खांसी दमा सांस फूलना
खांसी दमा सांस फूलना आज हम आपको पुरानी खांसी सांस फूलना दमा जिसका खांसते खांसते पेशाब निकल जाता हो और मरीज की हालत बहुत बुरी तरह बिगड़ जाती है डॉक्टर लोग उसको पंप देने की सलाह देते हैं उसके लिए एक बहुत बढ़िया योग दे रहा हूं..डॉ रोहित गुप्ता इसको घर पर बनाकर रखें यह बड़ों से लेकर बच्चों तक बहुत ही कारगर दवा है आसानी से मिलने वाली दवाएं हैं जो बाजार से किसी भी पंसारी की दुकान से मिल जाती। काली मिर्च 50 ग्राम सौंठ 50 ग्राम काकड़ सिंगी 50 ग्राम पोकर मूल 50 ग्राम कलौंजी 50 ग्राम सब को अलग अलग कोटकर बाद में वजन करना है और अच्छी तरह से खरल करें और जंगली बेर के बराबर गोली बना ले और एक गोली सुबह एक गोली शाम अदरक के रस में थोड़ा शहद मिलाकर उसके साथ दें 1 महीने में पूरी तरह आराम होगा बाद में कभी भी दवाई लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसको अधिक से अधिक शेयर करें साके जरूरतमंद को यह नुस्खा मिल सके। अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें.. किसी भी जानकारी के लिए या ट्रीटमेंट के लिए आप पहले हमें अपनी प्रॉब्लम व्हाट्सप्प कर दीजिये समय मिलते ही आपको जवाब दिया जायेगा......