चमत्कारिक पेय
चमत्कारिक पेय ( चाय का बेहतरीन विकल्प मोटापा, कमजोरी, सर्दी-जुकाम दूर ब्राह्मी-100 ग्राम दालचीनी-100ग्राम अश्वगन्धा-100ग्राम मुलेठी-100ग्राम सोंफ-100ग्राम मुनक्का-100ग्राम नागरमोथा-100ग्राम लोंग-100ग्राम अर्जुन छाल-100ग्राम तेजपत्ता-100ग्राम जीरा-100ग्राम बड़ी इलायची-25 ग्राम छोटी इलायची-25 ग्राम सभी को पीस लें ध्यान रहे ज्यादा बारीक पीसने से चाय कप में बैठ सकती है।इसलिए बिल्कुल बारीक न करें। चाय में इसे पत्ती की जगह डालिये ,गुड़ व दूध डालकर चाय बनाकर पीयें। आज तक चाय पीकर जितना जहर शरीर में जमा हुआ होगा सब निकल जायेगा। चाय का अच्छा विकल्प है मोटापा सर्दी जुकाम कमजोरी व अन्य बीमारियां सब भाग जाएंगी। अगर आपको किसी बीमारी का इलाज करवाना हो तो आप बीमारी के बारे में बताकर या परेशानी के बारे मे बता कर आयुर्वेदिक औषधियां मंगवा सकते हैं।.. किसी भी जानकारी के लिए या ट्रीटमेंट के लिए आप पहले हमें अपनी प्रॉब्लम व्हाट्सप्प कर दीजिये समय मिलते ही आपको जवाब दिया जायेगा... सभी सुखी और निरोगी रहे शिवाय आयुर्वेदिक सेंटर आयुर्वेदिक डॉ रोहित गुप्ता 7906873221