श्रीकृष्ण वचन 🌸 ✨🌿*

 श्रीकृष्ण वचन 🌸 ✨🌿*

🪷 “जब जीवन में अंधेरा हो जाए,
दीपक बाहर मत ढूँढो —
प्रकाश तुम्हारे भीतर ही है।” 💫

*💭 सीख:*
शांत मन और सच्चा विश्वास ही
ईश्वर तक पहुँचने का मार्ग है। 🙏

*🌸 – श्रीकृष्ण का संदेश 🕊️*


 *धन की परिभाषा* 

🙏🏼जब कोई बेटा या बेटी ये कहे कि मेरे माँ बाप ही मेरे भगवान् है….

*ये “धन” है*

🙏🏼जब कोई माँ बाप अपने बच्चों के लिए ये कहे कि ये हमारे कलेजे की कोर हैं….

*ये “धन” है* 

🙏🏼शादी के 20 साल बाद भी अगर पति पत्नी एक दूसरे से कहें ।
I Love you…

*ये “धन” है*

🙏🏼कोई सास अपनी बहु के लिए कहे कि ये मेरी बहु नहीं बेटी है और कोई बहु अपनी सास के लिए कहे कि ये मेरी सास नहीं मेरी माँ है……

*ये “धन” है*

🙏🏼जिस घर में बड़ो को मान और छोटो को प्यार भरी नज़रो से देखा जाता है……

*ये “धन” है*

🙏🏼जब कोई अतिथि कुछ दिन आपके घर रहने के पशचात् जाते समय दिल से कहे की आपका घर …घर नहीं मंदिर है….

*ये “धन” है*

आपको ऐसे *”परम धन”* की प्राप्ति हो।

✍🏼✍🏼✍🏼

Comments

Popular posts from this blog

Science of Namaste 🙏

Children And Animals

World Record of Excellence – England 🌟