पार करते है तो, आपको एक राजनीतिक षडयंत्र के जुर्म में जेल में डाल दिया जायेगा। 🫵🏻यदि आप *"ब्रिटिश"* बॉर्डर अवैध रूप से पार करते हैं तो, आपको गिरफ्तार किया जायेगा, मुकदमा चलेगा, जेल भेजा जायेगा और अपने सजा पूरी करने के बाद निर्वासित। और यदि आप *"भारतीय"* सीमा को अवैध रूप से पार करते पाए गए, तो आपको मिलेगा। ०१ एक राशन कार्ड, ०२ एक पासपोर्ट, ०३ एक ड्राइवर का लाइसेंस, ०४ मतदाता पहचान कार्ड, ०५ क्रेडिट कार्ड, ०६ सरकारी रियायती किराए पर आवास, ०७ ऋण एक घर खरीदने के लिए, ०८ म...

जीने की राज़

🍃🌾🌾                   *21 OCTOBER 2024*                    *🌷 आज की प्रेरणा 🌷* दूसरों को समझना समझदारी है, लेकिन खुद को समझना सच्ची समझदारी है। दूसरों को नियंत्रित करना बल है, लेकिन खुद को नियंत्रित करना वास्तविक आत्मबल है।   👉 *आज से हम* स्वयं पर नियंत्रण रखें...      *💧 TODAY'S INSPIRATION 💧* To understand others is intelligence, but to understand the self is the real intelligence. To control others is our power but to have control over the self is the real inner power! 👉 *TODAY ONWARDS LET'S* have control over the self.

राजा का स्वप्न और शब्दों की शक्ति

        *♨️ आज की प्रेरणा प्रसंग ♨️* *🌷राजा का स्वप्न और शब्दों की शक्ति🌷*  एक बार की बात है, एक राजा ने रात में एक विचित्र स्वप्न देखा। उसने देखा कि उसके सारे दाँत टूट गए हैं, बस सामने का एक बड़ा दाँत बचा हुआ है। सुबह होते ही राजा चिंतित हो उठा और अपने दरबार में जाकर स्वप्न का फल जानने की इच्छा जताई। राजा के मंत्रियों ने सुझाव दिया कि राज्य के स्वप्न विशेषज्ञों को बुलाया जाए और स्वप्न का फलादेश पूछा जाए। राज्यभर में घोषणा की गई कि जो भी राजा के स्वप्न का सही फल बताएगा, उसे उचित इनाम दिया जाएगा। कई विद्वान दरबार में आए, लेकिन कोई भी राजा को संतुष्ट नहीं कर सका। एक दिन काशी से विद्या प्राप्त एक विद्वान दरबार में आया और राजा से कहा, "महाराज, मैं आपके स्वप्न का सही फल बता सकता हूँ।" राजा ने उत्सुकता से उसे अपना स्वप्न सुनाया। विद्वान ने गहरी सोच के बाद कहा, "महाराज, आपका स्वप्न बहुत अशुभ है। इसके फलस्वरूप आपके परिवार के सभी सदस्य आपके सामने ही मर जाएंगे और अंत में आपकी मृत्यु होगी।" राजा यह सुनकर क्रोधित हो गया और विद्वान को तुरंत जेल में डालने का आदेश दिया। अगले...

विक्रमादित्य वैदिक घड़ी,

Image
. * विक्रमादित्य वैदिक घड़ी, उज्जैन, मध्य प्रदेश* :-     यह *दुनिया की पहली वैदिक घड़ी* है जो *जंतर मंतर परिसर*, उज्जैन में स्थित है और इसे *सरकार के पास 85 फीट के टॉवर के शीर्ष पर रखा गया है*। जीवाजी वेधशाला - *29 फरवरी 2024 को उद्घाटन*।    *विशेषताएं*: - यह घड़ी *भारतीय 'पंचांग' (पंजिका)* पर आधारित है और (1) ग्रहों की स्थिति, (2) शुभ समय, (3) भारतीय मानक समय और (4) ग्रीनविच मीन टाइम के बारे में जानकारी प्रदान करती है।  घड़ी *दिन को 30 भागों (घंटे) में विभाजित करती है और प्रत्येक भाग (घंटे) में 48 सेकंड होते हैं* [एक दिन में सामान्य 24 घंटे और प्रत्येक घंटे में 60 मिनट होते हैं] के विपरीत।  वैदिक घड़ी रात के 12.00 बजे सामान्य के विपरीत *एक सूर्योदय से दूसरे तक* समय का संचालन/गणना शुरू करती है।   इसका समय *0.00 बजे शुरू होता है और 30.00* पर समाप्त होता है।  *उद्देश्य* :- घड़ी का उद्देश्य *भारतीय समय गणना की परंपरा* को पुनर्स्थापित करना और *प्राचीन भारतीय समय निर्धारण विधियों* में अंतर्दृष्टि प्रदान करना है। समय गणना की भारतीय प्रण...

