दोस्त और दोस्ती*
*दोस्त और दोस्ती*
दोस्त का कोई ɢᴇɴᴅᴇʀ नहीं होता
और दोस्ती का कोई ꜰᴏᴜɴᴅᴇʀ नहीं होता
मन मिल जाने की बात है सारी
कब क्यूँ कहाँ का कोई ᴄᴀʟᴇɴᴅAʀ नहीं होता !!
बिन कहे देख पाता है
परेशानी दिल की
रिश्तों जैसा इसमें कोई
ʙʟᴜɴᴅᴇʀ नहीं होता!
साथ निभाने की कोई
सीमा नहीं होती
छोड़ जाने का कोई
ᴡᴏɴᴅᴇʀ नहीं होता !
साथ देते हैं दोस्त
आखिरी सांस तक
क्योंकि दोस्ती का कोई
ᴛᴇɴᴅᴇʀ नहीं होता !
दोस्त हैं ऑक्सीजन
ज़िन्दगी की
परन्तु इस गैस का कोई
ᴄyʟIɴᴅᴇʀ नहीं होता !
पहचान लें जो आँख का
ऑंसू बारिशों में भी
वो दोस्त है कोई
ᴀʟʟ ʀᴏᴜɴᴅᴇʀ नहीं होता !
खींच लेते हैं दोस्त
हर परेशानी की चादर
इन जैसा कोई
ᴀʟᴇxAɴᴅᴇʀ नहीं होता !
लाइफ लाइन हैं
दोस्त ज़िन्दगी की
और दोस्ती का कोई
ɢᴇɴᴅᴇʀ नहीं होता !!!!
सुप्रभात
सभी, उम्र में जो अपने को मुझसे बड़ा समझते हैं उन दोस्तों को समर्पित
🕉️🙏💓🌹🥭🍇😆
Comments
Post a Comment