चौरासन शिव मंदिर 🛕

*श्रावण सोमवार विशेष - चौरासन शिव मंदिर 🛕*

बिहार में विंध्य की पहाड़ियों पर अवस्थित रोहतासगढ़ के भीतर स्थित है प्राचीन चौरासन मंदिर, जो महादेव को समर्पित है.

चौरासन मंदिर का यह नाम मंदिर तक जाने वाली 84 सीढ़ियों के कारण पड़ा है. इस मंदिर में स्थानीय जनजातीय समाज की अनन्य आस्था है.

यहां स्थित शिवलिंग को ‘रोहितेश्वर महादेव’ भी कहा जाता है. इस मंदिर का निर्माण राजा हरिश्चंद्र के वंशजों ने नागर शैली में करवाया था.

मंदिर परिसर कभी भव्य हुआ करता था, जिसमें नंदी, पार्वती, गणेश की प्रतिमाएं भी थीं.

*मेरी संस्कृति…मेरा देश…मेरा अभिमान 🚩*

Comments

Popular posts from this blog

Science of Namaste 🙏

Children And Animals

The Valley of the Planets