कुछ घरेलू उपचार
🟣🟣🟣🟣🟣🟣🟣
इमरजेंसी में काम आने वाले कुछ घरेलू उपचार
कुछ आवश्यक घरेलू उपचार अचानक कोई समस्या होने पर बहुत काम आती है पल भर में समस्या का निदान हो जाता है आजमाया हुआ नुक्सा कृपया इसे सेव करके रखना है
♦️दस्त लूज मोशन लग जाना
तुरंत 2 चम्मच निम्बू रस पीला दीजिये बिना पानी मिलाये.. 15 मिनट बाद फिर दोबारा दीजिये रुक जायेगे..
15 साल से बडो के लिए 2 चम्मच
अगर निम्बू नहीं है तब अदरक का रस 2 चम्मच दे दीजिये
10 साल से 15 साल तक 1 बड़ा चम्मच
छोटे बच्चों के लिए आधा चम्मच
♦️उल्टी लग जाना♦️
एक चम्मच पियाज का रस + एक चम्मच निम्बू रस + 1 चम्मच मिश्री मिला कर दे दीजिये
उल्टी रुक जाएगी.
♦️हिचकी आना♦️
तुरंत छोटी इलाची हरे वाली 5 से 6 दाने चबा लीजिये
इसके ऊपर एक चम्मच चीनी खा लीजिये तुरंत आराम आ जायेगा.
♦️बैठे बैठे हाथ पर सुन हो जाना♦️
ब्लड सर्कुलर सही ना होना बॉडी मे
तुरंत दोनों हाथो की हथेली को रगडे + लेफ्ट हैंड की अंगूठे के पास वाली दोनों ऊँगली को ऊपर की तरफ से जोर जोर से रगडे.
पैर का सुन पन ठीक हो जायेगा..
♦️गैस एसिडिटी बन जाना♦️
तुरंत एक चम्मच जीरा चबा कर ऊपर से एक कप गर्म पानी पी लीजिये आराम आ जायेगा।
अगर आपको किसी बीमारी का इलाज करवाना हो तो आप बीमारी के बारे में बताकर या परेशानी के बारे मे बता कर आयुर्वेदिक औषधियां मंगवा सकते हैं।..
किसी भी जानकारी के लिए या ट्रीटमेंट के लिए आप पहले हमें अपनी प्रॉब्लम व्हाट्सप्प कर दीजिये समय मिलते ही आपको जवाब दिया जायेगा...
सभी सुखी और निरोगी रहे
शिवाय आयुर्वेदिक सेंटर
आयुर्वेदिक डॉ रोहित गुप्ता
7906873221
Comments
Post a Comment