A must read..
पड़ोसी ने अग्रवाल जी से पूछा साल में कितना बचा लेते हैं? 😉
अग्रवाल जी ने कहा खर्चा और टैक्स काटकर.. आपने जो इज्जत से अग्रवाल जी कहा ना वही बचता है!!🤷♂️
🤪🤪🅰️ दुनिया का सबसे बेस्ट कपल..
मैं और मेरा मोबाइल😍
ब्रेकअप तो दूर की बात है
हम दोनों में तो कभी लड़ाई भी
नहीं होती 🫣🫢😹 पहले लड़की देखने जाते थे तो ,लड़की की छोटी बहन को छुपा देते थे! की कहीं लड़का उसको न पसंद कर ले !
पर अब एक सास जबसे दामाद संग भागी है तो,
अब सास को छुपाना पड़ रहा है!!
🙂🙂🫥🙂🙂🤭🤭😝😝😝😝 कल एक फ़ोन आया
लड़की ने कहा: कविता बोल रही हूं.
मैंने कहा: पूरी आती हो तो ही बोलना
हद्द हो गई उसने गुस्से में नॉनसेंस कहा
और फ़ोन काट दिया🤩😂 *ज़िंदगी कुल्फी की तरह है —*
*टेस्ट करो या वेस्ट करो,*
*पिघल तो रही ही है.....*
*इसलिए स्वाद लेना सीखो,*
*वेस्ट तो वैसे भी हो ही रही है.....*
Good day 😊 आज का ज्ञान
जितनी चादर हो
उतना ही पैर फैलाने चाहिए
वरना,
पैरों में मच्छर काट लेते हैं।
😂🤣😂😂😂😂😂 डाक्टरनी से इश्क
करना भी आसान नहीं है,
हम फीलिंग्स बताते है और
वो दवाई लिख देती है !!
😂😂😂😂😂😂
Comments
Post a Comment