विचार करना




 मँज़िले बड़ी ज़िद्दी होती हैँ , हासिल कहाँ नसीब से होती हैं !*

*मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं , जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैँ !*


 
*भरोसा ” ईश्वर ” पर है, तो जो लिखा है तकदीर में, वो ही पाओगे !*

*मगर , भरोसा अगर ” खुद ” पर है ,तो ईश्वर वही लिखेगा , जो आप चाहोगे !!!*



: ~"सत्य की राह बहुत ही कठिन है और जब हम सत्य की राह पर चले तो हमे बहुत ही एकाग्र और नम्र होना चाहिए क्यूकी सत्य के माध्यम से ही ईश्वर का बोध होता है.!"
~रामकृष्ण_परमहंस 

: *रिश्तों की बगिया में एक रिश्ता नीम के पेड़ जैसा भी होना चाहिए..!*
*जो सीख भले ही कड़वी देता हो पर तकलीफ में मरहम भी बनता है..!!*

मित्रता में सभी विचार, सभी इच्छाएं, सभी उम्मीदें जो जन्मतीं हैं उन्हें आपस में साझा किया जाना चाहिए, क्योंकि वे अगर व्यक्त न की जाएं तो हम बड़ी खुशी से वंचित रह जाते हैं।"
~ ख़लील जिब्रान
🍁 *सुप्रभात*🍁

Comments

Popular posts from this blog

Dil To Hai Dil”

❤Love your Heart❤

Happy Birthday Dear Osho