..ये है सरिता कश्यप....

....ये है सरिता कश्यप....👇👇
पिछले 20 साल से अकेली महिला ( सिंगल मदर ) है ,
एक बेटी है जो कालेज में पढ़ती है
ये घर खर्चे के लिए पीरागढी मे सीएनजी पंप के पास
अपने स्कूटी पर राजमा चावल का स्टाल लगाती हैं , रेट....
छोटा प्लेट 40 रुपये
फुल प्लेट 60 रुपये
पर.....
अगर आपके पास पैसे नहीं भी है तो भी आपको ये भूखा
नहीं जाने देंगी , "खाना खा लो , पैसे जब हो तब दे जाना ,
या मत देना " ये कहकर आपको खिला देंगी , चाहे आप
किसी भी जाती धर्म या सम्प्रदाय से जुड़े हुए हों....
.
ये अपने पास के गरीब बच्चों को मुफ्त मे खिलाती है ,
और उनके स्कुल के कापी , किताब , ड्रेस , जुते यानी
कुछ भी कम हो तो खरीद कर देती हैं , और हां....
खाली समय मे बच्चों को पढ़ाती भी हैं....
.
क्या इस महिला को किसी भी न्यूज़ चैनल ने
हाईलाइट किया....
नही....
क्योकि इस महिला की खबर में कोई ग्लैमर नही है
हां अगर ये महिला कोई हेरोइन होती तब इसको
अब तक हर कोई जान गया होता....
.
इस महिला को इस नेक काम के लिये दिल से
धन्यवाद 🙏🙏💐💐
Source Google

Comments

Popular posts from this blog

Dil To Hai Dil”

Science of Namaste 🙏

Happy Birthday Dear Osho