श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान*

ये है मध्यप्रदेश के रतलाम से लोकसभा मे भाजपा के टिकिट पर जीतकर संसद मे पंहुची बहन *श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान*

मुझे यहा उनका जिक्र इसलिए करना है कि वे आज की युवा पीढ़ी के समक्ष एक आदर्श है वे उच्च शिक्षित  है वे पोस्ट ग्रेजुएट है,
 *उन्होने 2019 मे इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ लाॅ से एल.एल.एम की डिग्री ली है* 
और
 *वर्तमान मे सेज यूनिवर्सिटी से पी.एच.डी कर रही* है।
आदिवासी कृषक परिवार से आने वाली अनीता जी ने अपनी संस्कृति नही छोडी ।
 जब वे संसद मे शपथ लेने गई तब पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा धारण की  जो कौतुकास्पद है।
संसद मे उपस्थित हर सांसद उन्हे देखता रह गया वे सिर्फ सबके आकर्षण का केन्द्र ही नही थी बल्कि भारत मे महिला सशक्तिकरण का जीता जागता उदाहरण भी थी.

उन्होने बताया
 *अपनी संस्कृति अपनी वेशभूषा पर हमे गर्व करना चाहिए* 
आखिर हम विश्व मे अनोखे है।
🙏इस मातृशक्ति को प्रणाम।🙏
🚩भारत माता की जय।🚩
🙏🙏वंदे मातरम 🙏🙏

Comments

Popular posts from this blog

❤Love your Heart❤

Dil To Hai Dil”

Don't Limit Yourselves!!!!