नागचंद्रेश्वर मंदिर, उज्जैन
नागचंद्रेश्वर मंदिर, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के तीसरे तल पर स्थित नागचंद्रेश्वर एक प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर साल में केवल एक बार 24 घण्टे के लिए दर्शनार्थियों के लिए नागपंचमी के दिन दर्शन के लिए खुलता है। आज सुबह 12 बजे से आज रात 12 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए मंदिर दर्शनार्थ खुला हुआ है,इसके बाद मंदिर के पट 1 साल बाद ही खुलेंगे। जो भक्त उज्जैन नहीं जा पाए हैं वह सभी आज के नागचंद्रेश्वर मंदिर के दर्शन लाभ ले सकते हैं। विशेष आलेख श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर में हैं 11वीं शताब्दी की अद्भुत प्रतिमा --- नेपाल से लाई गई प्रतिमा उज्जैन के अलावा दुनिया में कहीं भी नहीं --- पूरी दुनिया में एकमात्र ऐसा मंदिर,जिसमें विष्णु भगवान की जगह भगवान भोलेनाथ सर्प शय्या पर विराजमान --- उज्जैन स्थित श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर :नागपंचमी के दिन वर्ष में एक बार खुलने वाले मंदिर की पौराणिक मान्यता उज्जैन,28 जुलाई। हिंदू धर्म में सदियों से नागों की पूजा करने की परंपरा रही है। भारत में नागों के अनेक मंदिर हैं, इन्हीं में से एक मंदिर है उज्जैन स्थित नागचंद्रेश्वर का...