चाय के विभिन्न स्वाद

नींबू वाली चाय पेट घटाए।
अदरक वाली चाय खराश मिटाए।
मसाले वाली चाय इम्युनिटी बढ़ाए।
मलाई वाली चाय हैसियत दिखाए।
सुबह की चाय ताजगी लाए ।
शाम की चाय थकान मिटाए।
दुकान की चाय मजा आ जाए।
पड़ोसी की चाय व्यवहार बढ़ाए।
मित्रों की चाय संगत में रंगत लाए। 
पुलिसिया चाय मुसीबत से बचाए। 
अधिकारियों की चाय फाइलें बढ़ाए। 
नेताओं की चाय बिगड़े काम बनाए। 
विद्वानों की चाय सुंदर विचार सजाए। 
कवियों की चाय भावनाओं में बहाए। 
रिश्तेदारों की चाय संबंधों में मिठास लाए।
चाय चाय चाय सबके मन भाय।
एक चाय भूखे की भूख मिटाए
एक चाय आलस्य  भगाए ।
एक चाय भाईचारा बढ़ाए। 
एक चाय सम्मान दिलाए। 
एक चाय हर काम बन जाए। 
एक चाय हर गम दूर हो जाए।
एक चाय रिश्तो में मिठास लाए। 
एक चाय खुशियाँ कई दिलाए। 
चाय पिए और चाय पिलाए। 
जीवन को आनंदमय बनाए।
जीवन को आनंदमय बनाए।
🙏

Comments

Popular posts from this blog

Dil To Hai Dil”

Science of Namaste 🙏

Happy Birthday Dear Osho