ताज होटल

Image
ताज होटल (Taj Hotel) को बनने में करीब 14 साल लगे थे और साल 1903 में गेस्ट के लिए खोला गया था। ताज होटल साल 1903 में खुला था। इसकी नींव जमशेदजी टाटा (बाएं) ने डाली थी। साल 1889 में टाटा ग्रुप के संस्थापक जमशेदजी टाटा (Jamsetji Tata) ने अचानक ऐलान किया कि वे बॉम्बे (अब मुंबई) में एक भव्य होटल बनाने जा रहे हैं जमशेदजी टाटा ने जब ताज होटल (Taj Hotel Mumbai) बनाने का ऐलान किया तो उनके परिवार में ही फूट पड़ गई। टाटा की बहनें उनका विरोध करने लगीं। लेखक हरीश भट पेंगुइन (हिंद पॉकेट बुक्स) से प्रकाशित अपनी किताब ‘टाटा स्टोरीज’ में लिखते हैं कि जमशेदजी टाटा की एक बहन ने गुजराती में कहा, ‘आप बैंगलोर में साइंस इंस्टिट्यूट बना रहे हैं, लोहे का कारखाना लगा रहे हैं और अब कह रहे हैं कि भतारखाना (होटल) खोलने जा रहे हैं’? हरीश भट लिखते हैं कि जमशेदजी टाटा के दिमाग में बॉम्बे में भव्य होटल बनाने का आइडिया यूं ही नहीं आया था, बल्कि इसके पीछे एक कहानी और बदले की आग थी। उन दिनों में बॉम्बे के काला घोड़ा इलाके में स्थित वाटसन्स होटल (Watson’s Hotel ) सबसे नामी हुआ करता था, लेकिन वहां सिर्फ यूरोप क...

परमात्मा की चिंता करो..

* एक आदमी का पूरा परिवार गुरूद्वारा जाकर गुरु की महान सेवा किया करता था। उस परिवार में एक लड़का जो कि दोनों पैरों से अपाहिज था,वह भी वहां बैठे - बैठे बहुत सेवा किया करता था।* *सेवा करते - करते बरसों बीत गये उसका परिवार यह सोचता था कि हम सब गुरूद्वारे जाकर इतनी महान सेवा करते हैं, फिर हमारे परिवार में यह बच्चा ऐसे क्यों हूआ ? उसका क्या दोष था।* *एक दिन गुरु पूर्णिमा के दिन सत्संग चल रहा था। हजारों लाखों श्रद्धालुओं के बीच उस अपाहिज पुत्र के पिता ने गद्दी पर बैठे हुए गुरु से सवाल किया गुरुदेव हम सब इतनी गुरूद्वारे में सेवा करते हैं कभी किसी के बारे में बुरा नहीं सोचते,ना ही किसी का बुरा करते हैं फिर ऐसा क्या गुनाह हुआ जो हमारा बच्चा अपाहिज पैदा हुआ?* *फिर गुरु ने जबाब दिया वैसे तो यह बात बता नहीं सकते थे.....पर समय तूने हजारों लाखों संगत के बीच यह सवाल पूछा है, अब अगर मैंने तेरी बात का उत्तर नहीं दिया तो हजारों लाखों संगत का विश्वास डांवाडोल हो जायेगा।* *इसलिए पूछता है तो सुन......!यह बच्चा है जो दोनों टांगों से बेकार है, पिछले जन्म में यह एक किसान का बेटा था। रोज खेत में अपने पिता को दो...

