मिठाइयों पर गौर कीजिए,*

*हमारी मिठाइयों पर गौर कीजिए,* 
 *कुछ ना कुछ संदेश देती है*

जैसे

1️⃣ जलेबी
आकार मायने नहीं रखता, 
स्वभाव मायने रखता है, 
जीवन मे उलझने कितनी भी हो, 

*रसीले और मधुर रहो*

2️⃣ रसगुल्ला
कोई फर्क नहीं पड़ता कि,
जीवन आपको कितना निचोड़ता है,

*अपना असली रूप सदा बनाये रखें*

3️⃣ लड्डू
बूंदी-बूंदी से लड्डू बनता, छोटे-छोटे प्रयास से ही सब कुछ होता हैं!

*सकारात्मक प्रयास करते रहे*

4️⃣ सोहन पापड़ी
हर कोई आपको पसंद नहीं कर सकता, लेकिन बनाने वाले ने कभी हिम्मत नहीं हारी।

*अपने लक्ष्य पर टिके रहो*

5️⃣ काजू कतली
अपने आप को इतना सस्ता ना रखे,
की राह चलता कोई भी आपका दाम पूछता रहे !

*आंतरिक गुणवत्ता हमें सबसे अलग बनाती है*

6️⃣ गुलाब जामुन
सॉफ्ट होना कमजोरी नहीं है! 
ये आपकी खासियत भी है।

*नम्रता यह एक विशेष गुण है*

7️⃣ बेसन के लड्डू
यदि दबाव में बिखर भी जाय तो, फिर से बंधकर लड्डु बन सकता है।
*परिवार में एकता बनाए रखें*

Comments

Popular posts from this blog

Science of Namaste 🙏

Children And Animals

World Record of Excellence – England 🌟