Laughter Therapy

*बारहवी के बाद B.A करना उतना ही जरूरी है,*
*जितना मरने के बाद तेरहवीं करना।*
*होता कुछ नहीं, बस आत्मा को शांति मिल जाती है।*
😄😄😄😄😄
*दोस्त की शादी में इतना नागिन डान्स किया कि दोस्त का बाप भी पूछ बैठा,*
*"बेटा शादी होने देगा या नागमणी लेकर ही मानेगा.*
😤😂😂
*ठण्ड में सबसे बड़ी समस्या.*
*आधी रात तो यही सोचने में निकल जाती है कि,,,*
*कम्बल लम्बा किधर से है और चौड़ा किधर से..*
😁😁😆😆😂😂
*रूम लेकर रहने वाले  लड़के तब तक  बर्तन नहीं धोते*
*जब तक कढ़ाई में चाय बनाने की  नौबत ना आ जाये.*
😜😜
 *जब घर में पोंछा लगा हो तो साला ऐसे निकलना पड़ता है.*
*जैसे पाकिस्तानियों ने बारूद बिछा दिया हो।*
😂😂😂
*जिस दिन सोचता हूँ, कि ज़िन्दगी में बहुत बड़े बड़े काम करने हैं.*
*साला उसी दिन घरवाले गेहूँ पिसवाने भेज देते हैं.*
😂😂😂
*इंसान के पास दिमाग होना चाहिये...*
*खोपड़ी तो भूतो के पास भी होती है !!*
😜😜😜
*ये तो अच्छा है कि बोर्ड परीक्षा का कोई exit poll नही आता,*
*नहीं तो घरवाले 3-4 दिन पहले से ही "पिटाई" शुरू कर देते...!*
😂😅😁😀
*पत्नी : "मैं कब से पूछ रही हूँ कि,"आपके जीवन की सबसे बड़ी problem क्या है....??"*
*"बस मुझे ही देखे जा रहे हो...कुछ बताते क्यों नही...*
😍😍😍
*"फेसबुक नहीं होता तो ??*
*कई महिलाओं को पता ही नहीं चलता कि..*
*"वो कितनी NICE, BEAUTIFUL AWESOME AND  GORGEOUS है"*
😀😂😆
*बहुत साल पहले एक बाबा ने कहा था कि  बेटी भगवान तुझे इतना देगा कि संभाला नहीं जाएगा।*
*अब पता चला कि...* 
*वो Weight की बात कर रहा था* !
😂😂😂😢😊😄😜😎

Comments

Popular posts from this blog

Dil To Hai Dil”

❤Love your Heart❤

Happy Birthday Dear Osho