Two Heart Touching Poems
Dear Friends
Sharing Two Beautiful Poems in Hindi
First Poem
बड़ी नाज़ुक है ये
मंज़िल मोहब्बत का सफ़र है
धड़क आहिस्ता से ऐ दिल, मोहब्बत का सफ़र है
कोई सुन ले ना ये क़िस्सा, बहुत डर लगता है
मगर डरने से क्या हासिल, मोहब्बत का सफ़र है
बताना भी नहीं आसाँ, छुपाना भी कठिन है
ख़ुदाया किस कदर मुश्किल.. मोहब्बत का सफ़र है...
उजाले दिल के फैले हैं, चले आओ ना जानम
बहुत ही प्यार के काबिल, मोहब्बत का सफ़र है
-ज़मीर काज़मी
Second Poem
*गुलज़ार साहब ने
कितनी खूबसूरती से बता दिया कि जिंदगी क्या है।*
*-कभी तानों में कटेगी,*
*कभी तारीफों में;*
*ये जिंदगी है यारों,*
*पल पल घटेगी !!*
*-पाने को कुछ नहीं,*
*ले जाने को कुछ नहीं;*
*फिर भी क्यों चिंता करते हो,*
*इससे सिर्फ खूबसूरती घटेगी,*
*ये जिंदगी है यारों पल-पल घटेगी!*
*बार बार रफू करता रहता हूँ,*
*..जिन्दगी की जेब !!*
*कम्बखत फिर भी,*
*निकल जाते हैं...,*
*खुशियों के कुछ लम्हें !!*
*-ज़िन्दगी में सारा झगड़ा ही...*
*ख़्वाहिशों का है !!*
*ना तो किसी को गम चाहिए,*
*ना ही किसी को कम चाहिए !!*
*-खटखटाते रहिए दरवाजा...,*
*एक दूसरे के मन का;*
*मुलाकातें ना सही,*
*आहटें आती रहनी चाहिए !!*
*-उड़ जाएंगे एक दिन ...,*
*तस्वीर से रंगों की तरह !*
*हम वक्त की टहनी पर...*,
*बेठे हैं परिंदों की तरह !!*
*-बोली बता देती है,इंसान कैसा है!*
*बहस बता देती है, ज्ञान कैसा है!*
*घमण्ड बता देता है, कितना पैसा है।*
*संस्कार बता देते है, परिवार कैसा है !!*
*-ना राज़* *है... "ज़िन्दगी",*
*ना नाराज़ है... "ज़िन्दगी";*
*बस जो है, वो आज है, ज़िन्दगी!*
बड़ी नाज़ुक है ये मंज़िल मोहब्बत का सफ़र है
धड़क आहिस्ता से ऐ दिल, मोहब्बत का सफ़र है
कोई सुन ले ना ये क़िस्सा, बहुत डर लगता है
मगर डरने से क्या हासिल, मोहब्बत का सफ़र है
बताना भी नहीं आसाँ, छुपाना भी कठिन है
ख़ुदाया किस कदर मुश्किल.. मोहब्बत का सफ़र है...
उजाले दिल के फैले हैं, चले आओ ना जानम
बहुत ही प्यार के काबिल, मोहब्बत का सफ़र है
*-जीवन की किताबों पर,*
*बेशक नया कवर चढ़ाइये;*
*पर...बिखरे पन्नों को,*
*पहले प्यार सेm चिपकाइये !
Kind Regards
Ans: 30
Comments
Post a Comment