भगवान् की नज़र से कोई नहीं बच सकता*

**भगवान् की नज़र से कोई नहीं बच सकता*

*इसलिए हर काम सोच विचार कर करना चाहिए**इंसान कितना भी पूजा पाठ करें भगवान को माने*

*लेकिन अगर कर्मो में खोट है तो भगवान् खुश नहीं होते**मंदिर में घर में लोग भगवान की मूर्ति रखते हैं*

*मन के मंदिर में भी भगवान की मूर्ति रखना चाहिए*

*मंदिर और घर में भगवान् की मूर्ति है लेकिन मन में नहीं है तो कैसी पूजा*

*भगवान् की पूजा नेक कर्मो से होनी चाहिए**भगवान् के यहां हर अच्छे और बुरे कर्मों का हिसाब किताब होता है*

*इसलिए जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके कोशिश यही हो कि नेक कर्म हों*

*भगवान् हमारे कर्म नीयत देखते हैं**भगवान् से कुछ भी नहीं छिपता*

*लोग सोचते हैं कि हमें कोई नहीं देख रहा*

*जो मनमर्जी होगी करेंगे*

*ज़र्रे ज़र्रे में भगवान् की झांकी है*

*कण कण में भगवान की नजर है**भगवान् के घर देर है अंधेर नहीं*

*इसलिए हर पल को भगवान से जोड़कर रखना चाहिए और सबका हित सोचना करना चाहिए*

*हमारे हर कर्म पर भगवान की नज़र है*

*फिर भी बंदे बेखबर हैं*🙏

*भूमि और भाग्य का एक ही स्वभाव है,*  
*जो भी बोया है वो निकलना तय है*
*सही दिशा और सही समय का ज्ञान न हो तो,*
*उगता हुआ सूरज भी डूबता हुआ दिखता है...*  

  *_₲ood ℳo®️nïng...☕🌹:)_*

Comments

Popular posts from this blog

Dil To Hai Dil”

❤Love your Heart❤

Happy Birthday Dear Osho