हमेशा याद रखना🙏
Good morning🥰🙏
समय के साथ साथ स्वभाव में भी बदलाव करते रहना चाहिए
जिंदगी आसानी से कट जायेगी।
मोह इतना न करें कि बुराईया छुप जाएं,
घृणा भी इतनी न करें कि अच्छाईया देख ही न पाए।
गलत लोग सभी के जीवन में आते हैं ,
लेकिन सीख हमेशा सही देकर जाते हैं
जिस प्रकार एक वृक्ष की सुंदरता फूल और पत्तों पर निर्भर करती है,
ठीक उसी प्रकार मानव की सुन्दरता उसके विचार व व्यवहार पर निर्भर करती है।
यदि मन का झरना शुद्ध है तो,
जीवन के तालाब में कभी कीचड़ जमा नही होगा
आप कितने भी अच्छे हो कितना भी अच्छा काम कर लो,
एक बात हमेशा याद रखना जो ग़लत समझता है मरते दम तक ग़लत ही समझेगा
क्योंकि नज़र का ऑपरेशन किया जा सकता है पर नज़रीए का नहीं.।
Comments
Post a Comment