Two Heart Touching Poems
Dear Friends Sharing Two Beautiful Poems in Hindi First Poem बड़ी नाज़ुक है ये मंज़िल मोहब्बत का सफ़र है धड़क आहिस्ता से ऐ दिल , मोहब्बत का सफ़र है कोई सुन ले ना ये क़िस्सा , बहुत डर लगता है मगर डरने से क्या हासिल , मोहब्बत का सफ़र है बताना भी नहीं आसाँ , छुपाना भी कठिन है ख़ुदाया किस कदर मुश्किल.. मोहब्बत का सफ़र है... उजाले दिल के फैले हैं , चले आओ ना जानम बहुत ही प्यार के काबिल , मोहब्बत का सफ़र है - ज़मीर काज़मी Second Poem * गुलज़ार साहब ने कितनी खूबसूरती से बता दिया कि जिंदगी क्या है।* *- कभी तानों में कटेगी ,* * कभी तारीफों में ;* * ये जिंदगी है यारों ,* * पल पल घटेगी !!* *- पाने को कुछ नहीं ,* * ले जाने को कुछ नहीं ;* * फिर भी क्यों चिंता करते हो ,* * इससे सिर्फ खूबसूरती घटेगी ,* * ये जिंदगी है यारों पल-पल घटेगी!* * बार बार रफू करता रहता हूँ ,* *.. जिन्दगी की जेब !!* * कम्बखत फिर भी ,* * निकल जाते हैं... ,* * खुशियों के कुछ लम्ह...