बारिश और मै


कल मैंने बारिश से पूछा कि तुम्हारी उम्र कितनी है? बारिश ने मुझे बहुत ही सुन्दर उत्तर दिया,

अगर तुम बारिश में खुशी से *दौड़* रहे हो, तो मेरी उम्र *10 साल* है

अगर तुम बारिश में *कविता* लिख रहे हो, तो मेरी *उम्र 16 साल* है

अगर तुम बारिश में *अकेला* महसूस कर रहे हो, और किसी का इंतजार है तो मेरी *उम्र 18 साल* है

अगर तुम्हें बारिश में *ट्रेकिंग* करने का मन हो, तो मेरी *उम्र 24 साल* है

अगर तुम्हें बारिश में भीगते हुए ठेले पर सीकी मूंगफली खाने का मन हो, तो मेरी *उम्र 30 साल* है

अगर तुम्हें बारिश में भीगते हुए दोस्तों के साथ *भजिया* खाने का मन हो, तो मेरी *उम्र 45 से 55 साल* है

चलो बारिश में भीगना नहीं है, अगर सर्दी लग गई, तो समझ लेना कि *उम्र 60 साल से ऊपर* है

फिर मैंने बारिश से पूछा,

*"अरे भाई, अपनी उम्र तो बताओ,*
*मुझे बेकार की बातों में मत उलझाओ.!"*

बारिश ने मुस्कुराते हुए कहा और हँसी
*मेरी उम्र उतनी ही लंबी होगी जितना तुम बारिश का आनंद लोगे *!

*आपको बारिश के दिन की हार्दिक शुभकामनाएँ*

Comments

Popular posts from this blog

Science of Namaste 🙏

Children And Animals

Dil To Hai Dil”