अपना फर्ज💐

*🌳🦚 आज की कहानी🦚🌳 * *💐💐 अपना फर्ज💐💐* अरे पापा आप अभी तक तैयार नहीं हुए। बैग कहां है? आपका। चलिए मैं पैक करती हूं। पापा ने एक उदास नजर निली पर डाली निली बेटा मैं कहीं नहीं जाऊंगा। ये घर तेरी मां की यादों से भरा हुआ है।निली की ‌आंखे भर आई पापा मां को गये छह महीने हो गए हैं आपकी तबियत भी ठीक नहीं है ऐसे में मैं आपको अकेले नहीं छोड़ सकती।आप मेरे घर चल रहे हैं मेरे साथ। बेटा मैं तेरे घर कैसे रह सकता हूं?  बेटी के घर का तो लोग पानी तक नहीं पीते हैं। फिर वहां तेरे सास ससुर भी हैं ।उन्हें मेरा वहां रहना कैसे अच्छा लग सकता है।आखिर हूं तो मैं एक बाहरी आदमी। पापा वो लोग ऐसे नहीं हैं वो मेरे साथ कितने अच्छे हैं।निली पापा का हाथ अपने हाथ में लेकर बैठ गई। पिछली बार आपको शुगर का अटैक आया था । कितनी मुश्किल से ठीक... कहते हुए , उसकी आंखों में आंसू आ गए। पापा मैं आपकी इकलौती बेटी हूं।आपकी सारी जिम्मेदारी अब मेरी है। बस मैं और कुछ नहीं सुनुंगी।  पापा सोच में डूब गए अनिल (दामाद) जी ने तो एक बार भी नहीं कहा। हां ये जरूर कहा था कि पापा हम आते रहेंगे आपसे मिलने।निली तूने दामाद जी को पूछा। अ...

वीर बलिदानी हरफूल सिंह🙏

*🌳🦚 आज की कहानी🦚🌳* *💐💐भारत की बात सुनाता हूं-वीर बलिदानी हरफूल सिंह💐💐* वीर हरफूल का जन्म 1892 ई० में भिवानी जिले के लोहारू तहसील के गांव बारवास में एक जाट क्षत्रिय परिवार में हुआ था।उनके पिता एक किसान थे। बारवास गांव के इन्द्रायण पाने में उनके पिता चौधरी चतरू राम सिंह रहते थे। उनके दादा का नाम चौधरी किताराम सिंह था। 1899 में हरफूल के पिताजी की प्लेग के कारण मृत्यु हो गयी। इसी बीच ऊनका परिवार जुलानी(जींद) गांव में आ गया।यहीं के नाम से उन्हें वीर हरफूल जाट जुलानी वाला कहा जाता है। उसके बाद हरफूल सेना में भर्ती हो गए।उन्होंने 10 साल सेना में काम किया। उन्होंने प्रथम विश्वयुद्ध में भी भाग लिया। उस दौरान ब्रिटिश आर्मी के किसी अफसर के बच्चों व औरत को घेर लिया।तब हरफूल ने बड़ी वीरता दिखलाई व बच्चों की रक्षा की। अकेले ही दुश्मनों को मार भगाया। फिर हरफूल ने सेना छोड़ दी। जब सेना छोड़ी तो उस अफसर ने उन्हें गिफ्ट मांगने को कहा गया तो उन्होंने फोल्डिंग गन मांगी। वह बंदूक अफसर ने उन्हें खुशी खुशी दे दी। टोहाना में मुस्लिम राँघड़ो का एक गाय काटने का एक कसाईखाना था। वहां की 52 गांवों की नैन खाप न...

निकिता पोरवाल

* निकिता पोरवाल बोलीं- 'बचपन में मम्मी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में मिस इंडिया बनाकर भेजती थीं, अब सच में बन गई'* उज्जैन। 2024 मिस इंडिया का खिताब निकिता पोरवाल को मिला है। निकिता उज्जैन के पेट्रो केमिकल व्यापारी अशोक पोरवाल की बेटी हैं। निकिता ने अपनी स्कूली शिक्षा उज्जैन में ही की और फिर उच्च शिक्षा के लिए बाहर गईं। पिछले कुछ वर्षों से वह मुंबई में हैं। मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। निकिता अब मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इससे पहले अगस्त 2024 में निकिता को फेमिना मिस इंडिया मध्य प्रदेश का खिताब भी मिला था। बुधवार रात को मुंबई के वर्ली में हुए आयोजन में निकिता ने मिस इंडिया का खिताब हासिल किया। दादरा और नगरी हवेली की रेखा पांडेय पहली रनर अप और गुजरात की आयुषी ढोलकिया दूसरी रनर अप रहीं। *29 सुंदरियों के बीच हुआ चयन* देश के सबसे बड़े ब्यूटी पेजेंट फेमिना मिस इंडिया-2024 की विजेता निकिता पोरवाल चुनी गई हैं। निकिता फिल्म अभिनेत्री बनने का सपना संजोए सात वर्ष पहले स्कूली शिक्षा पूरी कर मुंबई शिफ्ट हो गई थीं। प्रतियोगिता में उ...