स्वामी विवेकानंद जी 🙏
*स्वामी विवेकानंद ने युवाओं के लिए कहा था ''उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए''। वे युवाओं में आशा और उम्मीद देखते थे। उनके लिए युवा पीढ़ी परिवर्तन की अग्रदूत है। उन्होंने कहा था- “युवाओं में लोहे जैसी मांसपेशियां और फौलादी नसें हैं, जिनका हृदय वज्र तुल्य संकल्पित है।*
*भारत में हम 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हैं। यह दिन समाज में युवाओं के योगदान को याद करने का दिन है। यह दिन युवाओं को दृढ़ रहने और जीवन में महान लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने का भी दिन है।*🍁
*_꧁ ॥ सदैव प्रसन्न और आशावान रहिए,_*
*_जिसका मन मस्त है उसके पास समस्त है_*
*_जो प्राप्त है पर्याप्त है॥꧂_*🍁
Comments
Post a Comment