सुविचार 🌹

*💫🌹 सुविचार 🌹💫*
*🌹भीतर क्षमा हो, तो क्षमा निकलेगी भीतर ईर्ष्या द्वेष अहंकार रूपी गन्दगी भरी हैं तो गन्दगी ही निकलेगी इस लिए जब भी कुछ बाहर निकले तो दूसरे को दोषी मत ठहराना यह हमारी ही संपदा हैं जिसको हम अपने भीतर छिपाए बैठे हैं !*
 *🌹ईश्वर ने जो दिया है मनुष्य उसकी कद्र नहीं करता और जो नहीं है उसके पीछे भागता है इसलिये उसको संतोष नहीं मिलता और फिर ईश्वर से प्रार्थना करता है, कि मुझे दुःख क्यों दिया.इसलिये अगर जीवन में कुछ पाना चाहते हो तो जो मिला है उसकी कद्र करो..!* 
*🌹किसी की ''सलाह'' से रास्ते जरूर मिलते हैं पर मंजिल तो खुद की ''मेहनत''से ही मिलती है''प्रशंसक''हमें बेशक पहचानते होंगे.. मगर ''शुभचिन्तकों''की पहचान खुद को करनी पड़ती है*
 *🌹जीवन में यही देखना महत्व पूर्ण नहीं कि कौन हमसे आगे है या कौन पीछे यह भी देखना चाहिये कि कौन हमारे साथ है और हम किसके साथ जुड़ना बड़ी बात नहीं जुड़े रहना बहुत बड़ी बात है*            
  *💫🌹जय श्री राम🌹💫*
*💫🌹सुप्रभात 🌹💫*

*भूमि और भाग्य का एक ही स्वभाव है,*  
*जो भी बोया है वो निकलना तय है*
*सही दिशा और सही समय का ज्ञान न हो तो,*
*उगता हुआ सूरज भी डूबता हुआ दिखता है...*  

  *_₲ood ℳo®️nïng...☕🌹:)_*

Comments

Popular posts from this blog

Dil To Hai Dil”

Happy Birthday Dear Osho

Secret Mantra For Happiness