कडवा सच*🙏🏻😔
*"जिंदगी का आखिरी फर्नीचर"*
इंसान सारी उम्र कम्फर्ट के पीछे भागता है…
- वो… बैठने व सोने के लिए बेहतरीन फर्नीचर, गद्दा, सोफा लेता है!
- कार में बेहतरीन गद्देदार सीटें ढूंढता है!
इच्छाएं अनंत हैं, पर अंत में उसे यही आखिरी फर्नीचर मिलता है। मगर ये बात मरते दम तक समझ नहीं आती!
मगर फिर भी लोग झूठ, लालच, धोखा व लोगों के साथ छल में सारी जिंदगी लगे रहते हैं।
*कडवा सच*🙏🏻😔
Comments
Post a Comment