आज का सुविचार 🌹👏🙏

*💫🌹 आज का सुविचार  🌹💫*
  
 *🌹"जिंदगी"और  सायकल तभी बेहतर चल सकती है जब दोनों में चैन हो"विचार और व्यवहार"हमारे बगीचे के वो फ़ूल हैं जो हमारे पूरे व्यक्तित्व को महका देते हैं क्या खूब कहा है क़िसी ने कि जंग जम कर करो पर इतनी गूंजाइश रखो जब भी मिलो तो फिर से बात कर सको* 
*🌹"ज़िंदगी" में असली सफलता हम तभी हासिल कर सकते हैं जब हम दूसरों को आगे बढ़ने में मदद करना सीख लेते है आज से हम दूसरों को आगे बढ़ने में मदद करेंगे नज़र और नसीब में भी क्या फ़र्क है नज़र उसे ही पसंद करती हैं जो नसीब में नहीं होता इस नए कलयुग की स्थिति ये है भले ही आप तन ढकने के लिए वस्त्र मत खरीदो नंगे घूमते रहो सिर्फ धनवान बन जाओ 0ये कलयुगी दुनिया आपके नंगेपन को भी आज के दौर का फैसन समझ लेगी "शब्दों" में इतनी ताकत होती है कि ये किसी भी "रिश्ते" को बना या बिगाड़ सकते हैं सम्बन्ध* *और जल एक समान होते है न कोई रंग न कोई रूप पर फिर भी जीवन के अस्तित्व के लिए सबसे महत्वपूर्ण!*   

     *💫🌹सुप्रभात 🌹💫*

Comments

Popular posts from this blog

Dil To Hai Dil”

Happy Birthday Dear Osho

The Valley of the Planets