इनसे मिलिए। ये हैं प्रोफेसर अमित पात्रा।

इनसे मिलिए। 

इनसे मिलिए। ये हैं प्रोफेसर अमित पात्रा। आईआईटी बीएचयू के डायरेक्टर बने हैं। इनके ललाट पर त्रिपुंड की शोभा देखिए। बाबा विश्वनाथ के भक्त बनकर पदभार ग्रहण करने आए हैं। 

ये खुद आईआईटी पास आउट हैं, जर्मनी की भी डिग्री है। 200 से ज्यादा रिसर्च पेपर छाप चुके हैं और 20 से ज्यादा छात्रों को PhD कराया है। इसके विद्यार्थियों की फेहरिस्त बहुत लंबी है, विज्ञान जगत के टॉप पेटेंट इसके पढ़ाए बच्चों के नाम हैं। मल्टी-नेशनल कंपनियों में काम करने और विज्ञान की नई दिशा देने वाले हजारों वैज्ञानिक इनसे प्रेरणा लेते हैं।

इसी आईआईटी में इलेक्ट्रॉनिक्स के एक प्रोफेसर विश्वंभर एन. मिश्र हैं, जो संकटमोचन के महंत भी हैं। धर्म और विज्ञान की गजब जुलगबंदी दिखती है आईआईटी बीएचयू में।
विज्ञान जगत के शिखर पुरुषों में धर्म पर आस्था और परंपरा का सम्मान देखकर मन गदगद हो जाता है।


Comments

Popular posts from this blog

Dil To Hai Dil”

Secret Mantra For Happiness

Happy Birthday Dear Osho