Have a Nice Day

_

जिंदगी के हर दिन हर पल को बेहतरीन बनाइए साहब ...........,,,,,_ 

 _क्योंकि कोई भी दिन लौट कर कभी वापस नहीं आता !!!_

 *_🌞प्रातः वंदन🌞_* 

 _आप सभी का दिन अतिशुभ रहे।_ 

 *🕉️जय श्री गणेशाय नमः🕉️* 

                      🙏

श्युन पालनपुरी की बहुत ही सुंदर रचना
तुम बाहर से उतनी खूबसूरत नहीं हो जितनी अंदर से दिखती हो!
जिन रिश्तों पर तुम यकीन करती हो... उतने गर्मजोशी भरे नहीं होते!
भूल जाओ कि तुम्हारा सूरज... एक दिन दोपहर में था!
डूबता सूरज इतना... इतना चमकीला नहीं होता!
अगर तुम्हें नज़रअंदाज़ किया जाए... तो प्यार से नज़रें फेर लो!
ऐसा घर कहाँ मिलेगा... जहाँ खून-खराबा न हो!
भले ही तुम बूढ़ी हो जाओ... अपने बाल थोड़े छोटे रखो!
अभी जप करो... तुममें पहले जैसी जवानी... जोश नहीं रहा!
अहंकार को ठेस पहुँचेगी... कभी-कभी क्रोध में अहंकार भी टकराएगा...
अपने स्वाभिमान की रक्षा करो... हर कोई संयमी नहीं होता!
पछतावे में रहोगे... पूरी ज़िंदगी ऐसी ही है!
इसका पूरा आनंद लो...
ज़िंदगी के सारे रंग सफ़ेद नहीं होते!
दोस्तों..! ज़िंदगी और गणित... अगर इन्हें मिला दोगे, तो हिसाब-किताब खा जाओगे!
लेन-देन होगा तो ले लोगे...बाकी में 'शून्य' का योग नहीं है....!

Comments

Popular posts from this blog

Science of Namaste 🙏

Children And Animals

World Record of Excellence – England 🌟