बहुत अच्छा संदेश🙏
वक्त, दोस्त,स्वास्थ्य और रिश्ते वो चीजें हैं जो मिलती तो मुफ्त में है*
*मगर इनकी कीमत का पता तब चलता है जब ये कहीं खो जाते हैं...!!*
*🚩 : दूसरों के बहकावे में आकर
अपने रिश्ते खराब नहीं करने
चाहिए,क्योंकि रिश्ते आपके
अपने है,दूसरों के नहीं,,
*प्रार्थना रोज करें, क्योंकि*
*लोगों से बात करने से*
*ज्यादा आसान है.....*
*परमात्मा से बात करना...*
*🙏 जय श्री कृष्ण*
*आपकी अच्छाइयां*
*बेशक अदृश्य हो सकती हैं!*
*लेकिन इनकी छाप*
*हमेशा दूसरों के हृदय में*
*विराजमान रहती हैं!!*
जय श्री कृष्ण सुप्रभात
🌹💐🌹💐🌹💐🌹💐🌹
: *इन्सान चाहे जितने मंदिर में जाय,*
*चाहे जितने तीर्थ स्थानों में जाए....*
*परन्तु जब तक खुद का भाव या स्वभाव बदल नहीं सकताहो तो,*
*तालाब जाकर भी प्यासा रहना है।*
*🙏जय श्री कृष्ण*
Comments
Post a Comment