कोविड vs महाकुंभ
इस जीवन में दो अद्भुत चीज देखने को मिली: पहला कोविड और दूसरा महाकुंभ एक ने दूरी बढ़ायी और दूसरे ने घटाई। बिलकुल!
1. कोविड ने कहा – "दूरी बना लो, जान बचा लो!" महाकुंभ ने कहा – "भीड़ बढ़ा लो, पुण्य कमा लो!" कोविड बोला – "मास्क लगाओ, घर में रहो!"
2. महाकुंभ बोला – "डुबकी लगाओ, मुक्ति पाओ!"
एक ने साँसों को उलझा दिया, दूजे ने हर हर गंगे का नारा दिया! कोई बोला – चार दिवार रहो ,,,सुरक्षित रहो' तो कोई बोला – 'संगम चलो, भवसागर से पार चलो' ये ज़िंदगी भी अजीब रंग दिखाती है, कभी दूरी ज़रूरी हो जाती है, तो कभी भीड़ ही सबसे बड़ी ताकत बन जाती है...!
Comments
Post a Comment