एक उपाख्यान

यह है श्री राम मंदिर के पट खुलवाने का 
फैसला सुनाने वाले जज साहब श्री कृष्ण मोहन पांडे जी 🙏
यह कहते हैं कि जिस दिन मुझे फैसला सुनाना था मुझे बजरंगबली के दर्शन हुए, मेरी अदालत की छत पर एक काला बंदर पूरे दिन फ्लैग पोस्ट को पकड़ कर बैठा रहा ....!!
सभी लोग जो फैसला सुनने वहाँ आए थे उस बंदर को फल मूंगफली देते रहे पर बंदर ने कुछ नहीं खाया चुपचाप बैठा रहा...!!
मेरे आदेश सुनाने के बाद वहां से चला गया....!!
जब एसएसपी और डीएम साहब मुझे मेरे निवास पर मुजे
छोड़ने आए तो वह बंदर मेरे घर के आंगन में बैठा था..!
मैंने उसे मनोमन प्रणाम किया 🙏
यह सृष्टि 
चमत्कार, आस्था, विश्वास एवं रहस्यों से भरी हुई है.!!
इन्हें महसूस करने के लिए अथवा देखने के लिए मन की आंखें चाहिए..!!
साभार जज साहब की किताब आत्मबोधन से
जय श्री राम 🙏
#अयोध्या #AyodhyaRamMandir #Ayodhyadhamsarkar

Comments

Popular posts from this blog

Science of Namaste 🙏

Children And Animals

Dil To Hai Dil”