आज का सुविचार🙏
कभी समुद्र का मंथन हो,
कभी मन का मंथन हो…
हर बार विष भी निकलता है और अमृत भी
🌺 जीवन की परिस्थितियाँ हमें यही सिखाती हैं -
थोड़ी कड़वाहट सहकर ही मधुरता और शांति मिलती है
“मंथन सिर्फ़ समुद्र का नहीं, मन का भी ज़रूरी है
क्योंकि हर मंथन से निकलते हैं -
कभी विष, कभी अमृत”
✨ जीवन की चुनौतियों को स्वीकार करें,
धैर्य और विश्वास से आगे बढ़ें…
अंततः अमृत यानी ज्ञान, शांति और सफलता
आपके हिस्से में आएगी ✨
🙏 आपका आज का दिन सुखद और मंगलमय हो 🙏
🏵 🌸 🌼 🦚🌞🦚 🌼 🌸 🏵
*_आज का सुविचार_*
*━━━✧❂✧━━━*
*'समय' मुफ्त है लेकिन अमूल्य है !*
*हम इसके मालिक तो नहीं हो सकते,*
*लेकिन इसका सही उपयोग कर सकते हैं !*
*हम इसे अपने पास बचाकर नहीं रख सकते,*
*बल्कि इसका सही उपयोग कर सकते हैं !*
*एक बार अगर हम इसे व्यर्थ गवां दें,*
*तो हम इसे कभी वापस नहीं पा सकते हैं !*
*समय कितना भी कठिन क्यों न हो,*
*वह तब तक आपको हरा नहीं सकता,*
*जब तक आप खुद हार न मान लें !*
*अपने धैर्य व विश्वास को कभी डगमगाने न दें !*
*_🙏🏻 प्रातःकालीन वंदन 🙏🏻_*
🚩 *_जय श्रीराम_*🚩
*१९ सितंबर, २०२५ दिन शुक्रवार*
*आप सबका दिन सुखद एवं गौरवशाली हो !*
*▬▬▬❀▬▬▬🌞▬▬▬❀▬▬▬*
Comments
Post a Comment