आज का सुंदर विचार*क्या है औरत~*

🌹💞🌹💞🌹💞🌹 आज का सुंदर विचार
*क्या है औरत~*
<><><><><><>
दुनिया की पहचान है औरत,
दुनिया पर एहसान है औरत।
मत समझो इसको कमजोर,
पुरुष से बलवान है औरत।।

हर घर की शान है औरत,
हर घर की जान है औरत।
इसको तुम कम न समझना,
हर रिश्ते की डोर है औरत।।

मर्यादा की देवी है औरत,
सम्मान की देवी है औरत।
इसका सदा सम्मान करना,
पूजा योग्य है सब औरत।।

सबसे आगे आज है औरत,
शिक्षा में भी आगे है औरत।
इसको कभी कम न समझना,
बताओ,कहां नही आगे औरत।।

जेट विमान उड़ाती है औरत,
स्पेस में अब जाती है औरत।
हर काम में वे आगे ही आगे,
हर वाहन को चलाती है औरत।।

राष्ट्र अध्यक्षा बनी है औरत,
सर्वोच्च पदों पर है औरत।
भेद भाव नहीं अब देश में ,
हर पद से सुशोभित है औरत।।

माँ बहिन बनती है औरत,
सारे रिश्ते निभाती है औरत।
 इससे ज्यादा क्या लिखे हम,
पहला अक्षर "अ" है औरत।।

*महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे प्यारे भाई और बहनों को 💐💐*

Comments

Popular posts from this blog

Dil To Hai Dil”

Happy Birthday Dear Osho

The Valley of the Planets