*मेरे दोस्तों को समर्पित*🙏

दोस्त का कोई ɢᴇɴᴅᴇʀ नही होता
और दोस्ती का कोई ꜰᴏᴜɴᴅᴇʀ नही होता
मन मिल जाने की बात है सारी
कब क्यूँ कहाँ का कोई ᴄᴀʟᴇɴᴅᴇʀ नही होता !!

बिन कहे देख पाता है 
तकलीफ दिल की
रिश्तों जैसा इसमें कोई
ʙʟᴜɴᴅᴇʀ नही होता!

साथ निभाने की कोई
सीमा नही होती
छोड़ जाने का कोई
ᴡᴏɴᴅᴇʀ नही होता !

साथ देते हैं दोस्त 
आखिरी सांस तक
क्योंकि दोस्ती का कोई
ᴛᴇɴᴅᴇʀ नही होता !

दोस्त हैं ऑक्सीजन
ज़िन्दगी की
मगर इस गैस का कोई
ᴄyʟᴇɴᴅᴇʀ नही होता !

पहचान लें जो आँख का
ऑंसू बारिशों में भी
वो दोस्त है कोई
ᴀʟʟ ʀᴏᴜɴᴅᴇʀ नही होता !

खींच लेते हैं दोस्त
हर ग़म की चादर
इन जैसा कोई
ᴀʟʟᴇxᴇɴᴅᴇʀ नही होता !

लाइफ लाइन हैं
दोस्त ज़िन्दगी की
और दोस्ती का कोई
ɢᴇɴᴅᴇʀ नही होता !!!!

*मेरे  दोस्त को समर्पित*

Comments

Popular posts from this blog

Dil To Hai Dil”

❤Love your Heart❤

Happy Birthday Dear Osho