राम नाम🙏

हिंदू धर्म में, बेलपत्र पर राम का नाम लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. ऐसा माना जाता है कि माता पार्वती ने ही सबसे पहले शिव को राम नाम लिखा हुआ बेलपत्र चढ़ाया था. 
बेलपत्र पर राम नाम लिखने का महत्व:
बेलपत्र पर राम नाम लिखकर चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. 
चंदन से बेलपत्र पर राम नाम लिखने से शिव जी की कृपा बनी रहती है. 
बेलपत्र पर राम नाम लिखने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है. 
बेलपत्र पर राम नाम लिखने से हरि और हर दोनों का पुण्य प्राप्त होता है. 
बेलपत्र से जुड़ी कुछ और बातें:
बेलपत्र को संस्कृत में बिल्व पत्र कहते हैं. 
बिल्व शब्द का मतलब है बेल वृक्ष और पत्र का मतलब है पत्ता. 
बेलपत्र की तीन पत्तियों को महादेव की तीन आंखें या उनके शस्त्र त्रिशूल का भी प्रतीक माना जाता है. 
सनातन शास्त्रों में निहित है कि चतुर्थी, अष्टमी, नवमी, चतुर्दशी और अमावस्या तिथि पर बेलपत्र नहीं तोड़ना चाहिए.

Comments

Popular posts from this blog

Science of Namaste 🙏

Children And Animals

Dil To Hai Dil”