Happy Sunday❤️
*लाख सोचिये कि जिंदगी अपने हिसाब से जियूंगा लेकिन जीना जिंदगी के हिसाब से ही पड़ता है.*
*बिना अनुभव के कोरा शाब्दिक ज्ञान अंधा है। जो दूसरों को जानता है, वह विद्वान है। जो स्वयं को जानता है, वह ज्ञानी है। स्मरण रहे कि अल्प ज्ञान हानिकारक होता है*
🌹☘️🍁🌹☘️🍁🌹☘️🍁
*🌹🌹 जय श्री राधे राधे 🌹🌹🙏🏻*
*🌹🌹 जय श्री कृष्णा 🌹🌹🙏🏻*
*🌹🌹 शुभ प्रभात 🌹🌹🙏🏻*
✍🏼
*मनुष्य कितना भी*
*गोरा क्यों ना हो परंतु उसकी*
*परछाई सदैव काली होती है.!!*
*"मैं श्रेष्ठ हूं"*
*यह आत्मविश्वास है,*
*लेकिन....*
*"सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूं"*
*यह अहंकार है...................!!*
*‼️जय श्रीकृष्णा‼️*
*🙏🏻शुभ प्रभात🙏🏻*
⚘️🌹📿🏹🏹🏹📿🌹⚘️
*सहज रहकर ही जीवन को प्रसन्नता और आनन्द से जिया जा सकता है। सहजता और धैर्य के आश्रय में जिया गया जीवन ही सुखी और सबका प्रिय बन जाता है।*💯🌿
🌺 ༺꧁ *जय श्री कृष्ण बोलो जय राधे* ꧂༻ 🌺
💫━━━✧❂✧━━━💫
✍🏼
*इस दुर्लभ फोटो में मोटरसाइकिल पर सवार डॉ. केशव बलिराम हेड्गेवर (RSS के संस्थापक) संविधान रचयिता डॉ. भीम राव अम्बेडकर के साथ हैं।*
*आज के समय में यह फोटो अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि देशविरोधी ताक़तों के अंदर स्वार्थ वश (वोट की राजनीति) RSS के लिए दुर्भावना फैलाते है।*
*देशद्रोही RSS को एक आंतकवादी संगठन कहकर चिल्लाते हैं ।*
*यह फोटो दर्शाती है कि दोनों विद्वान हिन्दू समाज के कल्याण के लिए कितने सजग व गंभीर थे ।*
*वंदे मातरम्*
*भारत माता की जय*
Comments
Post a Comment