बजरंग बली तो हैं ही कलयुग के देव🙏

*ये हनुमान जी की मूर्ति देखें ध्यान से...*
1500 वर्ष पुरानी बताई ही नहीं जाती बल्कि लिखित इतिहास भी उपलब्ध है...
इसकी सबसे बड़ी ख़ास बात ये है कि ये मानव निर्मित नहीं.... *प्रकृति निर्मित है...* अपने इसी स्वरुप में प्रकट हुईं ऐसी मान्यता है।

*लेकिन फ़िलहाल आपको अभी इसके दर्शन यहीं इसी फोटू में करने पड़ेंगे,* काहे कि ये मूर्ती स्थित है एक मंदिर में, *जो 24000 वर्गफुट इलाके में बना हुआ है और पाकिस्तान के शहर कराची में स्थित है...*

ये मंदिर कई सालों से बंद पड़ा था... 
  इसपर वहाँ के कट्टर पंथी जेहादी तत्वों ने कब्ज़ा कर लिया था... 
   पूजा इत्यादि बंद करवा दी गयी थी... 
मामला बीसियों साल कोर्ट में चला.... 
     कोर्ट ने भी इसे हिन्दू पक्ष को देने का फैसला दिया 2018 में.... 
    लेकिन बिल्ली के गले में घंटी कौन बांधता... 
जहादी तंजीमो से कौन मंदिर वापस लेता तो पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू नहीं हुआ... 
कब्ज़ा बरकरार रहा....

फिर चमत्कार हुआ...
अचानक 10 दिन पहले पाकिस्तानी सेना की कई गाड़ियां वहाँ पहुंची... 
पूरे इलाके को छावनी बना दिया...
मंदिर पर कब्ज़ा जमाये जेहदियों की *संभल खोद* गाड़ियों में डाला.... 
   साफ सफाई करवाई और मंदिर की चाबीयां पुजारी जी के हवाले कर और सुरक्षा गॉर्ड वहाँ बैठा दोबारा पूजा अर्चना चालू करवा दी....

आखिर कैसे पाकिस्तानी फ़ौज का ये हृदय परिवर्तन हुआ???

दरअसल *इस मदिर के पुजारी जी का परिवार भारत "कुम्भ स्नान" करने आया था...*
और यहाँ उन्होंने ये कब्ज़े की बात बताई.... 

बात सही कानों तक पहुंची...
फिर आगे बढ़ी....

और फिर *सऊदी के प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान* का फ़ोन बताते हैं पाकिस्तान के जनरल आसिम मुनीर के पास पहुँचा....

और फिर मुनीर साब अचानक से हनुमान भक्त 😊 हो गये और एक टुकड़ी भेज मंदिर को पुनः खुलवा दिया...

पाकिस्तानी फ़ौज जल्द ही कई अन्य हिन्दू मंदिरो से अवैध कब्ज़े हटवाने की तैयारी कर रही है....

इतना आश्चर्य न करें आपके वोट में बड़ी ताक़त है....

 कराची हो या लंदन इसका असर पहुँचता है... 

बस सही व्यक्ति को मिले...

बाकी बजरंग बली तो हैं ही कलयुग के देव....
दर्शन करिये.... 
और उम्मीद भी कि जल्द सिंधुदेश जाकर आप बजरंगबली के साक्षात् दर्शन कर पाएंगे!

Comments

Popular posts from this blog

Dil To Hai Dil”

Happy Birthday Dear Osho

The Valley of the Planets