विशुद्ध संदेश🤔*

एक दिन मुल्ला नसरुद्दीन जोश-जोश में अपने गधे को घर की छत पर ले गए... जब नीचे उतारने लगे तो गधा नीचे उतर ही नहीं रहा था।  😂😂

बहुत कोशिश के बाद भी  जब नाकाम हुए, तो ख़ुद ही नीचे उतर गए और गधे के नीचे उतरने का इंतज़ार करने लगे। 😂😂

कुछ देर गुज़र जाने के बाद मुल्ला नसरुद्दीन ने महसूस किया कि गधा छत को लातों से तोड़ने को कोशिश कर रहा है..😂😂

मुल्ला नसरुद्दीन बहुत चिंतित हुए कि छत तो नाज़ुक है, इतनी मज़बूत नहीं कि गधे की लातों को सहन कर सके... 😂😂

दोबारा ऊपर भागे और गधे को नीचे लाने का प्रयास किया, लेकिन गधा अपने हठ पर अड़ा हुआ था और छत को तोड़ने में लगा हुआ था।   😂😂

मुल्ला उसे धक्के देकर नीचे लाने का प्रयास करने लगे तो गधे ने मुल्ला को लात मारी और वह नीचे गिर गए।  😂😂

गधा फिर छत को तोड़ने लगा... अंततः छत टूट गयी और गधे समेत धरती पर आ गिरी।  😂😂

मुल्ला देर तक इस विषय पर मनन करते रहे और फिर स्वयं से कहा कि कभी भी गधे को ऊँचे मकाम पर नहीं ले जाना चाहिये.
😂😂

 एक तो वह ख़ुद को हानि पहुंचाता है, दूसरा स्वयं उस स्थान को भी बिगाड़ता है और तीसरा ऊपर ले जाने वाले को भी हानि पहुँचाता है।  😂😂. 

*मेरा विचार है कि हमें एक बार भी गधे को ऊँचे स्थान पर ले जाने की भूल नहीं करनी चाहिए..!  😂😂*

 *बड़ी कठिनाई से हमारी छत सुदृढ़ हो रही है।*

 *आप तो समझ ही गये होंगे!*

*विशुद्ध संदेश🤔*

Comments

Popular posts from this blog

Science of Namaste 🙏

Children And Animals

The Valley of the Planets