No Plastic for Food

*कोरोना से नहीं मरना भले ही शराब गुटका सिंगल यूज प्लास्टिक में भोजन करके मर जाएं.*
  
*राजधानी सहित प्रदेश की होटल में प्लास्टिक के पैकिंग में भोजन दिया जा रहा है जबकि इस पर रोक लग चुकी है इन पर कार्रवाई हो.*



*कोरोना महामारी में लोगों ने जीवन के लिए कभी थाली बजाई,दीपक जलाए,कपूर लौंग की पोटली बनाई कई देसी नुस्खे अपनाते रहे इंजेक्शन आने पर इंजेक्शन भी लोगों ने अपने जान बचाने के लिए लगवाए बिल्कुल जीवन है तो सब कुछ है ऐसा होना चाहिए लेकिन जब देखता हूं शराब सिगरेट गुटके पर लिखा रहता है यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है सिंगल यूज प्लास्टिक में गर्म खाना गरम चाय या इसका इस्तेमाल करना जीवन के लिए हानिकारक है फिर भी हम  इसका इस्तेमाल कर रहे हैं बड़ा दुख होता है ये जानकर कि पढ़े लिखे समझदार लोग अपने ही स्वास्थ्य को लेकर अपने परिवार के स्वास्थ्य को लेकर बिल्कुल चिंतित नहीं है अरे कोरोना से बचने को इंजेक्शन लगवाए बहुत सारे जतन किए और इन चीजों का इस्तेमाल करोगे तो इससे क्या फायदा होगा बस इतना सा लाभ है कि कोरोना है तीन-चार दिन में मर रहे थे शराब गुटका सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से आदमी एक लंबे समय बाद मरेगा फिर भी शराब गुटका सेवन सिंगल यूज प्लास्टिक में भोजन चाय हम पी रहे हैं दुकानों एवं कार्यालय में प्लास्टिक की पानी की बोतलों में पानी भर के पीते रहते हैं जो की जीवन के लिए पर्यावरण के लिए बहुत खतरनाक है.*

Comments

Popular posts from this blog

Dil To Hai Dil”

❤Love your Heart❤

Happy Birthday Dear Osho