कुछ सीख

Car Buying in Gujrat During Diwali: गुजराती लोग दुनिया भर में पैसा कमाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वे समझदारी और एकता के कारण पैसे बचाने में भी माहिर हैं. 

हाल ही में इसका एक उदाहरण भी देखने को मिला है जिसमें, जैन समुदाय ने जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (#JITO) की पहल पर, पूरे भारत में कम्यूनिटी के मेंबर्स ने साथ 186 लग्जरी कारें खरीदीं. इन कारों की कीमत ₹60 लाख से ₹1.34 करोड़ थी. इस कलेक्टिव बाइंग मे से उन्हें कुल ₹21.22 करोड़ का भारी डिस्काउंट मिला. अब आप खुद ही सोचिए ये कितना बड़ा डिस्काउंट है! 
JITO के मेंबर्स देश भर में हैं मौजूद देश भर में JITO के 65,000 मेंबर्स हैं, उन्होंने ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज जैसे 15 बड़े ब्रांडों के डीलरों के साथ मिलकर यह बड़ी छूट हासिल की है. JITO के वाइस-चेयरमैन हिमांशु शाह ने बताया कि एक साथ इतने सारे लोग खरीदते हैं, तो मोलभाव करने की ताक़त बढ़ जाती है. कंपनियों को एक बार में ज़्यादा बिक्री मिलती है और उनका मार्केटिंग खर्च कम होता है, जिसका फ़ायदा ग्राहकों को बड़ी बचत के रूप में मिलता है. 
इस सफलता से खुश होकर, JITO अब इस तरह की डील को इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयाँ और ज्वेलरी जैसे दूसरे सेक्टरों में भी लाने की तैयारी कर रहा है. आगे चलकर सिर्फ़ कारें ही नहीं, रोज़गार के लिए मशीनें भी इसी तरह से खरीदने की प्लानिंग है. सिर्फ जैन समुदाय ही इस तरह से खरीद नहीं करता है बल्कि भरवाड़ समुदाय ने भी इस तरीक़े को अपनाया है. भरवाड़ युवा संगठन गुजरात ने समुदाय के युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने में मदद करने के लिए एक साथ 121 JCB मशीनें खरीदने का ऑर्डर दिया. इस डील में उन्हें प्रति मशीन औसतन ₹3.3 लाख का डिस्काउंट मिला, जिससे कुल ₹4 करोड़ की बचत हुई. इस मामले से आप भी सबक ले सकते हैं और एक साथ कार खरीदकर अच्छा डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं!

Comments

Popular posts from this blog

Science of Namaste 🙏

Children And Animals

World Record of Excellence – England 🌟