*वर्तमान स्थिति*








*वर्तमान स्थिति*

*मेहनती  समाजसेवक* का मतलब क्या ??? 
उत्तर : *तेजपत्ता*

कोई भी सब्जी बनाते समय सबसे पहले उसे ही डाला जाता है और पूरे समय वो सब्जी के साथ रहता है
लेकिन... 
उसी सब्जी को परोसते ओर खाते समय सबसे पहले उसे ही खींचकर बाहर फेंका जाता है !!! 
😭😭😇😇
 *सफल  समाजसेवक कौन*  मतलब क्या ??? 

उत्तर: *हरा धनिया*
उसे पता ही नहीं होता है कि क्या बन/चल रहा है और सब्जी बन जाने के बाद उसे परोसने के समय डाला जाता है
और...
फिर सब्जी के सारे स्वाद का श्रेय उसे ही दिया जाता है !!! 
😀😀😜😜😂😂
एक प्रकार और है-
 *चतुर  समाजसेवी/ढोंगी*

वो *हींग* की तरह होता है जो केवल नाम के लिये चुटकी भर काम में हाथ लगाता है लेकिन चखने वाले के हाथ में गहरी (चाटुकारिता की) खुशबू छोड़ जाता है। अंत में  वही अच्छी Rating और Commendation  पाता है।
😜😃😃
और कुछ सेवक बेचारे *अदरक* की तरह होते हैं जिन्हें शुरू में ही कूटा जाता है और जब चाय (संगठन) में स्वाद आ जाता है तो छान के बाहर निकाल दिया जाता है...॥😩

बुरा मत मानिएगा
मगर ये सत्य है

🙏 *सत्य वचन* 🙏

Comments

Popular posts from this blog

Science of Namaste 🙏

Children And Animals

Dil To Hai Dil”